डीजे बजाने को लेकर घराती-बरातियों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
शहडोल
जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम जरवाही में विवाह कार्यक्रम के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके कारण मारपीट हुई। यह विवाद घराती और बाराती पक्ष के बीच हुआ।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सोनवर्षा सेमरा से बारात ग्राम जरवाही के यादव परिवार में आई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन रात करीब 12:30 बजे लड़की वालों ने डीजे बंद करा दिया, जिस पर लड़के पक्ष के कुछ युवकों ने नाराजगी जताई और डीजे को फिर से चालू करने की मांग की। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से उलझ पड़े।
मारपीट में कई लोग घायल हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग विवाह समारोह से गायब हो गए, और केवल वर-वधू पक्ष के परिजनों के बीच विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बाद में दोनों पक्षों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि कैलाश यादव, निवासी ग्राम सोनवर्षा, ने अपनी रिपोर्ट में आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। दूसरे पक्ष से राकेश यादव ने भी शिकायत दर्ज कराई। दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाया है और मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर आरोपों की धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।