रेलवे यार्ड से निकल रही मालागाड़ी के दो डिब्बे हो गए बेपटरी, गिट्टी से भरे थे डिब्बे

रेलवे यार्ड से निकल रही मालागाड़ी के दो डिब्बे हो गए बेपटरी, गिट्टी से भरे थे डिब्बे

*दो डिब्बे हुए क्षतिग्रस्त, रेलवे विभाग ने सुधार कार्य किया शुरू*


शहड़ोल

बिलासपुर-कटनी रेल खण्ड के बीच शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी कुछ देर पहले बेपटरी हो गई। जिसके बाद वहां गहमा गहमी का माहौल बन गया है। रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

बिलासपुर-कटनी रेल खण्ड के बीच शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी बेपटरी हो गईं। जिसके बाद वहां गहमा गहमी का माहौल बन गया। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी स्थानीय रेल प्रबंधन तक पहुंची, वहां अफरा तफरी मच गयी।

जानकारी के अनुसार गिट्टी लोड मालगाड़ी (बीओबी) रेल यार्ड से मेन लाइन की और बढ़ी तभी अचानक एक-एक करके मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरते चले गये। इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। घटना के स्थानीय रेल प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। हालांकि यार्ड से इतने मध्यम गति से मालगाड़ी निकलने के बावजूद वह बेपटरी कैसे हो गयी, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं।

घटना के बाद रेल अमला युद्ध स्तर पर सुधार कार्य में जुटा हुआ है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी में गिट्टी लोड थी, जो स्थानीय स्तर पर रेल निर्माण कार्य के लिए यहां आई थी। लेकिन जिस तरह मालगाड़ी के पहिये डिब्बे से निकलकर अलग दिखाई दे रहें हैं, इससे किसी बड़ी लापरवाही के संकेत मिल रहे हैं।

इस संबंध में स्थानीय रेल प्रबंधन कुछ भी कहने से कतरा रहा है, क्योंकि जैसी स्थिति पटरी और पहिए की स्थल पर नजर आ रही है, उससे किसी बड़ी लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल स्थानीय रेल अमला सुधार कार्य में लगा हुआ है। स्थिति को देखते हुए मशीनरीज की सहायता के लिए मंगाई जा सकती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget