एक वर्ष से जंगली सूअर के शिकार का फरार आरोपी को वनविभाग ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
वन परिक्षेत्र जैतहरी के खोड़री अंतर्गत सुलखारी गांव में एक साल पहले करंट लगाकर जंगली सूअर के शिकार का एक आरोपी जो निरंतर फरार चल रहा था। मुखबिर के द्वारा जानकारी दिए जाने पर वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जाने पर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
इस संबंध में परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर ज्ञानचंद सिंह नागेश ने बताया कि विगत वर्ष 26 अक्टूबर 2023 को वन परिक्षेत्र जैतहरी के खोडरी बीट अंतर्गत सुलकारी गांव में बिजली से तार बिछा कर करंट लगाकर एक जंगली सूअर का शिकार किया गया था, जिस पर वनविभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, किंतु घटना में संलिप्त एक आरोपी गुड्डू पिता रामजीत कोल 32 वर्ष निवासी मरनीटोला सुलकारी एक वर्ष निरंतर फरार चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर 32 वर्षीय गुड्डू कोल को विगत दिनों गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिस पर न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेजा गया है इस कार्यवाही में कार्यवाहक वनपाल बेसाहन सिंह आर्मो,वनरक्षक बीट उमरिया रमेश सिंह सेंगर,वनरक्षक बीट खोड़री विनय कुमार अहिरवार कार्यवाही में सम्मिलित रहे हैं।