घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत
शहडोल
काम से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर की। घटना खैरहा थाना क्षेत्र के चौराडीह में हुई है।
बताया गया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 22 वर्षीय युवक अखिल द्विवेदी पिता कृष्णकांत द्विवेदी केशवाही अपने काम से गया हुआ था। सोमवार की रात करीब 8:00 बजे युवक वहां से सिंहपुर अपने घर के लिए मोटरसाइकिल में सवार होकर निकल पड़ा, लेकिन वह पूरी रात घर नहीं आया। उसकी लाश मंगलवार को खैरहा थाना क्षेत्र के चौरा डीह गांव के पास मिली है। युवक के शव के पास युवक की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की। मोटरसाइकिल और युवक की लाश देखकर पुलिस ऐसा अनुमान लगा रही है कि युवक को बीती रात किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है।
थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने मंगलवार की सुबह बताया कि गांव के बीच रास्ते में मोटरसाइकिल और लाश देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी थी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान कर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। पता लगा कि युवक सोमवार को घर से निकला था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। फोन बंद आने से परिजन परेशान भी थे। हालांकि पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना के बाद से युवक के घर और गांव में मातम पसर गया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।