नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, बालिका को सौपा परिजनों को
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत निवासी ग्रामीण द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से अचानक बिना बताये चली गई है जो रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 28/24 धारा 363 भारतीय दण्ड विधान पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।
विगत 09 माह से नाबालिग बालिका का कोई पता न चलने से परिजन दुखी और परेशान होकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से कार्यालय में जाकर मिले जिनके द्वारा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन को नाबालिग बालिका की पतासाजी किये जाने हेतु विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया गया, जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर से महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर, महिला आरक्षक अंकिता सोनी के द्वारा घटना स्थल एवं अनूपपुर, शहडोल, कटनी, जबलपुर, बिलासपुर के रेल्वे स्टेशनों के सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं मोबाईल नम्बरो के काल डिटेल के आधार पर पतासाजी करते हुए 09 महीने से लापता 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को छत्तीसगढ़ राज्य के जिला कबीरधाम के पुलिस थाना पाण्डातराई अंतर्गत ग्राम से दस्तयाब कर परिजनो को सौंपकर दीपावली का उपहार दिया गया है। उम्मीद खो चुके नाबालिग बालिका के परिजन अपने पुत्री को पाकर बेहद खुश है एवं परिजनो द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं कोतवाली पुलिस को हृदय से आभार दिया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को अपने साथ भगाकर हैदराबाद ले जाने वाले दीपंचन्द गोस्वामी पिता पुनीराम गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी ग्राम दुलहरा, अनूपपुर को भी गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ से लाया गया है। जांच पर पाया गया कि नाबालिग बालिका के पास मोबाईल पर आये मिस्ड काल से लड़के ने दोस्ती बनाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ हैदराबाद ले गया था जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।