खेलने के लिए दौड़े रहे मासूम बच्चे को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत, पसरा मातम
शहडोल
जिले में घर से खेलने के लिए निकले चार वर्षीय बालक को मिनी ट्रक ने घर के सामने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार सदमे में हैं और गांव में मातम पसर गया है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे हुआ है।
बताया गया कि ब्यौहारी मानपुर मुख्य मार्ग पर कोठिया गांव में सड़क किनारे अजय सिंह का घर है, जिनका पुत्र सिब्बु सिंह (चार) घर से खेलने के लिए सड़क पर दौड़ पड़ा, तभी मानपुर की ओर जा रहा एक मिनी ट्रैक ने बालक को घर के सामने रौंदते हुए मौके से फरार हो गया है। आवाज सुनकर घर के लोग बाहर के लिए दौड़े, तब तक वाहन मौके से फरार हो गया था। बालक की मौके पर मौत हो चुकी थी। घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और बालक को अस्पताल ले जाने की लोग तैयारी कर रहे थे तो पता लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी है।
मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने मिनी ट्रैक को तेज रफ्तार जाते हुए देखा है। लेकिन वाहन का नंबर लोगों ने नहीं देख पाए हैं। पुलिस ने मानपुर थाने में इसकी जानकारी दी गई है। अज्ञात मिनी ट्रक की तलाश के लिए पुलिस टीम रावना की गई है।
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है। वाहन की तलाश जारी है, मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।