घर मे घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*307, एसटी, एससी सहित विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज*
अनूपपुर
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम ताराडाँड़ में 02 नवंबर 2024 की रात्रि में दो पक्षों (भरिया परिवार एवं मुस्लिम परिवार) में पटाखा फोटने पर विवाद और मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष के लोगों घायल हुए थे। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली में मारपीट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध क्र. 474/24 एवं 475/24 पंजीबद्ध किया गया है। पुनः मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा भरिया समाज के लोगों के घर में घुसकर तोड़फोड़ व लोगों से मारपीट किया गया था, जिस पर रामजनम भरिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 476/24 पंजीबद्ध किया जाकर सुसंगत धाराओं 307 हत्या का प्रयास एवं एसटी/एससी एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी है। उक्त प्रकरण हिन्दु एवं मस्लिम दो समुदायों से संबंधित होने के कारण अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर प्रकृति का था जिस पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एसडीओपी अनूपपुर के नेतृत्व में विषेष टीम गठित कर आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भरिया पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर अभी तक 04 अरोपियो वाहिद अली पिता जमुरुद्दीन अली उम्र 24 वर्ष, शाहिल, शाबिर एवं फैज सभी निवासी ग्राम ताराडांड को गिरफ्तार किया गया है। तथा 02 आरोपी जमरुद्दीन खान उम्र 56 वर्ष एवं कादिर खान पिता जमरुद्दीन खान उम्र 35 वर्ष निवासी ताराडांड दोनों की चोट ज्यादा होने के कारण मेडिकल कालेज शहडोल में उपचार हेतु भर्ती है। इसी प्रकार दूसरे पक्ष के रिर्पोट के आधार पर 03 आरोपियों दिनेश पिता रामजनम भरिया, राजा पिता प्रेम भरिया, राहुल पिता रामकृत भरिया को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उक्त आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा, तथा दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बाउण्ड ओवर की कार्यवाही भी की जा रही है। वर्तमान में ग्राम ताराडांड में स्थिति नियंत्रित है एवं शांति व्यवस्था कायम है।