स्थाई वारंट गिरफ्तारी, नाबालिग किशोरी को पुलिस ने किया दस्तयाब

स्थाई वारंट गिरफ्तारी, नाबालिग किशोरी को पुलिस ने किया दस्तयाब


अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा प्र.क्र.708/23 धारा 379 आईपीसी  के स्थायी वारंटी जयपाल सिंह पिता शिवनारायण सिंह 20 साल निवासी अकडा झीकबिजुरी एवं गिरफ्तारी वारंटी फूलसाय पिता जीतराम चौधरी निवासी बुढानपुर  थाना कोतमा लंबे समय से फरार थे, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

फिरतराम पादव निवासी राममंदिर रामनगर का थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुबह वह मनेन्द्रगढ काम से चला गया था, दोपहर जब घर वापस आया तो  पत्नी प्रमिला यादव बताई की लडकी अंजली दोपहर 12.30 बजे से घर में नहीं है,  तब से वह लड़की की पता तताश आस पड़ोस, रिस्तेदारी, मोहल्ले मे किया, लडकी  का कोई पता नहीं चला, शंका जाहिर की नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है l रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 95/23 धारा 363 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । थाना रामनगर द्वारा अपहृता की तलाश उसके घर के आसपास के रहने वाले लोग तथा सायबर सेल के माध्यम से लगातार करते रहने पर अपहृता को हैदराबाद से दस्तयाब न्यायालय  कोतमा से विधिवत कथन पश्चात अपहृताआ को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget