सरपंच पति ने काम करवाने के बाद पीड़ित को नहीं दिए रुपए, थाने में हुई शिकायत

सरपंच पति ने काम करवाने के बाद पीड़ित को नहीं दिए रुपए, थाने में हुई शिकायत


अनूपपुर

काम करवाकर रुपए न देना आजकल यह ट्रेंड बनता जा रहा है, लोग अपना काम करवाकर अपना काम तो निकाल लेते हैं मगर काम करने वाला इन लोगो के चक्कर मे पड़कर अपना बड़ा नुकसान करके रुपए लेने के चक्कर मे अपना काम छोड़कर पीछे पीछे घूमने को मजबूर होते है। कुछ लोगों द्वारा अपना काम साध लेने के बाद काम करने वाले को पैसे नहीं दिए जाते और वह अपनी मजदूरी के पैसे पाने के लिए उसके घर के चक्कर लगाते रहते है। और बाद में परेशान होकर पुलिस प्रशासन के पास जाना पड़ता हैं।

*.सरपंच पति की थाने में हुई शिकायत*

जिले के जनपद पंचायत बदरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पयारी नंबर 02 के सरपंच पति जमुना केवट के खिलाफ पीड़ित राकेश गुप्ता ने पैसे न देने की शिकायत भालूमाड़ा थाने में की है। शिकायत में पीड़ित राकेश गुप्ता ने बताया है कि वर्ष 2022 में ग्राम पंचायत प्यारी नंबर 02 के सरपंच पति जमुना केवट द्वारा ग्राम पंचायत पयारी नंबर 02 भवन में सरपंच के पद ग्रहण समारोह में टेंट का कार्य कराया गया था जिसकी कीमत 6000 रुपए थी इसके साथ ही कार्यक्रम के लिए पीड़ित की दुकान से 1535 रुपए का नमकीन और मीठा भी ले जाया गया था। कार्यक्रम पूर्ण हो जाने के बाद जब पीड़ित राकेश गुप्ता ने जमुना केवट से पैसे की मांग की गई तो जमुना केवट द्वारा बोला गया कि अभी नहीं है कुछ दिन बाद दे दूंगा।ऐसे ही जमुना केवट द्वारा पीड़ित राकेश गुप्ता को पैसे देने में आना कानी की जाती रही और कहा जाता रहा कि आज दे दूंगा कल दे दूंगा ऐसे करते करते 2 वर्ष बीत गए।फिर जब पुनः पीड़ित राकेश गुप्ता वर्ष 2023 के सितंबर माह में पैसा मांगने गया तो जमुना केवट द्वारा बोला गया कि तुम नवरात्रि में टेंट का कार्य कर दो मै सारा बिल जनपद पंचायत से लगाकर भुगतान करवा दूंगा।फिर पीड़ित राकेश गुप्ता द्वारा जमुना केवट के कहने पर नवरात्रि में भी टेंट का कार्य किया गया इसी तरह से पीड़ित राकेश गुप्ता की कुल राशि 27,635/- रुपए हो गई।नवरात्रि बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने जमुना केवट से पैसे की मांग की गई तो जमुना केवट द्वारा जनपद पंचायत से बिल भुगतान कराने की बात करते हुए उस समय बात को टाल दिया गया।जब काफी दिनो बाद भी पीड़ित का बिल भुगतान नहीं हुआ तो पीड़ित राकेश गुप्ता द्वारा उसके घर जा कर राशि की मांग की गई लेकिन उसके बाद भी पीड़ित को ग्राम पंचायत पयारी नंबर 02 के सरपंच पति जमुना केवट द्वारा घुमाया जा रहा है। जिसके बाद पीड़ित ने थाना में लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।

*इनका कहना है*

मैं राकेश गुप्ता से बात कर लेता हूं।

*जमुना केवट*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget