खेत मे रखी सैकड़ो क्विंटल धान जलकर हुई राख
उमरिया
जिले की मानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बलहौंड़ मे बीती रात आग से कई क्विंटल धान की फसल जल कर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव के किसान राजकुमार गुप्ता की फसल गहाई के लिये खलिहान मे रखी हुई थी। जिसमे रात करीब 11.30 बजे अचानक आग भडक़ उठी। देखते ही देखते उसने पूरी फसल को अपनी लपेट मे ले लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ट्यूबवेल के पानी से आग को बुझाने की कोशिश की जिससे आग तो बुझ गई परंतु उसका कोई फायदा नहीं हुआ। हादसे मे करीब 100 क्विंटल धान नष्ट हुई है। थाना प्रभारी मानपुर ने बताया कि इस मामले मे पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।