समाचार 01 फ़ोटो 01
पुलिस ने चलानी कार्रवाई कर ट्रैक्टर छोड़ा, खनिज विभाग ने उसी ट्रैक्टर की सुपुर्दगी के लिए लिखा पत्र
*नदी के बीच से पुलिस ने किया था जप्त, का अवैध खेल में कही सांठगांठ तो नही*
अनूपपुर
कोतमा थाना परिसर में उस समय गहमागहमी का माहौल बन आया, जब कोतमा पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई कर छोड़े गए टै्रक्टर वाहन पर अवैध रेत उत्तखनन और परिवहन करने का आरोप लगाते हुए खनिज विभाग ने तत्काल सौंपने की मांग पत्र थाना प्रभारी को थमा डाली। पत्र में खनिज विभाग ने छोड़े गए ट्रैक्टर वाहन को पुन: अभिरक्षा में लेकर विभाग को सौंपे जाने की अपील की। जिसके बाद पुलिस और खनिज विभाग अपनी अपनी बातों को लेकर आमने सामने आ गए। जिसके बाद पुलिस ने पत्र के अनुसार पुन: वाहन को अभिरक्षा में लेकर खनिज विभाग को सौंपने की बात कही है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से यह बात स्पष्ट हो गई है कि यहां रेत माफियाओं और पुलिस के बीच सांठगांठ रही, क्योंकि जब पुलिस ने बीच नदी पर ट्रैक्टर को पकड़ा तो भले ही वह खाली रहा हो, लेकिन वहां उसकी मौजूदगी यह बताने के लिए काफी है कि वह रेत उठाने गया था। यहां वाहन लापरवाही पूर्वक चलाने के प्रकरण कैसे बनाए जा सकते हैं।
*पुलिस और खनिज विभाग आमने सामने*
बताया जाता है कि ग्राम गुल्लीडाड स्थित केवई नदी से पुलिस को सूचना मिली कि रेत का अवैध उत्खनन ट्रैक्टर वाहन के माध्यम से किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने तत्काल ही एक टीम मौके में रवाना कर बीच नदी से ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 18 ए ए 3170 को अपने अभिरक्षा में लेते हुए थाने ले आई । यहां भी तीन से चार घंटे तक पुलिस वाहन को थाना परिसर में खड़ा करते हुए बाद में चालानी कार्रवाई कर वाहन को छोड़ दिया। वहीं खनिज विभाग ने थाने पहुंच पकड़े गए ट्रैक्टर वाहन की सुपुर्दगी के लिए पुलिस को पत्र सौंपा है। यहां खनिज विभाग ने आरोप लगाया कि वह वाहन रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल था। थाना प्रभारी सुंर्देश सिंह मरावी ने बताया कि रेत उत्खनन की सूचना पर जब पुलिस मौके में पहुंची तो नदी के बीचों बीच ट्रैक्टर वाहन चालक खतरनाक ढंग से वाहन को चलते हुए पाया गया। पुलिस ने वाहन को अपने अभिक्षा में लेते हुए वाहन चालक भीमसेन सिंह को थाने ले आई। हालांकि थाना प्रभारी का कहना था कि ट्रैक्टर वाहन में रेत लोड होना नहीं पाया गया, इसलिए खतरनाक तरीके से वाहन चलाने को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3500 रुपए की चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन को छोड़ दिया गया है।
*रेत का अवैध खेल जारी*
रेत चोरी का अवैध कारोबार-कोयलांचल के कोतमा, बिजुरी, रामनगर , भालूमाड़ा थाना अंतर्गत छोटे नदी नालों से लेकर केवई नदी तक चल रहा है। जहां रेत माफियाओं का आतंक मचा हुआ है। यहां पर पूरी रात रेत माफिया पुलिस के संरक्षण में रेत चोरी का कारोबार करते देखे जा सकते हैं। अगर पुलिस को जानकारी भी दी जाए तो मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती। इसी का नतीजा है कि रेत माफिया बेखौफ होकर रेत चोरी करने में लगे हुए हैं। रेत माफियाओं ने छत्तीसगढ़ रेत खदान की टीपी के माध्यम से अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र में भी कारोबार स्थापित कर लिया है, जहां एक टीपी के माध्यम से पूरी रात रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जाता है। रेत माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने के कारण शाम होते ही नदी नालों से रेत का उत्खनन एवं परिवहन सुबह तक जारी रहती है।
*इनका कहना है।*
हमने थाना प्रभारी को छोड़े गए ट्रैक्टर वाहन को पुन: अभिरक्षा में लेकर विभाग को सुपुर्द करने पत्र लिखा है, वाहन से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था।
*इशा वर्मा, निरीक्षक खनिज विभाग कोतमा*
गुल्लीडांड स्थित केवई नदी से रेत उत्खनन की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई, वाहन में रेत लोड होना नहीं पाया गया, जहां खतरनाक तरीके से वाहन को चलाने के तहत प्रकरण दर्ज किए गए और चालानी कार्रवाई कर छोड़ा गया है। खनिज विभाग ने पत्र सौंपा है, वाहन को पुन: पकडक़र खनिज विभाग को सौंपा जाएगा।
*सुंर्देश सिंह मरावी, थाना प्रभारी कोतमा*
समाचार 02 फ़ोटो 02
ईश्वर की भक्ति का आनंद जीवन को सफल और धन्य बनाता है, भक्ति का आनंद रस - प्रेमभूषण महाराज
*भगवान श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव में जमकर नाचे झूमे लोग*
अनूपपुर
ईश्वर की भक्ति का आनंद जीवन को सफल और धन्य बनाता है। भक्ति आनंद रस है, इससे जीवन धन्य होता है।भगवान कहते हैं कि तुम मेरे सहारे रहो। कर्म करते रहो और जगदीश के प्रति शरणागति बनाए रखो। श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा जिला मुख्यालय में आयोजित श्रीराम कथा के नवम दिवस भगवान श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव अवसर पर परमपूज्य प्रेमभूषण महाराज ने व्यासपीठ से हजारों श्रद्धालुओं को पूर्णाहुति सत्र मे ज्ञान, भक्ति, शरणागति , कर्मकांड घाट की चर्चा करते हुए उपरोक्त कथा कहते हुए कहा कि कर्मकांड कभी विश्राम नहीं लेता। ज्ञान होने पर मोक्ष और भक्ति होने पर रस मिलता है लेकिन कर्मकांड कभी पूर्ण नहीं होता। ऋषि मुनियों संतों ने कर्म का लोप नहीं होने दिया।चातुर्मास्य में भी विश्राम नहीं करते। सतसंग होता रहता है। गृहस्थ आश्रम में कभी विश्राम नहीं लेता। सदा कार्य करता रहता है। एक सद् ग्रहस्थ इसी शरीर और इसी जीवन के लाभ के लिये कार्य में जुटा रहता है। परलोक की वह कोई चिंता, कोई कर्म नहीं करता। परलोक और इहलोक मे सुख चाहिए तो उत्तराकाण्ड में भगवान कहते हैं कि हमारी वाणी सुनो, पकडो और करो अर्थात मेरी भक्ति करो। जिसे प्राप्त करने की क्षमता ना हो तो उसे प्राप्त करने की चेष्टा नहीं करना चाहिए।
भगवान के गुणो श्रवण, विष्णु कीर्तन, ध्यान , अर्चना, सेवा , नाना विधि चौपाई, छंद, भजन, कीर्तन ,जप करना। हम केवल भगवान के दास हैं ,शरणागति बनाए रखें। जो एक कोई भक्ति करता है, उसका कल्याण होता है। एक भक्ति करना चाहिए । दस जगह और दस तरह की पद्धति अपनाने की जरुरत नहीं है। दो तरह के व्यक्तियों को सावधान रहना चाहिए। एक जो बहुत सुन्दर है और दूसरा जिसे सब कुछ जिसे प्राप्त है। दोनो को भगवत अर्पित करके चलना चाहिए । तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा का भाव बनाए रखें। रहना संसार में लेकिन मन संसार में खपाने ,लगाने योग्य नहीं है। मन को भगवान, भगवत् कृपा, तीर्थ , भजन वंदन में लगाया जाना चाहिए।
श्रीराम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा 9 दिवसीय श्री राम कथा की पूर्णता भगवान श्री राम राज्याभिषेक महोत्सव और महा आरती के साथ संपन्न हुआ। इसी दिन प्रात: हवन और देर शायं भण्डारा का आयोजन किया गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पीआरटी महाविद्यालय व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
*रक्तदान कितनों की जिंदगी को बचाता, मानव रक्त का उत्पादन किसी भी मशीन में संभव नहीं*
अनूपपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई द्वारा पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर और एचडीएफसी बैंक अनूपपुर संयुक्त रूप से महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सिविल सर्जन डॉ. सत्यभारती अवधिया जी और एकाउंटेंट श्री महेश दीक्षित जी महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सत्यभारती अवधिया ने किया , उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कितनों की जिंदगी को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जीता है । कभी भी डिलीवरी, थैलिसीमिया, दुर्घटना या बीमारी का शिकार कोई भी हो सकता है। मानव रक्त का उत्पादन किसी भी मशीन में संभव नहीं है, इसलिए जरूरत पड़ने पर खून की आपूर्ति मानव के रक्त से ही संभव है। ऐसे में जरूरी है कि हम लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि आपात स्थिति में वह जिदगी और मौत से जूझ रहे जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ सके।
महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर पर रक्तदान करने से कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और उसकी ओर से दिया गया रक्त भी मात्र 24 घंटे में ही पूरा हो जाता है। एक स्वस्थ व्यक्ति 60 साल की उम्र तक निसंकोच रक्तदान कर सकता है और लंबे समय तक रक्तदान करने वाला व्यक्ति अन्य के मुकाबले ज्यादा स्वस्थ रहता है। शिविर में जिला चिकित्सालय अनूपपुर की टीम द्वारा के 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया।
अंत में मुख्य अतिथि डॉ. सत्यभारती अवधिया जी के द्वारा रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में छात्राएं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम योगदान दिया। रक्तदान शिविर के कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिला अस्पताल अनूपपुर लैब टेकनीशियन भाईलाल पटेल एवं अस्पताल के स्टॉफ की अहम भूमिका रही ।
समाचार 04 फ़ोटो 04
भाजपा नेता की पहल से नगर परिषद जैतहरी के पार्षद पद पर हेमलता निर्विरोध निर्वाचितक
अनूपपुर
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय जैतहरी के पार्षद पद के लिए चुनाव घोषित किया था।घोषित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई थी।इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाना सुनिश्चित किया गया था।साथ ही कहा गया था की यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 9 दिसंबर को कराया जाएगा एवं मतगणना 12 दिसंबर को की जाएगी।
लेकिन जैतहरी नगर परिषद जैतहरी में एक अनोखे घटनाक्रम में नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद पद पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमलता मोटवानी निर्विरोध निर्वाचित हो गई। ज्ञातव्य हो कि जैतहरी नगर परिषद में वार्ड क्रमांक 6 के तत्कालीन पार्षद नारायण मोटवानी की मृत्यु के बाद रिक्त स्थान पर उपचुनाव घोषित हुआ था।जिसमें पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था।
नामांकन दाखिल करने वालों में हेमलता मोटवानी भाजपा,महेंद्र कुमार सोनी,महेश कुमार प्रजापति,संतोष सिंह,संतु भैया भाजपा एवं अंकुश अग्रवाल ने निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किया था।कांग्रेस को प्रत्याशी न मिलने के कारण उनके किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शहडोल एवं अनूपपुर जिलाध्यक्ष एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता की सूझबूझ एवं पहल पर चार अभ्यर्थियों ने सदभावना पूर्वक अपना नामांकन वापस ले लिया।जिससे हेमलता मोटवानी भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचन के लिए अकेले रह गई।
ज्ञात हो कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में सिद्धार्थ सिंह राजा भैया,नरेश कुमार नापित,प्रेमानंद द्विवेदी,महेंद्र कुमार सोनी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यालय प्रभारी चंद्रिका द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। जैतहरी के इतिहास में नगरीय निकाय चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होने पर नगर में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण है।नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी हेमलता मोटवानी के निर्विरोध निर्वाचित होने का स्वागत किया एवं आतिशबाजी एवं मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार किया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
नाबालिग छात्रों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई
अनूपपुर
जिले में नाबालिग छात्रों द्वारा तेज गति और लापरवाही से दोपहिया वाहन चलाने की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। गुरुवार सुबह थाना कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोविंद पनिका, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, आरक्षक गोपाल यादव, राजेश बड़ोले और गिरीश चौहान की टीम ने भारत ज्योति स्कूल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान छह नाबालिग छात्रों को बिना वैध लाइसेंस और नियमों के उल्लंघन करते हुए दोपहिया वाहन चलाते पाया गया। इनके वाहन विवरण निम्नलिखित हैं। होंडा लीवो एमपी 65 एमबी 9289, टीवीएस ज्यूपिटर एमपी 65 एस 3014, होंडा मोटरसाइकिल एमपी 65 एमडी 8664, हीरो सुपर स्प्लेंडर एमपी 65 एमई 6615, मोटरसाइकिल एमपी 65 एमडी 0639, बिना नंबर की एक्टिवा मोपेड इन वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जप्त कर चालान की कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। ऐसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी अभिभावकों से कानून का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग और कार्रवाई जारी रहेगी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
सड़क की मांग पर विधायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन पूर्ण होने का मिला आश्वासन
