वृद्धा को बाइक ने मारी टक्कर, उपचार दौरान हुई मौत
अनूपपुर
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में वृद्धा की उपचार दौरान मौत की घटना घटित हुई वृद्धा एक दिन पूर्व शाम राष्ट्रीय राजमार्ग को पैदल पार कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चढ़ा दिए जाने पर गंभीर चोट आई रही जिनकी उपचार दौरान मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में मैरटोला(पसला) में शुक्रवार की शाम मवेशियों को चराते हुए पैदल मुख्य मार्ग को पार कर रही 60 वर्षीय अमरितिया बाई कोल पति स्व,लल्ली कोल नि,कोलमी पर अनूपपुर से कोतमा की ओर जा रहा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65एम,ई,4157 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तेजी से टक्कर मार दी जिससे वृद्धा के शरीर में गंभीर चोट उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भर्ती किए जाने पर उपचार दौरान मौत हो गई घटना की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिसचौकी को दिए जाने पर पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर डियूटी डॉक्टर से शव का पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।