समाचार 01 फ़ोटो 01
भारत में जनता ने समय-समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण महाराज
*पत्रकारों से कहा कि योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है*
अनूपपुर
भारत जैसे विशाल देवभूमि में कभी भी सांस्कृतिक आन्दोलन करना नहीं पड़ा । आवश्यकता के अनुरुप समय - समय पर जनता स्वत: स्फूर्त तरीके से करती रहती है। भारत की सनातन ऊर्वरा शक्ति शाश्वत है। यह कभी नष्ट नहीं हो सकती। लोगों के उत्पात करने से कुछ नहीं होने वाला। आज वैश्विक परिदृश्य का आकलन कर लें तो तस्वीर एकदम स्पष्ट नजर आती है। दुनिया में सनातन धर्म सबसे अधिक स्वीकार्य धर्म है। अनूपपुर में श्रीराम कथा हेतु पधारे विश्व विख्यात कथावाचक प्रेमभूषण महाराज ने सोमवार की प्रात: वरिष्ठ से अनौपचारिक वार्ता के दौरान उपरोक्त उद्गार व्यक्त किये। वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि डार्विन का सर्वाइवल आफ फिटेस्ट सिद्धांत हमेशा से लागू रहा है। दुनिया में वही जीवित रहेगा जो फिट यानि योग्य होगा। योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है।
अयोध्या की घटना पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि आज जनता घर मे एसी में बैठे नेताओं को पसंद नहीं करती। आपको जनता के बीच , उनके मुद्दों को लेकर जाना होगा। जनता अपने बीच आपकी उपस्थिति चाहती है। अयोध्या जी की गरिमा को लेकर उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अयोध्या जी में कोई विवाद नहीं है। वहाँ श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये बहुत से कल्याणकारी कार्य कराए गये हैं। अयोध्या जी का सर्वांगीण विकास हुआ है। पहले राम नवमी में पैदल चलते थे तो पैर जलता था। अब सरकार ने वहां ऐसी व्यवस्था बना दी है कि लोगों को कष्ट ना हो।
पत्रकारों के सवाल पर प्रेम भूषण ने कहा कि देश को आरक्षण की अभी जरुरत है। यह कमजोर वर्ग को मजबूत बनाने का कार्य है। इससे योग्य लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि योग्यता ईश्वर प्रदत्त है। जैसे कथाकार,पत्रकार, चित्रकार ईश्वर प्रदत्त है। ये तीनों योग्यताएं थोपी नहीं जा सकतीं।
उन्होंने बतलाया कि प्रथम पूज्य श्री गणपति, भगवान शंकर, जगत जननी जगदंबा, भगवान श्री हरि: और सूर्य की नित्य पूजा होती है। भगवान श्रीराम त्रेता से आज कलियुग तक करोड़ो लोगों के आराध्य हैं। उनका नाम जप, चिंतन लोग पूरी श्रद्धा से , अन्तःकरण में सदा सर्वदा करते रहते हैं। काशी नगर के विकास की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की आवश्यकता के अनुरूप वहाँ का सुविधाजनक विकास हुआ है। परमपूज्य जी ने पत्रकारों के सभी प्रश्नों के जवाब देते हुए सरल - सहज भाव से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने उपस्थित पत्रकार बन्धुओं को प्रतीक स्वरुप अंगवस्त्र पहना कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेमभूषण महाराज के साथ वरिष्ठ पत्रकार गण, श्री राम सेवा आयोजन समिति अनूपपुर के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा के साथ समिति के सभी प्रमुख सदस्य मीडिया प्रभारी तारकेश्वर मिश्रा, प्रियम शुक्ला, सत्यम पाण्डेय, आदर्श मिश्रा के साथ अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
समाचार 02 फ़ोटो 02
*जनजातियों के साथ छल-धोखा, फर्जी कार्य परिषद, पीएम, राष्ट्रपति व एससी-एसटी थाना में शिकायत
अनूपपुर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी द्वारा कुलपति पद के पावर से दुर्भावनापूर्वक धमकी, कुलपति पद के पावर से फर्जी नियुक्ति, फर्जी रोस्टर, बिल्डिंग घोटाला, भारी भ्रष्टाचार सहित पद के पावर का बेहद दुरुपयोग किया गया है। कुलपति पद के पावर का दुरुपयोग जनजातीय समाज के लोगों को क्षति पहुंचाने, नुकसान करने के लिए किया गया है। कुलपति ने भारत के जनजातियों के साथ बड़े स्तर का छल, धोखा तथा उन्हें अपमानित करने का कार्य किया है जनजातीय गौरव को मिटाने का कुचक्र किया है। प्रो श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी द्वारा किया गया अपराध गंभीर प्रकृति का संज्ञेय अपराध तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दंडनीय है। भाजपा के अनूपपुर जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम, राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद हिमाद्री सिंह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, राज्यमत्री दिलीप जायसवाल, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल, पुलिस अधीक्षक, जिलाधीश अनूपपुर तथा थाना प्रभारी अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण थाना अनूपपुर को लिखित में शिकायत दर्ज किया है।
*24 घंटे के भीतर कार्यपरिषद भंग करना जरुरी*
राजेश सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 24(1) तथा 24(2) में कार्य परिषद के गठन और इनकी संख्या के बारे में बताया गया है, धारा 24(2) में यह स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया है कि ‘बशर्ते कि कार्यपरिषद में अनुसूचित जनजातियों में से पर्याप्त संख्या में सदस्य होंगे, तथा इसके अलावा, परिनियमों द्वारा निर्धारित सदस्यों की संख्या विश्वविद्यालय कोर्ट के निर्वाचित सदस्यों में से होगी। एक्ट के अनुसार विश्वविद्यालय के कार्य परिषद में जनजातियों की संख्या पर्याप्त मात्रा में अर्थात कम से कम चार से पांच जनजाति सदस्य होने चाहिए, लेकिन एक्ट के विपरीत जाकर श्रीप्रकाशमणि ने अपने राजनीतिक विज्ञान विषय के पुराने परिचित, अपने रिश्तेदार, अपने क्षेत्र तथा जाती के ऐसे फर्जी व्यक्ति को कार्यपरिषद् का सदस्य बनाया जो इनके प्रत्येक अपराध के सहभागी हैं। विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कार्य परिषद का गठन न होकर एक्ट के विपरीत जनजातीय सदस्यों को नुकसान कारित करने के षड्यंत्र के तहत फर्जी कार्यपरिषद का गठन किया तथा इस फर्जी कार्यपरिषद से अनेक अपराधों जैसे फर्जी नियुक्तियां, फर्जी टेंडर तथा अधिनियम के विरुद्ध अनेक गैरकानूनी कार्य करने का सामूहिक अपराध किया गया है और यह सभी संज्ञेय प्रकृति के सफेदपोज अपराध है और इस मामले में फर्जी कार्यपरिषद को तत्काल भंग कर दिया जाना चाहिए तथा प्रो श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी पर धोखाधड़ी, छल, शासकीय पद का दुरूपयोग, कूटरचना करने का अपराध भी दर्ज किया जाना चाहिए। स्पष्ट है की विश्वविद्यालय एक्ट के अनुसार वर्तमान कार्यपरिषद फर्जी है जिसे तत्काल भंग कर दिया जाना उचित है तभी सही मायने में जनजातीय समाज के प्रति सच्ची श्रद्धा और समर्पण प्रकट होगी।
*बिना हस्ताक्षर से बनाया गया फर्जी मिनटस*
राजेश सिंह ने बताया कि प्रो श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी के आसपास कुछ फर्जी प्रोफेसर अवैध कार्य करते हैं, सभी ने सांठ-गाँठ करके एक्ट के विरुद्ध गैरकानूनी कार्य, घोटाला करने हेतु फर्जी तरीके से कार्यपरिषद का संचालन किया तथा कार्यपरिषद की बैठक के मिनट्स में किसी सदस्य का हस्ताक्षर नहीं कराया अर्थात कुलपति और कुलसचिव केवल दो इसमें हस्ताक्षर किये जबकि कुलसचिव कार्यपरिषद् के सदस्य नहीं होते है। केवल कुलसचिव और कुलपति के हस्ताक्षर से बनाए जा रहे इस फर्जी मिनिट्स का अवैध फायदा यह है कि मनमाने तरीके से जब चाहे मिनट्स बदल दिया जाता है, कूटरचना कर किसी के अवैध लाभ देने या किसी को अपूर्णणीय क्षति पहुंचाने का गैर कानूनी निर्णय अपने हिसाब से कर लेते है। इसकारण से बनाए गए फर्जी मिनिट्स को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नहीं डाला गया है बल्कि प्रो सी डी सिंह के समय का मिनट्स हटा दिया गया है। 17 वर्ष बाद भी विश्वविद्यालय के एक भी कार्यपरिषद का मिनिट्स ऑनलाइन नहीं है, आज भी वेबसाइट पर अंडर कंस्ट्रक्शन लिखकर आ रहा है जब भ्रष्टाचार का स्पष्ट प्रमाण है भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी गवर्नेंस की बात करना इस विश्वविद्यालय ने इसे गलत साबित करने में लगा है कुलपति आते में नमक नहीं बल्कि नमक में आता जैसा भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
जिला बदर गुण्डा सतेन्द्र सिंह उर्फ लूरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के सूचीबद्ध निगरानी एवं जिला बदर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में, रविवार की रात कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने जिला बदर गुण्डा सतेन्द्र सिंह उर्फ लूरी को आदेश का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार किया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिंह, आरक्षक गुपाल यादव, राजेश बड़ोले एवं वाहन चालक प्रह्लाद शामिल थे, ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर के पास गश्त के दौरान कार्रवाई की। टीम ने आरोपी सतेन्द्र सिंह उर्फ लूरी (30 वर्ष), निवासी खेड़िया पेट्रोल पंप के पास वार्ड नंबर 2, अनूपपुर को गिरफ्तार किया।
सतेन्द्र सिंह उर्फ लूरी थाना कोतवाली अनूपपुर का सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश है। वर्ष 2016 से अब तक उस पर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और अवैध वसूली जैसे 07 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अनूपपुर द्वारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3(1), 5(क)(ख )एवं धारा 7 के तहत आरोपी को एक वर्ष के लिए अनूपपुर जिले और उससे लगे शहडोल, उमरिया एवं डिंडौरी जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित करने का आदेश जारी किया गया था।
समाचार 04 फ़ोटो 04
स्टेट हाइवे नो एंट्री पॉइंट पर लगी झाड़ियों को हटवाकर रोड का कराया चौड़ीकरण
अनूपपुर
विगत दिवस जिला मुख्यालय अनूपपुर के चचाई मार्ग पर स्थित नो एंट्री पॉइंट पर खड़े टेलर में बाइक टकराने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी, एक्सीडेंट के कारण का विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ ,कि नो एंट्री में खड़े वाहनों के कारण रोड का आधा हिस्सा ही अन्य वाहनों के आवागमन के लिए शेष रहता है ,जिससे बाइक क्रॉसिंग के दौरान संभवत नो एंट्री में खड़े ट्रेलर के नजदीक से गुजरी ,जिससे टकराने से बाईक चालकों के सिर में गंभीर चोट आई और उनकी मृत्यु हो गई। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु झाड़ियां को कटवाया गया। इसके साथ ही शाम 6 से 10 चचाई रोड नो एंट्री पॉइंट पर जाम की समस्या का भी सामना आमजन को करना पड़ता था। इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा एमपी आरडीसी के सहयोग से नो एंट्री पॉइंट अंडर ब्रिज के आगे से बालाजी भोजनालय तक लगभग 1km रोड के दोनों ओर स्थित झाड़ियां की सफाई करवाई गई। जिससे लगभग रोड की चौड़ाई में 5 फीट की वृद्धि हुई तथा अंधे मोड़ की दृश्यता भी बड़ी जिससे संभवत आगे इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी साथ आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
समाचार 05 फ़ोटो 05
प्रबंधक के अड़ियल रवैया से ड्यूटी नहीं करने का लिया फैसला
अनूपपुर
जिले के कोरजा उपक्षेत्रीय प्रबंधक के अड़ियल रवैया के कारण कोयला खदान मजदूरों द्वारा ड्यूटी नहीं करने का लिया फैसला लिया है। संयुक्त मोर्चा द्वारा सुबह से ही कोयला खदान में ड्यूटी करने नहीं जा रहे हैं जिसका मुख्य कारण बताया जा रहा है कि उपक्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा रिले बी पाली के मजदूरों की ड्यूटी बंद कर दी गई थी जिससे नाराज होकर सभी मजदूरों द्वारा ड्यूटी करने से किया इनकार कर दिया है कहा कि जब तक सभी मजदूरों को ड्यूटी नही दी जाएगी तब तक हम सब मजदूर भी ड्यूटी नही जायेगे।
समाचार 06 फ़ोटो 06
दिन में जगमगाती लाइटें, रात में अंधेरे में डूबा बरगंवा का वार्ड़
अनूपपुर
बरगंवा अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में मंदिर पहुंच मार्ग तक स्ट्रीट लाइट को लेकर इस समय गंभीर समस्या बनी हुई है। दिन के उजाले में तो स्ट्रीट लाइट जगमगाती रहती हैं, लेकिन रात होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है। समुचित रोशनी न होने से स्थानीय निवासी साथ ही प्रतिदिन रात में आवागमन करने वालो को काफी परेशानी हो रही है, जिससे कई तरह की परेशानियां बढ़ गई हैं। रात में स्ट्रीट लाइट बंद रहने से स्थानीय लोगों को अंधेरे में ही आवागमन करना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही समुचित रोशनी न होने से असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे स्थिति और भी खराब हो रही है। इसके अलावा, दिन में लगातार स्ट्रीट लाइट जलने से बिजली की बर्बादी भी हो रही है, जिससे नगर परिषद की कार्य कुशलता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने परिषद् के लंबे समय से चली आ रही लापरवाही पर निराशा जताते हुए तत्काल समाधान की मांग की है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
आइसीएच में ग्राहकों को बासी नाश्ता परोसने का लगा आरोप, खाद्य अधिकारी ने लिया सैंपल
*नामचीन व प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान करते हैं लापरवाही, प्रशासन नही करता कार्यवाही*
शहड़ोल
शहडोल नगर के प्रतिष्ठित एवं नामचीन इंडियन कॉफी हाउस जिसका नाम पूरे शहर में बेशुमार है। जहां जिले के बड़े-बड़े अधिकारी, नेता, विधायक, बड़े-बड़े लोग तथा आम जनता यहां विश्वसनीयता के साथ नाश्ता, खाना एवं मीटिंग करने आते हैं तथा यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाते हैं। इंडियन कॉफी हाउस का नगर एवं जिले में एक अलग ही मान्यता है, परंतु इंडियन कॉफी हाउस के ऊपर नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने बासी एवं मिलावटी भोजन एवं नाश्ता परोसने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि यहां बसी खाद्य सामग्री ग्राहकों को परोसा जाता है तथा जिम्मेदार अधिकारी इसका कार्यवाही एवं निरीक्षण तो दूर यहां कभी झांकने तक नहीं आते हैं।
जिले के जनपद सदस्य लक्ष्मण गुप्ता, ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता मिशन नगर पालिका शहडोल ऋतुराज गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता एवं नीलू गुप्ता इंडियन कॉफी हाउस नाश्ता करने पहुंचे जहां उन्होंने इटली, सांभर एवं उपमा ऑर्डर किया। कुछ क्षण पश्चात वेटर इटली सांभर एवं उपमा लेकर आया तथा उन्होंने इटली एवं सांभर चखा, जिसमें पाया गया कि सांभर बहुत ज्यादा गाढा तथा बासी है। उन्होंने तुरंत विरोध जताया तथा वेटार से सांभर के संबंध में जानकारी ली जिस पर वेटर ने बताया कि कभी-कभी हमारे इंडियन कॉफी हाउस प्रतिष्ठान में बासी सांभर, इटली तथा बढा लोगों को परोस दिया जाता है और उन्हें पता नहीं लगता और भी खा भी लेते हैं तथा कुछ बच जाता है वह स्टाफ का पी लेता है। जिस पर लक्ष्मण गुप्ता एवं नगर पालिका के ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता मिशन ऋतुराज गुप्ता ने विरोध जताते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, को फोन लगाया तो उन्होंने कुछ क्षण पश्चात खाद्य अधिकारी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव एवं नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचकर इटली एवं सांभर का सैंपल लिया तथा सैंपल को उन्होंने जांच लैब भेजा। जिस पर लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने डेयरी स्वीट्स एवं अन्य प्रतिष्ठानों से कई बार खाद्य सामग्री खरीदी है, जिसमें बासी एवं मिलावटी समान होने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शहर के ऐसे प्रतिष्ठित इंडियन कॉफी हाउस जैसे संस्थान में अगर ऐसा हो सकता है तो शहर के कोई भी होटल दुकान एवं प्रतिष्ठा में मिलावट की सामग्री बेची जा सकती है, उन्होंने प्रशासन से अपील किया है कि प्रशासन अभियान चलाकर मिलावटी एवं वासी सामग्रियों पर आवश्यक कार्यवाही करें।
नहीं ऐसे ही शहर के नागरिकों के सेहत से खिलवाड़ होता रहेगा। बता दें कि पूर्व में हमारे द्वारा कई बार मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही की खबर प्रकाश में लाई गई थी। प्रशासन द्वारा जिले एवं नगर में त्योहारों के समय ही खाद्य पदार्थ एवं मिलावट सामग्रियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है। अन्य समय ना विभागीय अधिकारी एवं नाही जिला प्रशासन इस पर कार्यवाही एवं निरीक्षण करना आवश्यक नहीं समझता है। जिससे लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है तथा जिम्मेदारों की जिम्मेदारी समझनी आवश्यक होगी कि वह खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करें तथा मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाकर लोगों को जागरुक भी करें जिससे लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो सके तथा वह इससे जागरूक भी हो सके।
*इनका कहना है।*
इंडियन कॉफी हाउस से सांभर एवं इटली का सैंपल ले लिया गया है तथा इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच के उपरांत आरोप सही पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
*आर. के सोनी खाद्य अधिकारी*
समाचार 08 फ़ोटो 08
हिमांशु तिवारी ने जन्मदिन पर गौवंशो की सेवा कर गौशाला परिसर में किया पौधारोपण
उमरिया
पर्यावरण संरक्षण व गौवंशो सेवा के उद्देश्य से युवा टीम उमरिया के संस्थापक युवा हिमांशु तिवारी द्वारा हर वर्ष 25 नवंबर के दिन गौवंशो एवं पौधों रोपण किया गया। इसी क्रम मे ग्राम पंचायत उचेहरा के गौशाला में पहुंचकर अनेकों गौवंशो की गुड व चारा खिलाकर गौशाला परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण किया गया।
उन्होंने बताया कि किसी भी शुभ अवसर पर युवा टीम उमरिया के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है साथ ही साथ मानवता सेवा पशु सेवा एवं पौधारोपण अभियान आयोजित किया जाता है।प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए व उसकी संभाल करे। आज का स्वार्थी मानव पेड़ तो काटता गया, लेकिन पेड़ लगाना भूल गया। इससे पर्यावरण में असंतुलन की समस्या आज बहुत उग्र हो गई है।गौ-सेवा से जीवन में पुण्य लाभ अर्जित किया जा सकता है। इससे बढ़कर कोई सेवा नहीं है।युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शुभ अवसरों पर मूक पशुओं की सेवा का सिद्धांत बनाएं एवं एक पौधा रोपण आवश्यक रूप से करें। इस दौरान खुशी सेन, प्रेरणा तिवारी, इच्छा तिवारी एवं सभी उपस्थित रहे।
समाचार 09 फ़ोटो 09
जिला युवा कांग्रेस ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
शहड़ोल
जिला युवा कांग्रेस शहडोल जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस निर्वाचित जिला महासचिव निशांत जोशी एवं जिला महासचिव सोनू चौबे की अध्यक्षता में शहडोल जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में यह कि जिले में संचालित सभी विद्यालयों का समय लगभग सुबह ही है, जिसके कारण छात्रों को इस कड़ाके की ठण्ड में विद्यालय में उपस्थित होने में दिक्कत होती है। कृपया इस कड़ाके की ठण्ड में कम से कम 09:00 बजे तक कक्षा का संचालन किया जाये, जो छात्रहित के लिए अति आवश्यक है। उक्त परिस्थितियों के आलोक में समय परिवर्तन कराने की कृपा करें। ज्ञापन में मुख्य रूप से युवा नेता सनी खान ,जिला महासचिव अलीम खान, आदित्य सिंह, सत्यम प्रजापति , आशु एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाचार 10 फ़ोटो 10
शराब दुकान की मनमानी, सैकड़ो गांव में की जाती है अवैध पैकारी
उमारिया
जिले के मानपुर क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ रहा है, जिसमें शराब दुकानों की मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है। मानपुर शराब दुकान में चल रही मनमानी के लिए प्रकाश सिंह कच्छावा का नाम सामने आया है, जिनके साथ अंकित और संदीप भी शामिल हैं।
आरोप है कि शराब दुकान में ग्राहकों को बिना बिल दिए हुए मनमानी तरीके से शराब बेची जा रही है, शराब ठेकेदार द्वारा गांव गांव में अवैध पैकारी करवाई जा रही है, जिससे क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत की है और मांग की है कि शराब दुकान को तुरंत बंद किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मामले में प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और शराब दुकान को नियमों के अनुसार चलाने के लिए कहा जाना चाहिए। साथ ही, क्षेत्र में नशे का कारोबार रोकने के लिए भी प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए।