हाथियों की मौत के बाद वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी का स्थानांतरण
उमरिया
जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के बाद प्रशासनिक सर्जरी शुरू हो गई है, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी नितिन गुप्ता का तबादला किया गया है, जबकि डॉ. राजेश तोमर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है, इस संबंध में वन मंत्रालय ने आदेश जारी किया है।
दरअसल, माहुर रोग से बचाव के लिए किसानों ने फसल में कीटनाशक का छिड़काव किया था, उसी फसल को हाथियों के झुंड ने सेवन कर लिया था, इसके बाद हाथियों की हालत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक 11 हाथी ने दम तोड़ दिया था, वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था।