समाचार 01 फ़ोटो 01
खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, घटना स्थल पर तीन युवक की दर्दनाक मौत
*एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर तीन सवार की मृत्यु हो गई। तीनो एक ही मोहल्ले के थे जिस समय तीनो युवको की अर्थी एक साथ उठी उस दौरान पूरा शहर शोक मय हो गया। पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हैं। जिनका आज गुरूवार को सोन नदी के किनारे अंतिम संस्कार परिजनों द्वार कर दिया गया।
बुधवार की रात्रि अनूपपुर-चचाई मार्ग पर स्थित ग्राम परसवार में देर रात बाइक से तीनों युवक चचाई से वापस घर आ रहे थे। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे तीनो की मृत्यु हो गई। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों युवकों के शव रात्रि में को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। युवकों की पहचान 45 वर्षीय विष्णु यादव उर्फ विष्णु डंगरा, 29 वर्षीय संकेत सौंधियां और 24 वर्षीय प्रीतम कुमार कहार तीनो वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला निवासी। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया हैं।
जानकारी अनुसार तीनों युवक चचाई किसी काम से गए हुए थे। जल्दी में चचाई से वापस आते समय सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हुई है। इसमें प्रीतम कुमार ड्राइवर का काम करता था। संकेत सौंधिया बीज भंडार की दुकान में काम करता था। तीसरे युवक विष्णु यादव की शादी लगभग 8 साल पहले हुई थी। विष्णु यादव के परिवार में उसकी पत्नी और एक 5 साल की बच्ची है। घर चलाने वाला विष्णु यादव ही था। जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि तीनों युवक चचाई की तरफ से आ रहे थे। बाईक की रफ्तार तेज होने की कारण तीनों युवक खड़ी ट्रक से टकरा गए। जिससे तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर लिया गए हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू. अर्थदण्ड की सजा
अनूपपुर
प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्फ भैया यादव, पिन्टू यादव, बेटू यादव एवं अनिल यादव को 07-07 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10-10 हजार रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। न्यायालय ने अर्थदण्ड की राशि पीडित को क्षतिपूर्ति के रूप में दिये जाने का आदेश दिया। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा की गई।
लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 25 मार्च 2022 को कोतवाली अनूपपुर में अस्पताली तहरीर प्राप्त होने पर जांच हेतु अस्पताल में आहत प्रकाश यादव का कथन में बताया कि वह शहडोल-कोतमा हाईवे रोड पर माँ विरासनी पेट्रोल पम्प पर नोजल मैन के पद पर कार्य करता है। 24 मार्च 2022 की रात दो बाईक में सवार चार व्यक्ति पेट्रोल पंप पर आये, जिसमें एक व्यक्ति भैया यादव ग्राम हरदी का था, चारों व्यक्ति उसे बोले कि दोनों मोटर सायकल में पेट्रोल फुल कर दो, तब उसने दोनों मोटर सायकल में करीब 20 लीटर पेट्रोल भरने क बाद पेट्रोल का पैसा मांगने पर चारों व्यक्ति उसे बोले कि जितना पैसा तुम्हारे जेब में हो, निकाल दो, उसके द्वारा पैसा नहीं निकालने पर एक व्यक्ति ने कट्टा निकालकर उसके गले में सामने लगा दिया तथा दूसरा व्यक्ति चाकू से उसके बांए पैर के जांच पर पीछे दो-तीन बार मारने पर उसके द्वारा बचाव करने का प्रयास किया गया लेकिन एक चाकू उसके बाएं जांघ पर लगने से खून बहने लगा। आरोपी उसके जेब में रखे 15000/- रू. लूट लिये और कट्टे से फायर करके भाग गये। फिर उसने पम्प मालिक को फोन से जानकारी दी। अस्पताल की सूचना पर प्रथम दृष्टया धारा 394, 34 का अपराध घटित पाये जाने पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान पूर्ण होने पर अभियोग-पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचारण उपरान्त न्यायालय द्वारा आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पुलिस पर जान लेवा हमला कर, नगदी लूटे, घायल पुकिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
