समाचार 01 फ़ोटो 01

छह पीढ़ियों की तपस्या के बाद महाराष्ट्र में कोई सरकार बनाने जा रहा है - प्रेमभूषण महाराज

*देश में अनुशासन के साथ कठोर दण्ड विधान जरुरी, धर्मांतरण के विरुद्ध संदेश*

अनूपपुर

सनातन धर्म संस्कृत में तप का बहुत महत्व है। मनुष्य जब तपता है, तभी वह कुछ विशेष प्राप्त कर पाता है। यह भी आवश्यक नहीं की तप करने वाले व्यक्ति को उसके अपने इसी जन्म में उसका फल प्राप्त हो जाए। भगवान श्री राम के वंशजों में से ही कुछ लोगों ने लगभग तीन पीढियों तक तप किया तो चौथी पीढ़ी में भागीरथ जी, गंगा जी को धरती पर लाने में सफल हो सके। इसका प्रमाण हम आज महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम से भी प्राप्त कर सकते हैं। लगभग छह पीढियों के प्रयासों के बाद इस बार कोई पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है।

उक्त बातें अनूपपुर (मध्य प्रदेश) के अमरकंटक रोड स्थित कथा पंडाल में श्री राम कथा का गायन करते हुए पांचवें दिन प्रेमभूषण महाराज ने व्यासपीठ से कथा वाचन करते हुए  कहीं। सरस् श्रीराम कथा गायन के लिए लोक ख्याति प्राप्त प्रेममूर्ति प्रेमभूषण महाराज ने श्री राम सेवा समिति के पावन संकल्प से आयोजित नौ दिवसीय रामकथा गायन के क्रम में धनुष भंग और श्री सीताराम विवाह प्रसंगों का गायन करते हुए कहा कि  हमारे सनातन सद्ग्रन्थों में धर्म और संस्कृति से जुड़ी सब बातें प्रमाण के साथ मौजूद हैं। सनातन धर्म के व्यक्ति और परिवारों को इस पर विशेष रूप से विचार करने की आवश्यकता है। जिस कुल में कोई भगत तपता है उसी कुल में नए भगत का आगमन भी होता है। भारत भूमि पर सत्य को स्थापित किए रखना है तो सत्ता भी साधु के हाथ में ही होनी चाहिए।

प्रेमभूषण ने कहा कि किसी ने कहा कि धर्मांतरण में मध्य प्रदेश आगे है। अनुशासन के साथ दण्ड विधान कठोर होना जरुरी है। परिवर्तन का कारण लोभ प्रवृत्ति है। भारत के पूर्वोत्तर और दक्षिण में धर्मांतरण बहुत ज्यादा है। वो श्रद्धा दिखलाते हैं, श्रद्धा रखते नहीं है। हम मर्यादा में ही रह जाते हैं। यह अलग बात है कि दुनिया में सनातन धर्म का तेजी से प्रसार हो रहा है।  हम अपने ही घर में कमजोर हो रहे हैं। इसे सही रखने और करने की जरुरत है।

भगवान किसी की सेवा और सत्कर्म का फल उधार नहीं रखते हैं। भगवान में श्रद्धा और विश्वास रखते हुए हमें निरंतर भजन पूजन में लगे रहना चाहिए। हमारे सनातन सदग्रंथ बताते हैं कि फल की चिंता नहीं करते हुए जो निरंतर भजन पूजन और सत्कर्म में लगे रहते हैं, भगवान उन्हें उसका फल अवश्य प्रदान करते हैं। मनुष्य को परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए उसे अपने कर्म को संभाल के रखने की आवश्यकता होती है। फल तो अवश्य मिलेगा, भले उसके परिणाम को मिलने में थोड़ा समय लगे। वृक्ष लगाते ही फल नहीं देने लगता है , समय आने पर फल निकलते हैं।

मनुष्य को स्वयं तय करना होता है कि उसे क्या चाहिए और कितना चाहिए? भगत की बहुत अधिक कामना नहीं होती है। संतोष ग का कहना है कि भगवान से केवल एक ही कामना करनी चाहिए - हर परिस्थिति में हमारा चित्त आप में लगा रहे। एक और महत्वपूर्ण बात हमें याद रखनी चाहिए - माता सीता ने मां भगवती से अपने मन की कोई बात नहीं कही थी फिर भी उन्हें वह प्राप्त हो गया जो वह चाहती थी। हम भी भगवान से कुछ ना मांगने का स्वभाव बनाएं भगवान से हमारी निकटता है तो वह हमारे मन को जान कर हमारे लिए जो उचित है वह स्वयं पूरा कर देंगे।

समाचार 02 फ़ोटो 02

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अनगरल टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार 

राहुल जैन पिता स्वर्गीय राजेंद्र जैन उम्र 28 साल निवासी महावीर मार्ग कोतमा एवं लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी, नितेश जैन के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक प्लेटफार्म में षडयंत्र पूर्वक फर्जी आईडी अनामिका शर्मा के नाम से बनाकर आवेदकों के खिलाफ अनगरल उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करना, जिससे आवेदकगण अपने आप को अपमानित एवं गलत कदम उठाने जैसी हालात होने, लोगों के व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से डरा धमका कर पोस्ट करने की शिकायत प्राप्त होने पर अनामिका शर्मा के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी साइबर सेल से प्राप्त किया गया जिसमें शशांक कुमार सराफ पिता नवल सराफ उम्र 25 साल निवासी गांधी चौक कोतमा के मोबाइल नंबर से उक्त आईडी जेनरेट होना पाए जाने से आरोपी शशांक कुमार सराफ के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में षडयंत्र पूर्वक फर्जी आईडी बनाकर आवेदकों के बारे व्यक्तिगत जीवन व  को धूमिल करने उद्देश्य से अनगरल एवं धमकी देने आपत्तिजनक पोस्ट करने, आदि पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 336(4),352, 351 (4) बी एस एस एवं 66(d) आईटी एक्ट के तहत  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,  विवेचना साइबर सेल के माध्यम से आरोपी को दस्तयाब कर अपराध के संबंध में पूछताछ कर जिस मोबाइल  से फर्जी फेसबुक आईडी अनामिका शर्मा के नाम से बनाया गया था उस मोबाइल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर, जुर्म जमानती होने पर जमानत मुचलके  पर रिहा किया गया।

समाचार 03 फोटो 03

धूमधाम से मनाया गया सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

अनूपपुर

भारतीय  संस्कृति, एवं भारतीय राष्ट्रीय परंपरा को समेटे यह वार्षिकोत्सव अत्यंत आकर्षक एवं मोहक रहा हजारों की संख्या में पधारे अतिथियों ने प्रतियोगी भैया बहन के साथ विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया ,लोक नृत्य,शास्त्रीय नृत्य ,वर्तमान बिगड़ती जीवन शैली, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित प्रेरणादायक सामूहिक नाट्य प्रदर्शन बच्चो द्वारा घोष प्रदर्शन की प्रस्तुति ने सभी आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया ।

विद्यालय के भैया बहिन द्वारा विभिन्न  सांस्कृतिक प्रतियोगिता  ,खेल कूद प्रतियोगिता, बौद्धिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया जिनके साथ विद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत के ऊपर परिणाम लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं का  मुख्य अतिथि विद्यालय समिति व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे  द्वारा प्रशस्ती पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई जिसके बाद भैया बहनों द्वारा सम्मानित अतिथियों का  स्वागत अभिनंदन गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर  किया गया । कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का सम्मान  संस्था के आचार्य ,समिति पदाधिकारियों द्वारा  शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन संस्था के व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ आचार्य श्री संतोष शुक्ला एवं आभार प्रकट संस्था के प्राचार्य श्री सतीश सिंह द्वारा किया गया ।

