बकरा चोरी कर भाई की ही दुकान में जा पहुंचा बेचने, किया पुलिस के हवाले
शहडोल
जिला मुख्यालय में बकरा चोरी के आरोपी की सारी होशियारी उस समय धरी रह गई, जब बिक्री करने बकरा मालिक के भाई की ही दुकान में जा पहुंचा। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक ग्राउंड के पास रहने वाले बकरा पालक तबारक अली का एक बकरा घर की बाड़ी से अज्ञात ने गत रात चोरी कर लिया।
काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला तो आईटीआई के पास पोल्ट्री फ़ार्म की दूकान चलाने वाले अपने भाई मुकादम अली को जानकारी दी। सुबह के समय मुकादम के पोल्ट्री फ़ार्म में पटेल नगर निवासी प्रेम सिंह पाठक अपने दो अन्य साथियों के साथ बकरा लेकर बेचने पहुंचा।
17 सौ रुपए में सौदा तय हो गया। शंका होने पर पोल्ट्री फार्म वाले ने अपने भाई को बुला लिया कि वही बकरा तो नहीं है। तबारक अली ने उसे पहचान लिया। जिसके बाद बकरा चोर वहां से भागने लगा, लेकिन दोनों भाइयों ने दौडक़र उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।