समाचार 01 फ़ोटो 01
IGNTU में सीवरेज नाली को गुप्त नर्मदा बताकर हजारों हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़
*कुलपति पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने का थाना में हुई लिखित शिकायत*
अनूपपुर
पिछले पांच वर्षों से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक ने एक बोर्ड लगाकर कर्मचारियों के आवासीय परिसर के शौचालय और गंदे पानी को "गुप्त नर्मदा" के नाम से प्रचारित किया। यह कृत्य न केवल नर्मदा मैया की पवित्रता का अपमान है, बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला भी है। विश्वविद्यालय में आए अतिथियों, जिनमें मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, शहडोल कमिश्नर, अनूपपुर कलेक्टर, कई केंद्रीय मंत्री, और अमरकंटक के संत शामिल हैं, को इस गंदे पानी को "गुप्त नर्मदा" मानकर पूजा करने के लिए गुमराह किया गया। यही नहीं, विश्वविद्यालय के सौ से अधिक कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों से जबरन विश्वविद्यालय के गीत में "गुप्त नर्मदा" का उल्लेख करवाया गया। तेजी से बढ़ते दबाव के बीच, विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिला और पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में स्वीकार किया कि तथाकथित "गुप्त नर्मदा" वास्तव में स्टाफ क्वार्टर का गंदा सीवरेज का नाला है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुप्त नर्मदा का अपमानजनक बोर्ड हटा दिया और एसडीएम राजेंद्रग्राम को लिखित में दिया कि "गुप्त नर्मदा" का साईन बोर्ड हटा दिया गया है। इस स्वीकारोक्ति से कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी अपने धार्मिक और नैतिक अपराधों से मुक्त नहीं हो सकते। उन्होंने पांच वर्षों तक जानबूझकर इस झूठ का प्रचार किया, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और हिंदू समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ किया। यह एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए तत्काल कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस मामले को लेकर श्रीधर शर्मा (अधिवक्ता) १००८ परम धर्म संसद शहडोल अमरकंटक थाना में लिखित शिकायत करके नर्मदा मैय्या एवं हजारों हिन्दू धर्म के लोगों के पूजा करने के आस्था से खिलवाड़ एवं अपवित्र सीवरेज के पानी को गुप्त नर्मदा बताकर शब्दों, संकेतों, चित्रों से हिन्दू जाति, हिन्दू धर्म का अपमान करने, हिन्दू युवाओं में आस्था से खिलवाड़ करने हिंसा भड़काने, सार्वजनिक सद्भाव और शांति को भंग करने के मामले में प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी पर तत्काल अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने का आवेदन थाना प्रभारी अमरकंटक को दिया है।
*बनाया घोर पाप का भागीदार*
प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण इरादे से हिंदू धर्म और नर्मदा मैय्या के प्रति असीम श्रद्धा रखने वाले भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का संगीन कार्य किया है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में बहने वाले सीवरेज के गंदे नाले के पानी को गुप्त नर्मदा का नाम देकर समाज की आराध्य देवी नर्मदा मैय्या का अपमान किया है। यह कृत्य न केवल नर्मदा परिक्रमा वासियों के धार्मिक नियमों और परंपराओं का उल्लंघन करता है, बल्कि सार्वजनिक शांति और सद्भाव को भंग करने वाला भी है।
*गुप्त नर्मदा का अपमानजनक संदर्भ*
श्रीधर शर्मा ने बताया की प्रो. त्रिपाठी द्वारा स्वीकृत विश्वविद्यालय के कुलगीत में ‘गुप्त नर्मदा’ का उल्लेख किया गया है, जो उनके हस्ताक्षर से प्रमाणित है। यह एक शैक्षणिक संस्थान के कुलपति के रूप में उनकी जिम्मेदारी और समाज के प्रति संवेदनशीलता की गंभीर उपेक्षा को दिखाता है। नर्मदा मैय्या के हर कंकर को शिवलिंग का प्रतीक माना जाता है, जिसे श्रद्धा और पवित्रता के साथ पूजा जाता है। सीवरेज के पानी के कंकड़ों को ‘गुप्त नर्मदा’ कहकर उनकी धार्मिक मान्यता का घोर अपमान किया गया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
तीन अलग-अलग मामले में तीन अरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*मारपीट, चोरी व नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला*
अनूपपुर
12 जुलाई 2024 को दशहरा मैदान भवनिहा बिजुरी के पास पीड़ित सुमित साहू के साथ पुरानी रंजिस पर मारपीट की गई थी जिसपर थाना बिजुरी मे अप.क्र. 248/24 धारा 296, 115(2), 351(3) ,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था प्रकरण के अनुसंधान दौरान पीड़ित सुमित साहू मेडिकल कालेज शहडोल मे ईलाज हेतु भर्ती था जो उक्त का मेडिकल रिपोर्ट मेडिकल कालेज से प्राप्त किया गया व उसकी चोटों की गंभीरता व प्रकृति पर विशेषज्ञ चिकित्सक की राय ली गई जिससे प्रकरण मे गैर जमानतीय अपराध धारा 117(3) बीएनएस का ईजाफा हुआ । प्रकरण मे आरोपियों के विरुद्ध गैरजमानतीय धाराओं का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपियों की पता तलाश की गई रात्रि आरोपी रोहित महरा पिता हेतराम महरा उम्र 37 वर्ष, गणेश महरा पिता हेतराम महरा उम्र 41 वर्ष दोनो निवासी समनाटोला बिजुरी को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय द्वारान्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
*नाबालिक के साथ छेड़छाड़ पर गिरफ्तार*
12 अक्टूबर 2024 को नाबालिक पीड़िता के साथ जो अनुसूचित जाति से है के साथ यह जानते हुए भी कि वह नाबालिक व अनुसूचित जाति से है छेड़छाड़ की घटना कारित हुई थी घटना विवरण पर से थाना अजाक मे अप.क्र. 04/24 धारा 74, 296, 351(3) बीएनएस 7,8 पाक्सो एक्ट , 3(1)w(ii), 3(1)द,ध, SC/ST ACT के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसके अनुसंधान मे प्रकरण मे धारा 190 , 191(2), 324(4) BNS का ईजाफा किया गया है प्रकरण मे घटना के तथ्यों की जांच कर तलाश की गई जिस पर माखन तिवारी पिता हरिप्रसाद तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी भगता थाना बिजुरी , गंगाराम साहू पिता नारायण प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष निवासी भगता थाना बिजुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*चोरी का आरोपी गिरफ्तार*
13 फरवरी 2024 को मोहम्मद इदरीश कुरैशी पिता हबीब कुरैशी उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 इस्लामगंज कोतमा का थाना आकर रिपोर्ट किया कि 12 फरवरी 2024 की रात्रि में अपने घर के सामने अपनी फोर व्हीलर इको मारुति कार नंबर सीजी 10-AM- 0532 को खड़ी कर लॉक कर दिया था, सुबह देखा तो मारुति कार नहीं थी, अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार कीमती 3,50000 रूपए चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना संदेही मोहम्मद शाहरुख खान पिता रमजान खान 20 वर्ष निवासी इस्लामगंज, मोहम्मद जाकिर पिता आशिक सौदागर उम्र 28 साल निवासी इस्लामगंज एवं मोहम्मद सिद्दीकी पिता मोहम्मद समीर मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी दियापीपर थाना गोपहारु जिला शहडोल को पकड़कर कर पूछतांछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर मामले में चोरी गई कार मारुति क्रमांक सीजी 10-AM- 0532 कीमती 3,50000 रुपए तीनों आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा भेजा गया था।
समाचार 03 फ़ोटो 03
सरपंच पति ने काम करवाने के बाद पीड़ित को नहीं दिए रुपए, थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर
काम करवाकर रुपए न देना आजकल यह ट्रेंड बनता जा रहा है, लोग अपना काम करवाकर अपना काम तो निकाल लेते हैं मगर काम करने वाला इन लोगो के चक्कर मे पड़कर अपना बड़ा नुकसान करके रुपए लेने के चक्कर मे अपना काम छोड़कर पीछे पीछे घूमने को मजबूर होते है। कुछ लोगों द्वारा अपना काम साध लेने के बाद काम करने वाले को पैसे नहीं दिए जाते और वह अपनी मजदूरी के पैसे पाने के लिए उसके घर के चक्कर लगाते रहते है। और बाद में परेशान होकर पुलिस प्रशासन के पास जाना पड़ता हैं।
*सरपंच पति की थाने में हुई शिकायत*
जिले के जनपद पंचायत बदरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पयारी नंबर 02 के सरपंच पति जमुना केवट के खिलाफ पीड़ित राकेश गुप्ता ने पैसे न देने की शिकायत भालूमाड़ा थाने में की है। शिकायत में पीड़ित राकेश गुप्ता ने बताया है कि वर्ष 2022 में ग्राम पंचायत प्यारी नंबर 02 के सरपंच पति जमुना केवट द्वारा ग्राम पंचायत पयारी नंबर 02 भवन में सरपंच के पद ग्रहण समारोह में टेंट का कार्य कराया गया था जिसकी कीमत 6000 रुपए थी इसके साथ ही कार्यक्रम के लिए पीड़ित की दुकान से 1535 रुपए का नमकीन और मीठा भी ले जाया गया था। कार्यक्रम पूर्ण हो जाने के बाद जब पीड़ित राकेश गुप्ता ने जमुना केवट से पैसे की मांग की गई तो जमुना केवट द्वारा बोला गया कि अभी नहीं है कुछ दिन बाद दे दूंगा।ऐसे ही जमुना केवट द्वारा पीड़ित राकेश गुप्ता को पैसे देने में आना कानी की जाती रही और कहा जाता रहा कि आज दे दूंगा कल दे दूंगा ऐसे करते करते 2 वर्ष बीत गए।फिर जब पुनः पीड़ित राकेश गुप्ता वर्ष 2023 के सितंबर माह में पैसा मांगने गया तो जमुना केवट द्वारा बोला गया कि तुम नवरात्रि में टेंट का कार्य कर दो मै सारा बिल जनपद पंचायत से लगाकर भुगतान करवा दूंगा।फिर पीड़ित राकेश गुप्ता द्वारा जमुना केवट के कहने पर नवरात्रि में भी टेंट का कार्य किया गया इसी तरह से पीड़ित राकेश गुप्ता की कुल राशि 27,635/- रुपए हो गई।नवरात्रि बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने जमुना केवट से पैसे की मांग की गई तो जमुना केवट द्वारा जनपद पंचायत से बिल भुगतान कराने की बात करते हुए उस समय बात को टाल दिया गया।जब काफी दिनो बाद भी पीड़ित का बिल भुगतान नहीं हुआ तो पीड़ित राकेश गुप्ता द्वारा उसके घर जा कर राशि की मांग की गई लेकिन उसके बाद भी पीड़ित को ग्राम पंचायत पयारी नंबर 02 के सरपंच पति जमुना केवट द्वारा घुमाया जा रहा है। जिसके बाद पीड़ित ने थाना में लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।
*इनका कहना है*
मैं राकेश गुप्ता से बात कर लेता हूं।
*जमुना केवट*
समाचार 04 फ़ोटो 04
महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा अंतर्गत सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर
शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय में 18 नवंबर से 21 नवंबर तक भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विधाओं लोकनृत्य, लोकगीत, भाषण, पोस्टर निर्माण, निबंध और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन के समापन में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है कार्यक्रम की श्रंखला में प्रतिभागियों को जनभागीदारी समिति सदस्य एवं अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रामभुवन गौतम के आतिथ्य में प्रमाण पत्र वा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गए।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालयीन स्तर में लोक नृत्य विधा में खुशी सेन बीएससी द्वितीय वर्ष,लोक गीत विधा में दिव्या सेन बीए द्वितीय वर्ष,भाषण में ज्ञानेंद्र द्विवेदी बीए तृतीय वर्ष,पोस्टर निर्माण में अदिति गौतम बीएससी तृतीय वर्ष,निबंध में श्रुति पनिका बीएससी तृतीय वर्ष एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दीपाली वर्मन, नेहा सिंह,आशीष त्रिपाठी सहित सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ सभी प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं का जिला स्तर पर होने वाले आयोजन में चयन हुआ है। समापन समारोह में सभी विधाओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को जनभागीदारी समिति सदस्य एवं अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रामभुवन गौतम के आतिथ्य में प्रमाण पत्र वा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकनृत्य में 16 ,लोकगीत मे 10,भाषण में 02,निबंध में 73,पोस्टर में 57 एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 71 महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया । उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई ।
समापन समारोह के दौरान अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रामभुवन गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की संस्कृति ही भारतीय ज्ञान और परंपरा का मूल है, भारत की संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है जो की पूरे विश्व के लिए प्रेरणादाई और विश्व निर्माण की श्रृंखला में अग्रणी रही है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बेख़ौफ़ तरीके से किया जा रहा पशुओं का कत्लेआम, गौ मांस को बोरे में भरकर तस्करी
*पशु तस्करी में फिरोज व वाजिद का कारनामा, हड्डियों का करता है व्यापार*
शहड़ोल
जिले के केशवाही से लगे हुए ग्राम पंचायत गिरवा गांव के जंगलो में इनदिनों पशुओं को काटने का काम बेख़ौफ़ जारी है यहां तस्करों के गुर्गे जिंदा गायों को काट कर गौ मांस सभी जगह तस्करी करते हुए लाने ले जाने का काम करते है, एक बाइक में गौ मांस तस्कर बोरे में ले जाया जा रहा था जिसे कुछ लोगो ने धर दबोचा लेकिन तस्कर बोरे में रखा गौ मांस कई क्विंटल की वजन होने से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा गिरते ही बोरे से मांस का टुकड़ा गिर गया मांस का टुकड़ा गिर गया। मांस को लेकर जाने वाला व्यक्ति धमकी देने लगा और वहाँ से मांस लेकर फरार हो गया।
जानकारी मिली कि मांस ले जाने व्यक्ति का नाम नवल हैं ये खम्हीडोल का रहने वाला है और गौमांस ला ला कर केशवाही क्षेत्र के फहीम को दिया जाता हैं वह गौ मांस को पैकेट बनाकर शहडोल अनूपपुर जिलों के गांव शहर में गौ मांस खाने वाले लोगों के घर अपने लोगों से डिलीवरी करवाता हैं।
*फिरोज करता है गौ के हड्डियों का व्यापार*
फिरोज हड्डियों का व्यापार करता है और पचासों क्विटल हड्डियां कंपनी को बेचता है, कंपनी कई प्रकार की प्रोडक्ट बनाने के लिए पशुओं के हड्डियों का उपयोग किया जाता है पशुओं की हड्डियों से जेलाटिन निकाला जाता है, जो खाने की वस्तुओं, फार्मास्यूटिकल्स और कॉस्मेटिक्स में उपयोग होता है फार्मास्यूटिकल्स हड्डियों से निकाले गए तत्वों का उपयोग दवाओं में होता है जैसे कि कैल्शियम और फॉस्फोरस की गोलियाँ कॉस्मेटिक्स हड्डियों से निकाले गए तत्वों का उपयोग सौंदर्य प्रसाधनों में होता है, जैसे कि त्वचा क्रीम और शैंपू में पशुओं की हड्डियों का उपयोग विभिन्न उद्योगों में भी होता हैं।
*वाजिद करवाता है पशु तस्करी*
अनूपपुर जिला से फुनगा खूंटा टोला निगौरा वेंकटनगर बदरा कोतमा राजनगर जैसे कई गांवों से करवाता है पशुओं की चोरी और किया जाता है तस्करी शहडोल जिला अंतर्गत गिरवा मलाया बिछिया अतरिया केशवाही जैतपुर अमलाई बटूरा जैतपुर भटिया भैंसाताल के गांव गांव और शहर तक जहां जहां पशु दिखते है वहां चोरी कर या खरीदारी कर उनको पिकअप ट्रकों में लोडिंग कर के केशवाही के जंगलो में एकत्रित किया जाता हैं फिर साम होते ही एकत्रित जंगलों में गाड़िया लगनी चालू हो जाती हैं पशुओं के हाथ पैर बांध कर लोडिंग अनलोडिंग का काम चालू हो जाता हैं। अल्ताफ कुरेशी उर्फ बल्लू जिसके इशारे पर प्रतिदिन होता है इन जगहों से तस्कर और गाड़ियों का आवागमन।
फुंनगा केशवाही से जैतपुर गोहपारु जयसिंहनगर थानों के जांच चौकी सीमा क्षेत्र होते हुए जबलपुर नागपुर कानपुर गाड़ियों को पार किया जाता है प्रतिदिन मासूम बेजुबान जानवरों को पिकअप और ट्रकों के माध्यम से बीफखानो तक पहुंचाने का बल्लू करता हैं काम।
समाचार 06 फ़ोटो 06
प्राचार्य जातिगत करते हैं अपमानित, नाराज छात्राएं शिकायत करने पहुँची कलेक्ट्रेट
*जांच के लिए सात अधिकारियों की बनाई कमेटी*
शहडोल आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर की दर्जनों छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची। छात्राओं का कहना था कि प्राचार्य के द्वारा उन्हें जातिगत रूप से अपमानित किया जाता है। छात्राओं के कुछ कहने पर प्राचार्य कहते हैं- 'तुम लोग गरीब जाति के लोग हो, अनाथ हो, आदिवासी हो'। जिससे नाराज छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची और मामले की शिकायत की है। छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची तो आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई। छात्राओं ने संस्था में कार्यरत एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पर भी आरोप लगाए हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों तक अपनी बात रखने के लिए परिसर से निकली छात्राओं को कई बार रास्ते में रोकने का प्रयास किया गया। कंचनपुर शिक्षा परिसर के बाहर तक स्टाफ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं नहीं रुकीं और बस से सुबह 8.30 बजे जिला मुख्यालय आ पहुंची। उन्हें मनाने के लिए प्राचार्य कलेक्ट्रेट तक आ पहुंचे। इस बीच छात्राओं के कूच करने की जानकारी लगते ही विभागीय अधिकारी पहुंचे, जिन्होंने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्राओं का कहना था कि वे कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखे बिना वापस नहीं जाएंगी। कुछ देर बाद एसडीएम पहुंचे और सभाकक्ष में छात्राओं को समझाइश देकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि शिक्षा परिसर का प्राचार्य बनाए जाने को लेकर भी यहां विवाद की स्थिति बनी थी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हा ने बताया कि जांच के लिए सात अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है, जिसमें दो डिप्टी कलेक्टर, चार प्राचार्य और एक क्षेत्र संचालक हैं। जांच होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 07 फ़ोटो 07
आदित्य हॉस्पिटल में निशुल्क कैंप आयोजन, 268 मरीजों को दी मुफ्त दवाइयां व जांच
*अस्पताल में मरीजो को मिलती है कम खर्च में बेहतर इलाज व सेवा*
शहड़ोल
आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के संचालक डॉ.आदित्य द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जहां पर लोगों को उनके स्वास्थ्य प्रति जागरूक होने के साथ-साथ अच्छा इलाज भी मिल रहा है। कई सारे स्वास्थ्य शिविर में देशभर से डॉक्टर बुलाये जा रहे हैं , जो की अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। कोई गरीब लाचार बेबस या जरूरतमंद इलाज के अभाव में समस्या से ग्रसित ना हो इसके लिए लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर निशुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराएंगे। शिविर में निशुल्क शुगर, बीपी एवं ईसीजी की जांच उपलब्ध रहेगी।
स्वास्थ्य शिविर में पंजीकरण कराने को उमड़ी भीड़ · ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी रोग, श्वांस सम्बंधित मरीज अधिक , इस दौरानअधिकतर बुखार उल्टी दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी दिया गया मुफ्त जांच ,इलाज एवं दवाइयां।
आयोजन के बीच में डॉ.अंबिका गुप्ता के द्वारा ठंड और बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। किसी भी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के लिए यह जरूरी होगा, कि वह अस्पताल के नंबर पर पंजीयन करायें और जो दिनांक उनको दिया जाए उसे पर अवश्य पहुंचे।
*मरीजों ने काफी सराहा*
छत्तीसगढ़ मंनोध से आए हुए लक्ष्मी केवट एवं शर्मिला केवट ने कहा कि कई बार वह अपने रोग के जांच करवा चुके थे लेकिन उससे कोई राहत नहीं मिल रही थी आज शिविर में उन्होंने अपना अच्छे से चेकअप कराया। डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट देखकर सही दवाई और सलाह दी गई।
छत्तीसगढ़ के एक गांव से आई हुई इतवारिया मौर्य ने कहा उन्हें सांस फूलने की बीमारी थी काफी समय से वह कई जगह पर दिखा चुकी थी लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उनका और उनके पति का मानना था कि किसी बड़े अस्पताल में इलाज करायें तो शायद कुछ राहत मिलेगी, लेकिन वह ऐसे बड़े अस्पतालों में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे तभी उन्हें आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के मुफ़्त शिविर का पता चला और उन्होंने अपना पंजीयन कराया साथ ही अस्पताल में आकर डॉक्टरी सलाह ली, उनके कई तरह की जांच मुफ्त में की गई जाँच के उपरांत डॉक्टर से फ़िर सलाह दिलवाई गई और दवाइयां का वितरण किया गया। श्री मती मौर्य ने कहा कि इससे उन्हें काफी मदद मिली है, और उन्होंने इस काम की काफी सराहना भी की- कहां अस्पताल बहुत ही पुण्य का काम कर रहा है।
स्वास्थ्य शिविर में स्टाफ और सभी आदित्य हॉस्पिटल टीम की सेवा भावना की झलक देखते ही बन रही थी। उनके द्वारा एक-एक मरीज पर ध्यान और सहयोग दिया जा रहा था। आगे एक सप्ताह के लिए काफी सारे इलाज और जांच में लगभग 70% तक की छूट दी जा रही है, मरीज अपना पंजीयन दिए गए नंबर पर करवायें या अस्पताल के दिए गए पत्ते पर विजिट करें।
समाचार 08 फ़ोटो 08
रील का ऐसा चढ़ा खुमार कि छात्राओं ने क्लास रूम में एक-दूसरे से कर ली शादी
*पीएम श्री कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय का मामला, डीईओ से हुई शिकायत*
शहड़ोल
जिले में सरकारी स्कूल में छात्राओं द्वारा रील बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, धनपुरी स्थित पीएम श्री कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में कुछ छात्राओं ने क्लास रूम में आपस में शादी करने का नाटक करते हुए रील बनाया। इस दौरान कई छात्राएं भी मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
*क्लास रूम में शादी करने का नाटक किया*
वीडियो में दिख रहा है कि क्लास रूम के बंद कमरे में छात्राएं रील्स बनाने के लिए शादी करने का नाटक किया। छात्राओं ने यह रील स्कूली ड्रेस में ही बनाई। इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित रूप में पहुंची है। ये शिकायत कोयलांचल के छात्र नेता व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व नगर अध्यक्ष धनपुरी वसीम खान सोमू ने की है। शिक्षा विभाग मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करा रहा है।
*स्कूल में बनाया रील्स*
शिकायत में कहा गया है कि पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्ययमिक विद्यालय धनपुरी में कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं द्वारा कक्षा के अन्दर अशोभनीय रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी है। जो कि विद्यालय प्रबंधन की घोर लापरवाही को दर्शाता है। साथ ही छात्राओं को कक्षा के अन्दर मोबाइल ले जाने की अनुमति को लेकर स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़ा किया गया है।
*परीक्षा परिणाम पर भी उठाए सवाल*
शिकायतकर्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी का कक्षा 10वी, 11वी और 12वी के परीक्षा परिणाम से अनुमान लगाया जा सकता है कि विद्यालय में शिक्षा का स्तर दिनों दिन नीचे गिरता जा रहा है। छात्राएं विद्यालय के अन्दर स्कूल ड्रेस में फ़िल्मी गानों पर रील्स बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं, जो कि सभी समाज के लिए चिंता का विषय है।
विद्यालय कक्ष के अंदर ऐसे कृत्य की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन घोर विरोध व निंदा करता है। खान ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है ताकि भविष्य में शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य न हो।