समाचार 04 

स्थाई वारंट गिरफ्तारी, नाबालिग किशोरी को पुलिस ने किया दस्तयाब

अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा प्र.क्र.708/23 धारा 379 आईपीसी  के स्थायी वारंटी जयपाल सिंह पिता शिवनारायण सिंह 20 साल निवासी अकडा झीकबिजुरी एवं गिरफ्तारी वारंटी फूलसाय पिता जीतराम चौधरी निवासी बुढानपुर  थाना कोतमा लंबे समय से फरार थे, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

फिरतराम पादव निवासी राममंदिर रामनगर का थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुबह वह मनेन्द्रगढ काम से चला गया था, दोपहर जब घर वापस आया तो  पत्नी प्रमिला यादव बताई की लडकी अंजली दोपहर 12.30 बजे से घर में नहीं है,  तब से वह लड़की की पता तताश आस पड़ोस, रिस्तेदारी, मोहल्ले मे किया, लडकी  का कोई पता नहीं चला, शंका जाहिर की नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है l रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 95/23 धारा 363 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । थाना रामनगर द्वारा अपहृता की तलाश उसके घर के आसपास के रहने वाले लोग तथा सायबर सेल के माध्यम से लगातार करते रहने पर अपहृता को हैदराबाद से दस्तयाब न्यायालय  कोतमा से विधिवत कथन पश्चात अपहृता को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।

समाचार 05

जिला बदर का आरोपी भौम उर्फ शंकर यादव को किया गया गिरफ्तार* 

अनूपपुर

जिले के थाना राजेंद्रग्राम का आदतन जिला बदर आरोपी भौम उर्फ शंकर यादव पिता कोसू यादव उम्र 31 साल निवासी किरगी के संबंध में रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर आरोपी भौम उर्फ शंकर राजेंद्रग्राम में घूम रहा है सूचना पर तत्काल टी.आई. राजेंद्रग्राम के नेतृत्व में उक्त आदतन अपराधी जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार किये जाने हेतु टीम भेजी गई जो पुलिस टीम द्वारा जिला बदर आरोपी भौम उर्फ शंकर यादव पिता कोसू यादव निवासी किरगी को फॉरेस्ट कालोनी राजेंद्रग्राम से पकड़ा जाकर जिला बदर आदेश का उल्लंघन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना राजेंद्रग्राम में अपराध क्रमांक 258/24 धारा 223 बी.एन.एस. एवं धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी भोम उर्फ शंकर यादव के विरूद्ध थाना राजेंद्रग्राम में हत्या , हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी,मारपीट झगड़ा, अवैध शस्त्र धारण करना, अश्लील गालियां देना, बलात्कार , जिला बदर का उल्लंघन एवं एससीएसटी एक्ट कुल 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

शराबी शिक्षक मामले में नया मोड़, एसी ने लिया एक्शन,  प्राचार्य पर लगा आरोप, थाने में शिकायत

*आरोप लगाकर पीड़ित होने का कर रहा दिखावा*

शहडोल

विगत दिनों जिले के शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकहो में पदस्थ एक शिक्षक की शराब पीते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। शिक्षा के मंदिर शर्मशार करने वाली तस्वीर के बाद शिक्षा विभाग के आला अधिकारी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। आनंद राय सिन्हा, एसी ट्रायवल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ बुढ़ार को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया है। जिसके बाद जल्द ही आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

आरोपी शिक्षक गोपाल चौधरी अब खुद को अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचाने के लिए रास्ते तलाश रहा है। उन्होंने थाने का रास्ता इख्तियार किया है। जहां पहुंचकर उन्होंने प्रभारी प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए लिखित साथ अमलाई थाने में प्रस्तुत किया है। जिसे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने झुठा और मनगढ़ंत बताया है। बहरहाल, देखना होगा कि, संबंधित शिकायत पर पुलिस क्या जांच करती है और जांच के बाद क्या सच सामने आता है।

*क्या है शिकायत पत्र*

बता दें कि, शिक्षक गोपाल चौधरी पर अपने ही विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में बैठकर शराब पीने का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर आरोपी शिक्षक ने अमलाई थाने में दिए अपने शिकायतपत्र में यह उल्लेख किया है कि, शराब पीते हुए वायरल तस्वीर के पीछे विद्यालय के ही प्राचार्य महेंद्र सिंह की साजिश है। उन्होंने बताया है कि, वायरल तस्वीर एक स्थानीय होटल की है। यह उल्लेख भी किया है कि, वह अनुसूचित वर्ग के हैं, मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं।

*कुर्सी के लालच में अनर्गल आरोप लगा*

थाने में दिए गए शिकायत में शिक्षक गोपाल ने लिखा है कि, वह बकहो विद्यालय में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य महेंद्र सिंह से 15 वर्ष वरिष्ठ हैं। ऐसे में प्रभारी प्राचार्य को उनसे खतरा है। लेकिन किसी भी विद्यालय में प्राचार्य की नियुक्ति नीतिगत मामला है। इसके लिए कर्मचारी की कार्यशैली के साथ-साथ पूर्व में लगे आरोपों और शिकायतों को भी दृष्टिगत रखा जाता है। वहीं बताया गया है कि, जबसे विद्यालय में प्राचार्य का प्रभार महेंद्र को मिला है, शिक्षक गोपाल अपनी भड़ास निकालने का कोई भी अवसर नहीं चूकता।

*इनका कहना है*

वायरल तस्वीर को लेकर हमने गंभीरता से लिया है। मामले बीईओ बुढ़ार को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया है। जिसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

*आनंद राय सिन्हा, एसी, ट्रायवल शहडोल*

शिक्षक गोपाल चौधरी ने मुझ पर अनर्गल आरोप लगाया है। मेरे विरुद्ध मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए थाने में झूठी शिकायत की गई है।

*महेंद्र सिंह, प्रभारी प्राचार्य, बकहो*

समाचार 07 फ़ोटो 07

युवाओं को टोली ने दीवार लेखन कर दिया खुले में शौच न करने का संदेश

उमरिया- विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा रोको टोको अभियान आयोजित कर शौचालय का प्रयोग करने में जोर देते हुए ग्रामीण  क्षेत्रों में ग्रमीण वासियों को घर में बने शौचालय का प्रयोग करने व स्वच्छता में अपनी सहभागिता निभाने के लिए जागरूक किया गया एवं साथ ही साथ दीवारों में शौचालय स्वच्छता जागरूकता नारे लिख जागरूक करने का कार्य कर साथ उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई।

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि अभियान के तहत लोगों को खुले में शौच के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए उन्हें इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर लोगों से चर्चा करते हुए उन्हें कहा गया कि मानव मल से संक्रमण कीटाणु होते हैं जिससे गंभीर बीमारियां फैलती हैं। इसके अलावा घर में शौचालय न होने से बहू बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। स्वास्थ्य वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक घर में शौचालय का होना बेहद जरूरी है।दीवार लेखन के दौरान हिमांशु तिवारी ,खुशी सेन,वर्षा बर्मन, साक्षी रैदास, खुशबू बर्मन, ग्रामीण दुर्गी बाई,शक्ति कोल,सुधीर कोल,संजना कोल,अर्चना  रैदास,रागिनी कोल,अनन्या रैदास,लिली बर्मन व सभी उपस्थित रहे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

खनिहाल में रखे धान में अचानक लगीं आग, 70 क्विंटल धान जलकर खाक

शहडोल

जिले के सोहगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्री के पीपर टोला में खलिहान में रखे धान के ढेर में अचानक आग लग गईं। जब तक आग पर काबू पाया जाता, सारी फसल जलकर राख हो गईं। इस अग्नि दुर्घटना में करीब 70 से 75 क्विंटल धान के जलने की जानकारी मिली है। जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोहगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरी के पीपर टोला निवासी सुरेन्द्र मिश्रा पिता स्व. रामगोपाल मिश्रा के घर के पीछे आँगन में करीब 70 से 75 क्विंटल धान रखी हुईं थी। सुबह जब वह घर के पीछे गए तो देखा कि धान के ढेर में आग लगी हुई है, जिसके आड़ उन्होंने डायल 100 में काल किया। कुछ ही देर बाद सोहगपुर थाने की डायल 100 वाहन मौके पर पहुँच गया। साथ ही उसमे मौजूद पुलिस कर्मियों ने नापा को सूचना देकर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी साथ लेकर आए। जिसके बाद पुलिसकर्मी आरक्षक शिवकुमार व पायलट प्रदीप तिवारी ने फायर कर्मियों की मदद करतें हुए किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन तब तक करीब 80 प्रतिशत से अधिक फसल जलकर राख हो चुकी थी। यह आग कैसे लगी इस बात की जांच की जा रही है। फसल मालिक ने कहा कि यह हादसा और साजिश दोनों हो सकती है। उसने बताया कि एक अन्नदाता सालभर मेहनत करके फसल तैयार करता है। ऐसे में जब उसका मेहनताना मिलने की बारी आई तो सारी फसल ही जलकर राख ही गईं। उन्होंने इस अग्निकांड में हुए करीब दो लाख रुपए से अधिक के नुकसान की भरपाई कराए जाने की प्रशासन से मांग की है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

रेत चोर की गुंडागर्दी, रेत ठेकेदार को सैकड़ों मजदूरों से फर्जी मामले में फसाने की दी धमकी

*गोली चलने चलाने की धमकी का वीडियो हुआ वायरल, थाने में हुई शिकायत*

शहडोल

खनिज संपदा से परिपूर्ण शहडोल जिले में सुनहरी रेत को लेकर आए दिन विवाद की स्थित निर्मित हो रही है। ताजा मामला बुढार थाना क्षेत्र के लालपुर नदी सराफा नाला के पास से सामने आया है, जहां स्थानीय रेत चोर ट्रेक्टर मालिकों व रेत कंपनी ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच रेत रेत चोरी कर नहीं ले जाने को लेकर बाद विवाद हुआ है। इतना ही नहीं स्थानीय ट्रेक्टर मालिकों ने रेत ठेकेदार के कर्मचारियों को सैकड़ों की तादात में मजदूरों को कलेक्टर के पास लेकर फर्जी मामले में फसाने की दी। गोली चलने चलाने की भी धमकी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी शिकायत ठेका कर्मचारियों ने बुढार थाने में दी है।

शहडोल जिले में सहकार ग्लोबल कंपनी का रेत का ठेका है , जहां स्वीकृत रेत खदानों से रेत का विक्रय करते है ,लेकिन जिले में सक्रिय कुछ ट्रेक्टर मालिक रेत की चोरी कर न केवल राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है इसी रेत चोरी को रोकने के लिए कंपनी के कुछ नुमाइंदे बुढार थाना क्षेत्र के लालपुर नदी सराफा नाला के पास से हो रही रेत चोरी को रोकने एवं चोरी करने वाले ट्रेक्टर मालिकों को समझाइस देने पहुंचे तभी अधिक संख्या में मौजूद ट्रेक्टर मालिक कंपनी के कर्मचारियों को देख भड़क गए , और बाद विवाद करने लगे इतना ही नहीं स्थानीय ट्रेक्टर मालिकों ने रेत ठेकेदार के कर्मचारियों को सैकड़ों की तादात में मजदूरों को कलेक्टर के पास लेकर फर्जी मामले में फसाने की धमकी के साथ साथ गोली चलाने की भी धमकी दी , धमकी देने का वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने कथित रेत चोरी करने वालो  कें खिलाफ नामजद बुढार थाने शिकायत दर्ज कराई है।

वही इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय  जैसवाल का कहना है कि एक शिकायत आई है उसकी तस्दीक की जा रही है, रही बात कोई वायरल वीडियो की अभी तक कोई ऐसी वीडियो सामने नहीं आई है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget