समाचार 01 फ़ोटो 01 

दो अलग-अलग मामले में 1.9 किलो गांजा पुलिस ने किया जप्त कर मामला किया दर्ज

समाचार

जिले के करण पठार थाना अंतर्गत एक व्यक्ति गांजा के पौधों की पत्तियाँ तोडकर बिक्री हेतु प्लास्टिक के नीले रंग के बोरी में रखकर श्याम दुआरी से तुलरा बेनीबारी कि ओर जा रहा है।    ग्राम श्याम दुआरी तिराहा मुख्य मार्ग रवाना होकर मौके पर उपस्थित एक व्यक्ति नीले रंग की प्लास्टिक के बोरी दाहिने हाथ में लेकर खडा था, जिसका नाम मनोहर सिंह श्याम पिता सम्हर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी जरहा थाना करनपठार जिला अनूपपुर का था, संदेही की हाथ में रखे नीले रंग की बोरी को चैक करने पर नीले रंग के बोरी में पत्ते दार, दाने दार मादक पदार्थ गांजा पाया गया, मादक पदार्थ गांजा का तौल करने पर 804 ग्राम वजन निकला, जिसकी कीमती करीबन 8 हजार रुपये आंकी गई आरोपी से जप्त मादक पदार्थ गांजा व्यवसायिक मात्रा से कम होने पर न्यायालय उपस्थिति नोटिस धारा 35 बी. एन. एस. एस. न्यायालय उपस्थिति हेतु पाबंद कर आरोपी से जप्त मादक पदार्थ गांजा मौके पर वीडियो ग्राफी कर शील चपडा लगाकर शील बंद कर चिट चस्पा कर मालखाना में जमा किया गया । आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 188/2024 धारा धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । वही दूसरे मामले में ग्राम खुजिहाटोला का कल्ली सिंह पिता कंधी सिंह गोड लाल सफेद रंग के झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु पल्लू सिंह के घर के सामने कंचनपुर में बैठा हुआ है । सूचना पाकर झोला को चेक किया गया जिसमें पैकेट में गांजा मिला, मादक पदार्थ गांजा का तौल करने पर 01 किलो 100 ग्राम वजन पाया गया जिसकी कीमत 10 हजार रुपए आंकी गई, गांजा को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 189/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया  गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

घर में घुसे कवरविज्जू का सर्प प्रहरियों ने रेस्क्यू कर  जंगल में छोड़ा

अनूपपुर

जिले के नगरपरिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी दीपक अग्रवाल पिता विश्वनाथ अग्रवाल के घर के अंदर आहार की तलाश में भटकते हुए आए कवरविज्जू प्रजाति के शाकाहारी वन्यप्राणी के होने की सूचना सत्येंद्र मिश्रा वनरक्षक जैतहरी द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के सर्पप्रहरी एवं वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर श्री अग्रवाल अपने साथी छोटेलाल यादव के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घर के अंदर घरेलू सामानो के बीच छुप कर बैठे शाकाहारी वन्यप्राणी कवरविज्जू का सुरक्षित रेस्क्यू कर प्लास्टिक के डिब्बे में रखा जिसे स्वतंत्र विचरण हेतु वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अगरियानार बीट अंतर्गत पचरीपानी के जंगल में स्वतंत्र विचरण हेतु छोड़ा गया। 

ज्ञातव्य है कि नगरपरिषद जैतहरी के घनी आबादी वाले विभिन्न वार्डों में कवरविज्जू नामक शाकाहारी वन्यप्राणी अधिक मात्रा में होने के कारण देर शाम होते ही आहार की तलाश में भटकते हुए घनी आबादी में बसे नागरिकों के घरों में अक्सर प्रवेश कर जाते हैं जिससे आम जनों में भय की स्थिति निर्मित हो जाती है जबकि यह वन्यप्राणी शाकाहारी होता है तथा आहार की तलास में विचरण करता रहता है। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

शहडोल संभाग की भूमि ‘वरदानी भूमि‘- उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

हमारा देश 2047 तक आर्थिक महाशक्ति का होगा धनी - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल 

शहडोल

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि  शहडोल संभाग की भूमि वरदानी भूमि है यहां मां नर्मदा का उद्गम स्थल है यहां खनिज संपदा का अपार भंडार है। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने में शहडोल संभाग का बहुत बड़ा योगदान है, शहडोल संभाग में अपार खनिज संसाधन है, जो सरकार को वित्तीय क्षेत्र में मजबूत बनता है। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने भी शहडोल संभाग के विकास के क्षेत्र में कई कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि जब शहडोल जिले से उमरिया जिले को बनाया गया तब शहडोल जिला छोटा न लगे इस कारण से शहडोल को संभाग बनाया गया तथा शहडोल को उमरिया, कटनी एवं रीवा से जोड़ने के लिए सड़कों का निमार्ण कराया गया। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल शहडोल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि हमारी सरकार  विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए भी कईअनेक कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि हमारे विंध्य क्षेत्र के बाणसागर बांध में आईलैंड बनाया है जो की शहडोल जिले के सरसी ग्राम में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के लोग मालदीप एवं लक्षद्वीप ना जाकर इस सरसी रिसोर्ट में मालदीप एवं लक्षद्वीप जैसे माहौल का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसे ही कई अनेक निरंतर कार्य विंध्य क्षेत्र के लिए करती रहेगी और एक दिन विंध्य क्षेत्र हिंदुस्तान में सबसे विकसित क्षेत्र में आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि बिंध्य क्षेत्र के रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाया गया है। जब विध्य क्षेत्र के रीवा में सोलर प्लांट लगाया गया तब इस सोलर प्लांट की प्रशंसा अमेरिका एवं ब्रिटेन के बड़े-बड़े अखबारों में भी की गई थी, जो हमारे विंध्य क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार बनने के बाद मुझे जब प्रभारी मंत्री का प्रभार दिया जा रहा था तब मैंने शहडोल जिले का प्रभार लेने का निर्णय किया था। उन्होंने बताया कि मैं इससे पहले भी मैं शहडोल जिले का प्रभारी मंत्री रहा हुं उस समय मुझे शहडोल की जनता ने काफी प्यार और इस्नेह दिया था, मुझे वही प्यार और इस्नेह फिर से यही खींच लाया और मैंने शहडोल जिले का प्रभार लिया।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था स्थिति में हमारा देश 11वीं रैंक से 5वीं रैंक पर आ गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश 2047 तक आर्थिक महाशक्ति का धनी होगा। श्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार गांव एवं शहर के हर घर में  नल से जल देने का कार्य कर रही है। जिससे जनमानस को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े और सुगमता के साथ पानी उपलब्ध हो।

समाचार 04 फ़ोटो 04

जंगल मे चीतल का शिकार करके मना रहे थे पार्टी, तीन आरोपी गिरफ्तार, गए जेल

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा पालतू कुत्ते की मदद से जंगल मे चीतल का अवैध शिकार किया जाकर पार्टी मनाई जा रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद उनके निर्देश पर परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मैराल के नेतृत्व में पतौर परिक्षेत्र की टीम द्वारा उमरिया बकेली गांव में अलग अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई, और चीतल के शिकारियों रामलाल बैगा पिता स्व. बंगाली बैगा, उम्र 40 वर्ष साकिन उमरिया बकेली, कमलेश बैगा पिता लल्ला बैगा उम्र 35 वर्ष साकिन उमरिया बकेली, छोटेलाल लोनी पिता नर्बदा लोनी उम्र 40 वर्ष साकिन उमरिया बकेली को चीतल के उबले तथा पके हुये मांस के साथ पकड़ा गया।

पतौर रेंजर अर्पित मैराल ने बताया कि उक्त सभी तीनो आरोपियों द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज अंतर्गत बीट बमेरा के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 190 ए के पतमन हार में अवैध प्रवेश कर चीतल का मांस खाने के उद्देश्य से शिकार किया जाना स्वीकार किया है एवं उनके पास से चीतल का कच्चा और पका मांस, रक्त रंजित पत्ते, कुल्हाड़ी जप्त किया गया जिस पर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 454/13 दिनांक दर्ज करने के पश्चात सभी आरोपियों को गिरफ्तार करक जिला न्यायालय उमरिया में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा उक्त सभी तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मैराल, परिक्षेत्र सहायक पतौर संतोष कुमार चतुर्वेदी, वनरक्षक उमरिया बकेली योगेश कुमार पाण्डेय, वनरक्षक बमेरा वीरेन्द्र कुमार पटेल, वनरक्षक पतौर डी रज्जू सिंह पेन्द्रे, वनरक्षक पतौर सी कैलाश प्रसाद चौधरी तथा परिक्षेत्र पतौर के अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

समाचार 05 फ़ोटो 05

कुत्ते का पीछा करते घर में जा घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा

शहडोल 

जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रिहायशी इलाके में विचरण कर रहा एक तेंदुआ कुत्तों का पीछा करते-करते एक किसान के घर में घुस गया. जिससे लोगों में दहशत फैल गई. जिसके बाद उसे कमरे में बंद कर वन अमले को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू से जंगल में रिलीज किया।

जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र के ग्राम साकिन ढोलर का है, दरअसल, तेंदुआ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में विचरण कर रहा था, तभी वह कुत्तों का पीछा करते-करते किसान शैखू बैगा के घर में घुस गया और एक कमरे में जा घुसा, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए, किसी तरह उन्होंने इस मंजर को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी।

इसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और घर में पीछे की ओर दीवार पर छेंद कर बाहर निकालने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया, फिर उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज किया गया। वनमंडलाधिकारी उत्तर शहडोल सुश्री श्रद्धा पंद्रे ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी वन्यप्राणी गांव के आसपास दिखे तो न घबराएं, उसके साथ छेड़खानी न करें, वह विचरण करते हुए अपने आप वनक्षेत्र की ओर चला जाएगा, वन्यप्राणियों से दूरियां बनाए रखे. साथ ही सावधान और सतर्क रहें।

समाचार 06 फ़ोटो 06

स्टेशन के यार्ड का मॉडिफिकेशन के कारण, 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक 24 ट्रेनें रहेगी रद्द

*सात दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी बरौनी एक्सप्रेस*

अनूपपुर

बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके लिए स्टेशन के यार्ड का मॉडिफिकेशन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे ने 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग तिथि में 24 ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। हालांकि जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्रियों को परिचालन को लेकर आने दिक्कत नहीं होगी।

*अभी परेशानी, आगे सुविधा*

रेलवे ने बताया कि यह कार्य 24 से 30 नवंबर तक चलेगा। बिलासपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना को अलग- अलग चरणों में पूरा किया जाएगा। लाइन बिछाने के साथ ही उसे इस सेक्शन में पड़ने वाले स्टेशनों से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। रेलवे का मानना है कि परियोजना पूरी करने के लिए ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ रहा है।

बिलासपुर-कटनी रेल लाइन एक व्यस्त रेल मार्ग है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि और ट्रेनों की समयबद्धता में भी वृद्धि होगी। इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है।

समाचार 07 फोटो 07

युवा टीम ने बाल विवाह एक अभिशाप है का लगाया नारा, लोगों को किया जागरूक

उमरिया

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा विकास खंड मानपुर ग्राम पंचायत पिपरिया गांव की दीवारों में जागरूकता नारे लिखकर लोगों को जागरूक किया गया।इस दौरान लोगों को बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। बाल विवाह बच्‍चों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है, जिससे उनपर हिंसा, शोषण और यौन शोषण का खतरा बना रहता है।

वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि लड़कियों पर पड़ता है अधिक प्रभाव बाल विवाह लड़कियों और लड़कों दोनों पर असर डालता है, लेकिन इसका प्रभाव लड़कियों पर अधिक पड़ता है।ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह कर देते हैं, जिसके दुष्परिणाम होते हैं। किसी लड़की की 18 या लड़के की शादी 21 साल की उम्र से पहले होना बाल विवाह कहलाता है। बाल विवाह में औपचारिक विवाह और अनौपचारिक संबंध भी आते हैं। जहां 18 साल से कम उम्र के बच्‍चे शादीशुदा जोड़े की तरह रहते हैं।बाल विवाह बच्‍चों की शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और संरक्षण पर नकारात्‍मक प्रभाव डालता है।

खुशी सेन ने कहा रैली के माध्यम से बाल-विवाह जैसी कुप्रथा के बारे में जागरूकता लाने और बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीवार लेखन के दौरान वालंटियर हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, साक्षी रैदास, वर्षा बर्मन, मनि दीप मिश्रा, खुशबू बर्मन व सभी उपस्थित रहे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

युवाओं ने पौधारोपण कर पृथ्वी को हरा भरा रखने का लिया संकल्प 

उमरिया 

पृथ्वी का शृंगार हैं पेड़, पौधे, फूल, झरने और हवा। इन्हें बचाने और धरती को हरा-भरा रखकर पृथ्वी पर जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा पौधे लगाकर पौधा रोपण कर पृथ्वी को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करें। क्योंकि पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है। जीवन जीने के लिए जिन प्राकृतिक साधनों की जरूरत, एक पेड़, एक जानवर या फिर एक इंसान की होती है, वहीं पृथ्वी वह सब हमें प्रदान करती है।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने पौधे ही जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को जीवन में एक-एक पौधे का रोपण जरूर करना चाहिए। धरती को स्वस्थ रखने के लिए पौधों का महत्वपूर्ण भूमिका है।पृथ्वी के संरक्षण के लिए सबसे जरूरी पौधारोपण है। पृथ्वी का हम जितना दोहन कर रहे हैं, उसी के दुष्परिणाम हम आज झेल रहे हैं। पृथ्वी पर प्रदूषण को दूर करने के लिए सबसे अहम पौधारोपण है। इसके अलावा नदियों की सफाई के लिए देश में कई प्रयास होते हैं। अंतिम में उपस्थित सभी लोगों ने पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। पौधारोपण के दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,साक्षी रैदास,फराना खातून,दीपू सेन,नासरीन खातून, मंडीदीप मिश्रा व सभी उपस्थित रहे।

समाचार 09 फोटो 09

नवीन औद्योगिक क्षेत्रों केे विकास के संबंध में बैठक सम्पन्न

शहडोल 

नवीन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के संबंध में कलेक्टर कार्यालय केे विराट सभागार में विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह एवं कलेक्टर डॉ.केदार सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उद्योग क्षेत्रों में बाउण्ड्रीवाल बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश महा प्रबंधक उद्योग को दिए तथा शासकीय भूमि में किये अतिक्रमण हटाने पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने धान मिल के संबंध में भी जानकारी ली। जिस पर बताया कि गया कि जिले में 41 धान मिल है तथा धान से निकलने वाली भूसी का उपयोग तेल बनाने, ईंटा बनाने जैसे अन्य कार्याें में उपयोग किया जाता है तथा उत्तर प्रदेश के लोगों को भी विक्रय किया जाता है। 

बैठक में कलेक्टर ने शहडोल के विकास हेतु बाणसागर के पानी का उपयोग करने, वोल्टेज समस्या, सीमेंट, सड़क मार्ग, कोयला उत्पादन, टाइल्स बनाने, गैस पाइप, मार्बल, वनोपज, कृषि पैदावार जैसे अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।  बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह,महाप्रबंधक उद्योग  आर.एस. डावर, प्रबंधक शैलेंद्र विश्वकर्मा, सुशील सिंघल सहित अन्य उद्योगपति व बैंकर्स उपस्थित थें।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget