आरसी दिलाने के नाम पर हुई थी ठगी, वापस मिली राशि
अनूपपुर
साइबर सेल अनूपपुर एवं पुलिस चौकी देवहरा थाना चचाई के स्टाफ द्वारा आवेदक आदित्य राज सिंह परिहार पिता किशोर सिंह परिहार उम्र 38 साल निवासी ग्राम पटनाकला थाना चचाई का मोटरसाइकल पल्सर का आरसी दिलाने के नाम पर 98,955/- रुपए की राशि आवेदक के खाते से फ्रॉड कर निकाल लिया गया था जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस चौकी देवहरा एवं साइबर सेल अनूपपुर में किया गया था जिसे साइबर सेल अनूपपुर एवं पुलिस चौकी देवहरा थाना चचाई के स्टाफ द्वारा त्वरित व मेहनत एवं लगनपूर्वक कार्यवाही करते हुए उक्त खाते को होल्ड कर दिया गया था एवं न्यायालय अनूपपुर के माध्यम से एचडीएफसी बैंक कमला मार्केट वेन नालंदा बिहार से आवेदक को 98,955/- रुपए की राशि रिफंड करने का आदेश करने पर एचडीएफसी बैंक डीडी के माध्यम से 98,955/- रुपए की राशि आवेदक को वापस दिलाई गई।