कानून का पालन कराने वालों पर ही हमला होने लग जाए तो आम आदमियों की रक्षा कौन करेगा। बदमाशों में कानून का खौफ खत्म हो गया है, यही वजह है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने बिल्कुल भी नहीं कतरा रहे हैं, शहडोल जिले में एक पुलिसकर्मी पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया है, हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह घटना अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा मौहरी दाई माता मंदिर के पास की है, जहां बुधवार रात अनूपपुर यातयात में पदस्थ आरक्षक सुखसेन कोल पर राजू सरंगिया, संजय, सूरज सहित अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. फिर पुलिसकर्मी का मोबाइल, वायरलेस और नगद लूटकर भाग निकले।
मौके पर पहुंचे लोगों ने आरक्षक को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है, वारदात की सूचना मिलते ही अनूपपुर और शहडोल पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। सूत्र बता रहे हैं कि एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। जिससे पूछताछ जारी हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया आरोप, गैस रिसाव से कोयला खदान में श्रमिक की हुई मौत
*गेट पर परिजनों को प्रबंधन से मिलने के लिए 2 घंटे करना पड़ा इंतजार*
अनूपपुर
कुरजा कोयला खदान बिजुरी में रात में संदिग्ध परिस्थितियों में कोयला खदान के भीतर एक श्रमिक की मुत्यु हो गई। बताया गया कि मृतक कर्मचारी 58 वर्षीय बारेलाल पुत्र बोधन कोयला खदान में ड्रिलर के पद परकार्यरत था। रात में श्रमिक को उपचार के लिए पहले कपिलधारा डिस्पेंसरी इसके बाद मनेद्रगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने कोल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं।
कुरजा कोयला खदान बिजुरी में संदिग्ध परिस्थितियों में कोयला खदान के भीतर एक 58 वर्षीय बारेलाल श्रमिक की मुत्यु हो गई। श्रमिक बारेलाल कोयला खदान में ड्रिलर के पद परकार्यरत था। रात में श्रमिक को उपचार के लिए पहले कपिलधारा डिस्पेंसरी इसके बाद मनेद्रगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मजदूर की मौत पर प्रबंधन का यह कहना है कि मृतक बारेलाल को कार्य के दौरान सर में तेज दर्द होने की शिकायत अपने सहकर्मियों को दी। जिसे खदान से बाहर लाते हुए कपिलधारा चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात मनेद्रगढ़ चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के परिजन कोयला खदान गेट पर प्रबंधन से मिलने के लिए पहुंचे थे उनका कहना है कि बारेलाल को कोई भी तकलीफ नहीं थी जब वह घर से कार्य पर आए थे। प्रबंधन की लापरवाही से ही मुत्यु हुई है परिजनों का कहना है कि खदान में गैस के रिसाव की वजह से उनकी मुत्यु हुई है।
श्रमिक बारेलाल की मुत्यु के पश्चात उप क्षेत्रीय प्रबंधक एवं खान प्रबंधक से मिलने के लिए मृतक के परिजन कुरजा कोयला खदान गेट पर पहुंचे। जहां वह अधिकारियों से मिलने के लिए लगभग 2 घंटे तक मौके पर ही बैठे रहे लेकिन कोई भी अधिकारी उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचा। 2 घंटे के बाद अधिकारी अपने केबिन से निकलकर परिजनों के पास पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि जो भी नियम अनुसार सहायता की जा सकती है उसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि घटना के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 05 फ़ोटो 05
परिणयसूत्र बंधन शक्ति उपासना का पर्व - परम पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज
*श्रीराम कथा में दिया प्रेम, संतुष्टि, समर्पण का संदेश*
अनूपपुर
श्रीराम कथा आयोजन समिति अनूपपुर द्वारा जिला मुख्यालय में आयोजित परमपूज्य प्रेमभूषण महाराज ने श्रीराम कथा में प्रेम , संतुष्टि और ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण का संदेश देते हुए कहा कि रोने वाले पर कोई कृपा नहीं करता। इसलिए जो प्राप्त है, उससे संतुष्ट रहना चाहिए। ईश्वर से जो मिला है उससे प्रसन्न रहो।
भक्त अपने भगवान को पूर्ण समर्पण , पूरे विश्वास से पकड़े रहते हैं। भगवान के आसरे रहते हैं। लेकिन आवश्यक है कि भगवान के निर्दिष्ट आचरण का पालन किया जाए। परमपूज्य जी ने कथा में कहा कि मन, वाणी और कार्य से जो भगवान की सेवा करते हैं , भगवान उनका विशेष ध्यान रखते हैं । भगवान से आभाव का रोना मत रोईये और मांग मत करिये । जो प्राप्त है ,उसे भगवान जी कृपा समझ स्वीकार करें और भगवान जी के लिये आभारी रहें। जितने भगवान के भगत हुए, वो संतुष्ट और प्रसन्न थे। उन्होंने कभी नहीं मांगा। जो हर पल प्रसन्न रहता है, प्रभू उससे बहुत खुश रहते हैं।
ताडकासुर की कथा का व्याख्यान करते हुए प्रेमभूषण जी ने कहा कि तारक नाम का असुर था। तारक मतलब बीमारी । देवताओं को बहुत कष्ट देता था। ब्रम्हा जी से वर मांगा कि शिव के तेज से उत्पन्न पुत्र ही मुझे मार सके। शिव जी तप में लीन हैं। ताडकासुर देवताओं को त्रास देने लगा। देवता ब्रम्हा जी के पास गये। उन्होंने शिव जी को तपस्या से जगाने को कहा।
कामदेव बसंत ऋतु मे अपनी अप्सराओं को लेकर शिव जी के पास पहुंच गये।कामदेव की माया से पूरी सृष्टि उनके वशीभूत हो गयी।भगवान शिव पर कामनाओं का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जहाँ राम ,वहाँ काम का असर नहीं होता। तब कामदेव ने पुष्प के धनुष पर पंचबाण शिव पर छोड़ दिया। तपस्या भंग होते ही शिव की दृष्टि खुलते ही कामदेव जल कर राख हो गये। रति जी शिव की शरण में पहुंची। शिव - आपका पति सबको व्यापेगा। तब से कामदेव का वास रक्त में है। शिव जी ने रति को कहा कि द्वापर युग मे प्रद्युम्न आपको पति रुप में प्राप्त होंगे।
देवतागण भगवान शिव की शरण में पहुंचे । मनुष्य के स्वार्थ में उसका परमार्थ विलीन हो जाता है। भगवान शिव ने पूछा -- आप लोग किस उद्देश्य से आए हैं ।सुख में जाएं या ना जाएं। लेकिन दुख में जरुर उपस्थित रहें। ताडकासुर से त्रास पाकर देवता शिव की शरण में पहुंचे । परमपूज्य जी ने विवाह अद्भुत संस्था है बतलाते हुए कहा कि इसे परिणय सूत्र बंधन कहा जाता है। विवाह, शादी हमारे शब्द नहीं हैं।
परिणय सूत्र बंधन हमारा संस्कार है।यह पवित्र संबंध है। जिससे पूरी सृष्टि चलती है। पवित्र तंतु संबंध,अपनी संस्कृति में यह शक्ति उपासना का पर्व है। संस्कार प्रेम को बांधता है। यह लोगों को जोडता है। ब्रम्हा जी शिव जी से कहते हैं कि आपका मंगल परिणय महोत्सव चाहते हैं । आपने प्रभू जी को आश्वासन दिया है।वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी दिन गुरुवार को विवाह का मुहूर्त निकाला गया।
भगवान विष्णु, ब्रम्हा जी, दिक्पाल, देवता बाराती बने। नंदी पर सवार शिव जी दूल्हा बन कर चले। शिव जी ने गणों को आह्वान कर दिया। दसों दिशाओं में संदेश फैल गया । जितने गण ,उतने गण। नाचते ,गाते गण बाराती चले। मुख सबके लंबे - लंबे हैं। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अपील की कि सार्वजनिक कार्यों में व्यक्तिगत आक्षेपण, कटु वचन नहीं बोलना चाहिए । विवाद , झंझट, मन खराब करने वाला वचन ना बोलें। मौन रहें, छेड़े नहीं । प्रेम में रहें। बच्चों को निडर बनाओ। बेटी को कराटे सिखाओ। मजबूत बनाओ। 30-40 साल के जवान सीधे बैठें और सीधा बैठें। शिवाजी, छत्रपति, वीर दुर्गादास, माता अहिल्याबाई जैसा वीर , शक्तिशाली बनो । वीर भाव रखो।
श्रीराम जी की पूजा ही मत करो। श्री राम जी को बूझने और जूझने की जरुरत है।पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। कायरता , कमजोरी की कोई जगह नहीं है। संस्कार परिणयोत्सव का महत्वपूर्ण तत्व विषय है।
अपनी गृहस्थी दुनिया की श्रेष्ठतम गृहस्थी है। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ निकला है। छग के एक पूर्व मंत्री की सराहना करते हुए महाराज जी ने कहा कि उनकी पत्नी की दृष्टि में समस्या होने पर भी वो पूर्ण भाव से सेवा करते हैं। गृहस्थी में प्रेम , समर्पण, विश्वास बनाए रखना चाहिए । जो नसीब में है , जरुर मिलेगा।
समाचार 06 फ़ोटो 06
तेंदुआ ने किसान पर हमला कर किया घायल, तीन मवेशियों के भी किया शिकार
*ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने किया एलर्ट*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी पश्चिम वन परिक्षेत्र अंतर्गत तिखवा जंगल में तेंदुआ ने एक किसान पर हमला किया है। इसके अलावा तेंदुआ ने तीन मवेशियों का भी शिकार किया है। घटना के बाद वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। तिखवा निवासी लाला यादव खेत से काम करके घर लौट रहा था तभी उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में वो बुरी तरह से घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसान की हालत स्थिर है।
*तीन दिन से घूम रहा है तेंदुआ*
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तिखवा के जंगल में पिछले तीन दिनों से कई तेंदुए घूम रहे हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई है। वन विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। गांव के आसपास तेंदुए के घूमने से ग्रामीणों में दशहत का माहौल है। इसी क्षेत्र से जुड़े हुए गांव में जंगली हाथियों के झुंड से लोग परेशान थे अब तेंदुए का आतंक बन गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जंगली हाथियों का मुमेट पिछले 15 दिनों से आसपास के गांव में है, और कई बोरियां धान भी जंगली हाथियों ने खा ली है, लेकिन वन विभाग कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों में काफी गुस्सा है।
*जवाबदार अधिकारी ट्रेनिंग में*
ब्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश जवाबदार अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जिले से बाहर हैं। इस कारण मैदानी स्तर पर कर्मचारियों द्वारा लापरवाही की भी बात सामने आ रही है। एसडीओ, रेंजर समेत अन्य अधिकारी इन दिनों ट्रेनिंग में बैंगलोर गए हुए हैं।
*सख्ती से गश्त करवा रहे*
एसडीओ रेशम सिंह ने बताया कि बफर जोन से निकलकर तेंदुए इधर आ रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को जंगलों की ओर जाने से रोका जा रहा है। घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है।
समाचार 07 फोटो 07
विरोध के बाद हटाए गए सिविल सर्जन, संयुक्त संचालक क्षेत्रीय संचालक कार्यालय संलग्न
शहडोल
संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन दंत चिकित्सक जी.एस. परिहार को पदीय दायित्वों के निर्वहन में असफल रहने के चलते वरिष्ठ संयुक्त संचालक (विज्ञप्त) संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें डॉ. राजू निदारिया ने आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से वरिष्ठ संयुक्त संचालक क्षेत्रीय संचालक रीवा संभाग रीवा में संलग्न किया गया है। कलेक्टर जिला शहडोल द्वारा शहडोल के पत्र क्रमांक/ कले/स्टोनों/2024/256/ शहडोल द्वारा दिनांक 18 नवम्बर प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को डॉ. जी.एस. परिहार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्तपाल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय शहडोल के विरूद्ध प्रस्ताव प्रेषित किया गया, जिसका संचालनालय स्तर पर सूक्ष्म परीक्षण किया गया, प्रतिवेदन के आधार पर स्पष्ट है कि डॉ. जी.एस. परिहार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला शहडोल अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में असफल रहे, परीक्षणोंपरांत डॉ. जी.एस. परिहार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्तपाल अधीक्षक, जिला शहडोल को अन्य आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से वरिष्ठ संयुक्त संचालक क्षेत्रीय संचालक रीवा संभाग रीवा में संलग्न किया जाता है, साथ ही सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय शहडोल का प्रभार अन्य आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शहडोल को सौंपा जाता है।
कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के पद पर पदस्थ डा जीएस परिहार के कारगुज़ारियों को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार विरोध होता आ रहा है। डा जीएस परिहार के ऊपर एक महिला डाक्टर ने गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया था, जिसके समर्थन में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी सड़क में उतरकर विरोध जताते हुए सिविल सर्जन के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतवानी दी थी, इसी बीच कुछ कलमकार भी सिविल सर्जन के विरोध में मोर्चा खोल दिया था, शायद यही कारण है कि सिविल सर्जन के खिलाफ इतनी संख्या में शिकायतें और विरोध के दौरान तबादला किया गया, सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार को अस्थाई रूप से वरिष्ठ संयुक्त संचनालय क्षेत्रीय संचालक रीवा अटैच किया गया है। विभाग ने सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार को अपने दायित्वों के निर्वहन में असफल रहने पर कार्यवाही की है। सिविल सर्जन का पिछले कुछ समय से लगातार विरोध हो रहा था, विरोधकर्ताओं की विरोध की ध्वनि प्रदेश के मुखिया तक भी पहुंची थी, जिसके बाद उनका तबादला होना माना जा रहा है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
बकरा चोरी कर भाई की ही दुकान में जा पहुंचा बेचने, किया पुलिस के हवाले
शहडोल
जिला मुख्यालय में बकरा चोरी के आरोपी की सारी होशियारी उस समय धरी रह गई, जब बिक्री करने बकरा मालिक के भाई की ही दुकान में जा पहुंचा। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक ग्राउंड के पास रहने वाले बकरा पालक तबारक अली का एक बकरा घर की बाड़ी से अज्ञात ने गत रात चोरी कर लिया।
काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला तो आईटीआई के पास पोल्ट्री फ़ार्म की दूकान चलाने वाले अपने भाई मुकादम अली को जानकारी दी। सुबह के समय मुकादम के पोल्ट्री फ़ार्म में पटेल नगर निवासी प्रेम सिंह पाठक अपने दो अन्य साथियों के साथ बकरा लेकर बेचने पहुंचा।
17 सौ रुपए में सौदा तय हो गया। शंका होने पर पोल्ट्री फार्म वाले ने अपने भाई को बुला लिया कि वही बकरा तो नहीं है। तबारक अली ने उसे पहचान लिया। जिसके बाद बकरा चोर वहां से भागने लगा, लेकिन दोनों भाइयों ने दौडक़र उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
समाचार 09 फ़ोटो 09
तेज रफ्तार वाहन हैंडपंप से टकराकर पलटी, पानी भर रहे वृद्ध को आई गंभीर चोट
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के बुड़वा गांव में एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन सड़क किनारे लगे हैंडपंप से टकरा गया, जिसकी चपेट में आने से पानी भर रहे एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। बोलेरो में पुलिस की वर्दी मिली है। देवलौंद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया कि सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन देवलौंद थाना क्षेत्र के बुड़वा गांव में हायर सेकेंडरी स्कूल बरका तालाब के पास सड़क किनारे लगे हैंडपंप से टकराते हुए पलट गया। उस दौरान हैंड पंप में पानी भर रहे ददन बैस (65) उसकी चपेट में आ गए और गंभीर घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद बोलेरो वाहन नाली में घुसते हुए पलट गया, बताया गया की बोलेरो में कुल तीन लोग सवार थे, जो घटना के तुरंत बाद पीछे का कांच तोड़कर वाहन से निकलकर मौके से फरार हो गए।
घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े जब तक बोलेरो वाहन में सवार लोग मौके से फरार हो गए थे, घायल वृद्ध को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मौके पर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों की जानकारी पर देवलौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन की चेकिंग की तो उसमें पुलिस आरक्षक की वर्दी मिली है। वर्दी में नेम प्लेट लगा हुआ है, जिसके अनुसार मैहर जिले के रामपुर थाने में पदस्थ आरक्षक की यह वर्दी बताई गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन में पुलिस की वर्दी के साथ-साथ शराब की कुछ बोतल भी मिली है।