अनूपपुर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन पर संभागीय प्रबंधन मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल ने विधायक को पत्र देकर पूरी तरह से आश्वासन दिया है कि 30 जून 2025 तक पटना,करपा,सरई,अहिरगवां, केलमनिया मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।जिसका पत्र धरना प्रदर्शन स्थल पर विधायक को सौपा गया।
ज्ञातव्य हो कि उक्त मार्ग दो जिला मुख्यालयों अनूपपुर व शहडोल को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक ने अपने पत्र में पुष्पराजगढ़ विधायक को लेख किया है कि लांघाटोला,पटना,करपा,सरई, अहिरगवां केलमनिया मार्ग का निर्माण कार्य अनुबंधकर्ता मेसर्स टीबीसीएल पटना सरई हाईवेज प्रायवेट लिमिटेड,बुढार के द्वारा प्रगतिरत है।मार्ग के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु कंसेसनायर द्वारा दिनांक 30 जून 2025 तक की समयावृद्धि चाही गई है।कार्य को समयसीमा में पूर्ण न करने के कारण कंसेसनायर के देयक से पेनाल्टी के रूप में राशि रोकी गई है।मार्ग के कंसेसनायर के संदर्भित पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि वित्तीय कारणों से उनके द्वारा कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं किया जा सका है।
बैंक द्वारा अनुबंधानुसार वित्तीय सहयोग 2-3 दिवस के अंदर प्रदाय किया जावेगा,अतः कंसेसनायर द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना अनुसार दिनांक 01 दिसम्बर 2024 से कार्य पुनः प्रारम्भ कर दिनांक 30 जुन 2025 तक कार्य पूर्ण कराया जावेगा। उक्त पत्र के आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेस ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित किया और निर्धारित समय सीमा पर पूर्ण न होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी।
समाचार 07 फ़ोटो 07
बंदर के कूदने से गिरा बिजली पोल, बाल-बाल बची लोगों की जान, टला हादसा
शहडोल
जिले की कोयलांचल नगरी धनपुरी में बड़ा हादसा होते-होते उस समय बच गया, जब एक जर्जर विद्युत पोल में बंदर के कूदने के बाद खंभा तार समेत बीच सड़क में गिर गया। गनीमत रही कि चंद सेकेंड पहले वहां से राहगीर गुजर चुके थे, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नंबर-22 बड़ी मस्जिद रोड में एक बिजली का खंभा करीब शाम साढ़े पांच बजे उस समय अचानक टूटकर बीच सड़क में गिर गया। जब उसके ऊपर एक बंदर कूदा। बंदर के कूदते खंभा नीचे से टूटकर करंट दौड़ते तार समेत बीच सड़क में गिर गया। रहवासियों ने बताया कि उक्त सीमेंट का खंभा नीचे से काफी जर्जर हो चुका था, जिसकी जानकारी कई बार स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांग्रेस नेता मोहम्मद साबिर द्वारा विद्युत मंडल कार्यालय धनपुरी में दी गई।
लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके परिणाम स्वरूप शाम को एक बड़ा बंदर जैसे ही पोल में कूदा और आगे छलांग लगाई। तभी उक्त जर्जर बिजली का खंभा बीच सड़क में करंट दौड़ते तार समेत गिर गया। जमीन पर गिरे भारी भरकम सीमेंट के खंभे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए। घटना के बाद तत्काल ही इसकी जानकारी विद्युत मंडल कार्यालय में दी गई। कुछ ही देर बाद विद्युतकर्मी मौके पर पहुंच गए। खंभा गिरने और तार टूट जाने के कारण उक्त क्षेत्र में अंधकार छा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस समय खंभा टूटकर जमीन में गिरा उससे चंद सेकेंड पहले वहां से तीन लोग गुजरे थे। अगर कुछ सेकेंड पहले ऐसा होता तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पोल की जर्जर स्थिति की जानकारी होने के बाद भी शायद विद्युत विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा था। लोगों ने नगर में ऐसे जर्जर सभी विद्युत पोल को समय रहते बदलने की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
समाचार 08 फ़ोटो 08
गुटखा खाने के लिए 20 रुपये कम दिए तो युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक अपनी मां से एक छोटी-सी बात को लेकर नाराज था। रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में गया और फिर घर से निकल गया। सुबह घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक खेत में आम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल सिंह कंवर पिता बुद्धसेन (18) निवासी ग्राम छतौनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, राहुल शाम को अपनी मां से राजश्री खरीदने के लिए 40 रुपये मांग रहा था, लेकिन मां ने उसे 20 रुपये दिए। मां ने उसे समझाया कि गुटखा खाने से वह बीमार हो सकता है, इसलिए उसे छोड़ देना चाहिए। यह बात कहकर मां ने उसे 20 रुपये की छोटी राजश्री लेकर काम चलाने के कहा था। इस बात से नाराज होकर युवक ने खाना खाया और अपने कमरे में चला गया। रात में घर के सभी लोगों के सोने के बाद राहुल चुपचाप निकल गया। सुबह, ग्रामीणों ने खेत में लगे आम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
*पुलिस कर रही जांच*
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात सामने आई है। मामूली बात पर नाराज होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
समाचार
रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर 6 लोगों पर मामला दर्ज
शहडोल
जिले की ब्यौहारी थाना पुलिस ने बीती रात रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीन ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती रात नगर में पुलिस ने यह कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, झापर नदी से रेत का अवैध खनन कर तीन ट्रैक्टरों में इसका परिवहन किया जा रहा था। तीनों ट्रैक्टर ब्यौहारी नगर में रेत डंप करने पहुंचे, तभी पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर तीनों ट्रैक्टरों को रेत सहित जब्त कर लिया। इस दौरानकिया तीन चालकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में कुल छह आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण पांडे की टीम ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी पांडे ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगर में अवैध रेत डंप करने तीन ट्रैक्टर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों ट्रैक्टरों को जब्त किया और चालकों को गिरफ्तार किया। वाहन मालिक भी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं। कुछ 6 लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
बता दें कि इस क्षेत्र में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ महीने पहले रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर पटवारी और सहायक उप निरीक्षक की हत्या कर दी थी। जिसके बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी, लेकिन रेत का काला कारोबार अभी भी जारी है। पुलिस ने इस कार्रवाई से यह साबित कर दिया कि अवैध रेत क्षेत्र से निकाली जा रही है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
"हम होंगे कामयाब" जागरूकता अभियान:बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत पिपरिया में जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
उमरिया
जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक "हम होंगे कामयाब" पखवाड़ा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन आंगनवाड़ी केद्राें, स्कूल, कॉलेज, ब्लॉक और जिला स्तर पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में युवा टीम उमरिया द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया में उमरिया पुलिस महिला थाना निरीक्षक अरूणा द्विवेदी के उपस्थिति में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बाल विवाह निषेध अधिनियम और इन कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।
महिला थाना निरीक्षक अरूणा द्विवेदी ने सभी को बाल विवाह मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा भी दिलाई।उन्होंने ने जेंडर आधारित अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़, बलात्कार आदि के संबंध में जानकारी दी गई और उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। महिला पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित सभी को हेल्पलाइन नंबर 100 डायल, 1090, 1098, 181 आदि की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा अभियान से संबंधित जानकारी देकर जेंडर आधारित हिंसा के संबंध में चर्चा कर उन्हे जागरूक किया गया।
वालंटियर हिमांशु तिवारी ने विद्यार्थियों को बताया कि 18 साल के पहले लड़की और 21 साल से पहले लड़के की शादी करना गैरकानूनी है। बाल विवाह अधिनियम 2006 के अनुसार जो बच्चों की उम्र से पहले विवाह के लिए मजबूर करते हैं, वे सजा के पात्र है।