लाड़ली बहना योजना के नाम पर सास-बहू से हुई ठगी, खाते उड़ाए हजारों रुपये

लाड़ली बहना योजना के नाम पर सास-बहू से हुई ठगी, खाते उड़ाए हजारों रुपये

*बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताकर केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाया*


शहडोल 

जिले से ‘लाड़ली बहना योजना’ का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जहां ठगों ने खुद को बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताया और सास-बहू को KYC कराने दस्तावेज मांगे, जिसके बाद उन्होंने खाते से हजारों रुपये पार कर दिए और फरार हो गए, पीड़ित सास-बहू की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दसअसल, यह मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय मीनू बैगा घर के बाहर पीएम आवास का मकान कंप्लीट होने पर उसका नाम लिखा था, जिससे ठगी के उद्देश्य से आए दो लोग पहले महिला का नाम पुकार के उसे बाहर बुलाया, फिर खुद को बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताते हुए लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के नाम पर सास-बहू से उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज मांगे।

फिर KYC कराने के नाम पर अंगूठा लगवा लिया और खाते से 10 हजार 500 रुपये पार कर दिए, इस दौरान उनके मोबाइल पर पैसा ट्रांजेक्शन का मैसेज आया, जिसे ठगों ने फर्जी मैसेज बताकर तुरंत डिलीट करवा दिया और फरार हो गए, जब सास- बहू को शक हुआ तो वो बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकलवाया, तब उन्हें ठगी का पता चला।

इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि सास-बहू के साथ अज्ञात ठगों ने किसी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हो गए, FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget