अवैध रेत के उत्तखनन पर पुलिस ने मिनी ट्रक जप्तकर मामला किया दर्ज
अनूपपुर
रात्रिगस्त के दौरान सूचना मिली की एक मिनी ट्रक अवैध रेत उत्तखनन कर रामनगर की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई हेतु मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी की गई है। न्यू डोला पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी के दौरान मिनी ट्रक वाहन क्र. एमपी 65 GA -1711 रोककर जिसने की रेत लोड थी, वाहन चालक श्रीकांत बैगा पिता रत्तू बैगा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 04 डोला का होना पाया गया, टाटा कम्पनी के मिनी ट्रक 909 में लोड रेत के परिवहन करने के सम्बंध में दस्तावेज चाहे गए जिसके द्वारा उक्त संबंध में परिवहन के कोई वैध कागजात नही होना तथा ट्रक मालिक अमन पांडे निवासी रामनगर के कहने पर चोरी की खनिज रेत ले जाना बताया। जिससे आरोपी वाहन चालक व वाहन मालिक का उक्त कृत्य अपराध धारा 303(2),317(5),3 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम का दण्डनीय पाये जाने पर ट्रक 909 में लोड 05 घन मीटर रेत कीमती 5000/- रूपये एवं टिपर 909 क्रमांक एमपी 65 GA-1711 कीमती करीबन 07 लाख रूपये कुल कीमती करीब 705000/-रूपये का आरोपी चालक के कब्जे से विधिवत जप्त कर थाना प्रांगण में सुरक्षित रखवाया तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।