अवैध धान परिवहन तस्करों के विरुद्ध दो वाहनों पर कार्यवाही
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड रीवा शहडोल एच.आर. लारिया के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता दल द्वारा जिले के बरबसपुर अनूपपुर के पास वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 2605 (पिकअप) में केशवाही (शहडोल) से अनूपपुर के लिए 60 बोरी धान का अवैध परिवहन करते पाया गया जिस पर अनूपपुर मंडी में 8312 रुपए का जुर्माना जमा कराया गया। इसी प्रकार मुंडा (जैतहरी) के पास वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2775 (पिकअप) में वेंकटनगर से छत्तीसगढ़ के लिए 68 बोरी धान का अवैध परिवहन करते पाया गया जिस पर जैतहरी मंडी में 8753 रुपए का जुर्माना जमा कराया गया। उक्त दोनों वाहनों के कार्यवाही पर कुल 17065 रुपए की जुर्माने की राशि वसूली गई।