ससुराल पक्ष से पीड़ित महिला की जहर खाने से मौत, वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर
दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला एवं वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है जिस पर अस्पताल पुलिस एवं कोतवाली थाना अनूपपुर की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि शहडोल जिले के बुढार नगर एवं थाना निवासी 30 वर्षीय महिला अंकिता सिंह पति रवि गुप्ता जो कुछ माह पूर्व आपस में प्रेम विवाह कर पति के साथ बुढ़ार में रहती रही जो विगत दिनों पति के साथ कोतमा में एक कार्यक्रम में गई रही जहां आपसी विवाद के कारण जहरीला पदार्थ खाने पर गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया रहा जिससे जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किए जाने पर प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजे जाने के दौरान रास्ते में मौत हो जाने पर जिला अस्पताल अनूपपुर ला कर रखा गया रहा जिसकी शुक्रवार की सुबह मायके पक्ष के लोगों के सामने कार्यपालिक दंडाधिकारी अनूपपुर श्री पटेल के समक्ष पंचनामा करते हुए डॉक्टर टीम से मृतिका का शव का पी,एम,कराया गया इस दौरान मृतिका के मायका पक्ष जो ग्राम मीडियारास थाना चचाई जिला अनूपपुर के परिजनो द्वारा बताया गया कि कुछ माह पूर्व बुढा़र निवासी रवि गुप्ता जो नफीस बस में काम करता है के साथ अंकिता सिंह का संबंध होने पर दोनों आपस में विवाह कर पति-पत्नी के रूप में बुढा़र में रहते रहे इस बीच रवि गुप्ता के परिजनों द्वारा अंकिता के साथ प्रताड़ना करते रहे जिसकी सूचना बुढार थाने में भी की गई रही रवि गुप्ता एवं उसके परिजनों की प्रताड़ना से तंग आकर अंकिता ने जहरीला पदार्थ खाया ।
दूसरी घटना कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत जमुडी निवासी 55 वर्षीय वृद्ध हरिसिंह पिता स्व,ईश्वरदीन सिंह ने जमुडी गांव के सूपरपाथर जंगल में जहां पर उसका खेत भी है आज सुबह लाइलोन की रस्सी से महुआ के पेड़ में फांसी लगा ली इस बीच रस्सी के टूटने से वह नीचे मृत स्थिति में गिर गया परिजनों के देखे जाने पर घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर को दिए जाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर शव वाहन से पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा तथा परिजनों एवं गवाहों के कथन लिए गए समाचार लिखे जाने तक वृद्ध के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं।