प्यार में शादी का झांसा देकर युवती की लूटी इज्जत, पिता ने दी जान से मारने की धमकी
*आरोपी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज*
शहडोल
जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ रजा मोहल्ला निवासी अतीकुर्रहमान नाम के युवक ने दोस्ती और प्यार जैसे बंधन को शर्मसार कर दिया अपने ही पडोस में रहने वाली युवती से दोस्ती की फिर प्यार किया और शादी का झांसा देकर युवती से जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक ने शादी से इन्कार कर अपना पल्ला झाड़ लिया। युवती ने जब इस बात को युवक के पिता सूफी एजाज को बताई तो वह भी युवती को झूठी रिपोर्ट करने पर जान से मार देने की धमकी दे डाली।
हालांकि पीड़िता ने इस घटना की शिकायत धनपुरी थाने में दर्ज कराई है जिसमें फरियादिया पीड़िता ने हमराह अपनी माँ के साथ उपस्थित थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश की कि निवासी रजा मोहल्ला का अतीकुर्रहमान पिता सूफी एजाज के द्वारा दिनांक 11 नवंबर 2024 की रात करीब 12.30 बजे फरियादिया के घर में आकर जबरन 04 बार शारीरिक संबंध (बलात्कार) किया घटना की बात अतीकुर्रहमान के पिता सूफी एजाज को बतायी तो सूफी एजाज द्वारा जान से मारने की धमकी दिया गया। आवेदन पत्र की मजमून से आरोपी अतीकुर्रहमान एवं सूफी एजाज के विरुद्ध अपराध धारा 64, 64(2)(एम), 351(2), 3(5) बीएनएस का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। युवती ने लिखित शिकायत थाना धनपुरी किया, जिसमे यह आरोप लगाया कि अतीकुर्रहमान द्वारा युवती के साथ शादी करना झांसा देकर गलत काम (बलात्कार) किया। युवती धनपुरी जिला शहडोल की निवासी हैं, मोहल्ले का अतीकुर्रहमान से मेरा वर्ष 2023 से प्रेम संबंध हुआ अतीकुर्रहमान शादी का झांसा देकर दिनांक 11 नवंबर 2024 के रात करीबन 12.30 बजे हमारे घर आया और मुझसे शारीरिक संबंध बनाने को कह रहा था तब मै बोली कि शादी के बाद मेरे साथ संबंध बनाना तब अतीकुर्रहमान मेरे घर के अन्दर पकडकर जबरन बलात्कार किया है तथा जबरन चार बलात्कार किया है। युवती ने अतीकुर्रहमान को बोली कि शादी कब करोगे तो वह शादी करने से मना कर दिया तब यह बात अतीकुर्रहमान के पिता सूफी एजाज को बताई तो उन्होने युवती को जान से मारने की धमकी देते हुये बोला कि मेरे बेटे अतीकुर्रहमान के खिलाफ झूठी रिपोर्ट करोगी तो तुम्हे जान से खत्म कर दूँगा तब यह घटना की बात वह अपनी माँ व सहेली एवं अपनी मामी को बतायी। युवती ने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।
समाचार
प्यार में शादी का झांसा देकर युवती की लूटी इज्जत, पिता ने दी जान से मारने की धमकी
*आरोपी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज*
शहडोल
जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ रजा मोहल्ला निवासी अतीकुर्रहमान नाम के युवक ने दोस्ती और प्यार जैसे बंधन को शर्मसार कर दिया अपने ही पडोस में रहने वाली युवती से दोस्ती की फिर प्यार किया और शादी का झांसा देकर युवती से जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक ने शादी से इन्कार कर अपना पल्ला झाड़ लिया। युवती ने जब इस बात को युवक के पिता सूफी एजाज को बताई तो वह भी युवती को झूठी रिपोर्ट करने पर जान से मार देने की धमकी दे डाली।
हालांकि पीड़िता ने इस घटना की शिकायत धनपुरी थाने में दर्ज कराई है जिसमें फरियादिया पीड़िता ने हमराह अपनी माँ के साथ उपस्थित थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश की कि निवासी रजा मोहल्ला का अतीकुर्रहमान पिता सूफी एजाज के द्वारा दिनांक 11 नवंबर 2024 की रात करीब 12.30 बजे फरियादिया के घर में आकर जबरन 04 बार शारीरिक संबंध (बलात्कार) किया घटना की बात अतीकुर्रहमान के पिता सूफी एजाज को बतायी तो सूफी एजाज द्वारा जान से मारने की धमकी दिया गया। आवेदन पत्र की मजमून से आरोपी अतीकुर्रहमान एवं सूफी एजाज के विरुद्ध अपराध धारा 64, 64(2)(एम), 351(2), 3(5) बीएनएस का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। युवती ने लिखित शिकायत थाना धनपुरी किया, जिसमे यह आरोप लगाया कि अतीकुर्रहमान द्वारा युवती के साथ शादी करना झांसा देकर गलत काम (बलात्कार) किया। युवती धनपुरी जिला शहडोल की निवासी हैं, मोहल्ले का अतीकुर्रहमान से मेरा वर्ष 2023 से प्रेम संबंध हुआ अतीकुर्रहमान शादी का झांसा देकर दिनांक 11 नवंबर 2024 के रात करीबन 12.30 बजे हमारे घर आया और मुझसे शारीरिक संबंध बनाने को कह रहा था तब मै बोली कि शादी के बाद मेरे साथ संबंध बनाना तब अतीकुर्रहमान मेरे घर के अन्दर पकडकर जबरन बलात्कार किया है तथा जबरन चार बलात्कार किया है। युवती ने अतीकुर्रहमान को बोली कि शादी कब करोगे तो वह शादी करने से मना कर दिया तब यह बात अतीकुर्रहमान के पिता सूफी एजाज को बताई तो उन्होने युवती को जान से मारने की धमकी देते हुये बोला कि मेरे बेटे अतीकुर्रहमान के खिलाफ झूठी रिपोर्ट करोगी तो तुम्हे जान से खत्म कर दूँगा तब यह घटना की बात वह अपनी माँ व सहेली एवं अपनी मामी को बतायी। युवती ने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।