मांगो को लेकर कई खदानों के समीप धरने में बैठे रहे लोकल क्षेत्रिय ट्रक मालिक संघ

मांगो को लेकर कई खदानों के समीप धरने में बैठे रहे लोकल क्षेत्रिय ट्रक मालिक संघ

*खबर लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुचे सक्षम अधिकारी*


अनूपपुर

जिले के कई खदानों में धरने पर बैठे लोकल क्षेत्रिय ट्रक मालिक संघ द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से सूचित किया गया था कि जिले मे संचालित कोयला खदानों मे ट्रांसपोर्टर द्वारा कोयला परिवहन पर बिल्टी में भाड़े का उल्लेख नहीं किया जाता साथ ही कोयला परिवहन होने के उपरांत भाड़ा देने मे लेट लतीफ किया जाता है। जिससे मोटर मालिकों को वाहन चालक, परिचालक को वेतन देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इन सभी बातों को लेकर लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ ने अपनी मांगे रखी की कोयला परिवहन के उपरांत बिल्टी जमा करने पर एक सप्ताह के अंदर पेमेंट किया जाएं। धरने पर बैठे संघ के लोगों ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया क़ी हमारे द्वारा कई बार ट्रांसपोर्टर से बैठक की गई और निष्कर्ष निकाला गया कि सब से पहले लोकल गाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही बिल्टी मे भाड़े का उल्लेख भी किया जायेगा। कोयले में लगने वाली गाड़ियों के बिल्टी में भाड़ा का उल्लेख किया जाए साथी लोकल ट्रक मालिकों को प्राथमिकता दी जाए लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार का पालन नहीं किया जा रहा है। व बाहर क्षेत्र की गाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है इन सब को देखते हुए हमारे संघ ने निर्णय लिया कि 13 नंबर से जिले की कई खदानों में कोयला परिवहन बंद किया जाएगा साथ ही शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। जिससे कि हमारा धरना प्रदर्शन निरंतर जारी है जब तक ट्रांसपोर्टर द्वारा सक्षम अधिकारीयों के समक्ष वार्तालाप नहीं होती है तब तक हमारा यह धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। 13 नवंबर बुधवार सुबह 6:00 बजे से हमारे संघ द्वारा जिले की आमाडाड, कोरजा, बहेराबांध राजनगर ओसिएम व छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में संचालित हल्दीबाड़ी खदान में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा खबर लिखें जाने तक ट्रांसपोर्टर,व कालरी प्रबंधक के कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं हुए हैं जब तक ट्रक मालिकों के हित में हमारे द्वारा दिए गए मांगों की पूर्ति नहीं की जाएगी तब तक हमारा धरना प्रदर्शन यूं ही निरंतर जारी रहेगा।

इनका कहना है।

सुबह से जिले के कई खदानों के समीप हमारे संघ के पदाधिकारी व ट्रक मालिक उपस्थित रहे जब तक ट्रक मालिकों के हित की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हमारा यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा आज के धरना प्रदर्शन में कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं हुए। कालरी मे हो रही छती के जिम्मेदार स्वयं सक्षम अधिकारी है।

राजेश रजक, अध्यक्ष लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget