मधुमेह रोगियों को आंखों की जांच कराना जरूरी- डॉ. जनक सारीवान
अनूपपुर
जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र सर्जन एवं रेटीना विशेषज्ञ डॉ. जनक सारीवान ने 14 नवम्बर विश्व मधुमेह दिवस पर जनजागरूकता के दृष्टिकोण से बताया है कि डायबिटिक रेटिनोपैथी आंखों की एक ऐसी बीमारी है जो शुगर से पीड़ित व्यक्तियों में होती है और उन व्यक्तियों में नजर खराबी और अंधापन का कारण बन सकती है। इस बीमारी में आंखों की रेटीना के रक्त वाहिकाएं प्रभावित होने लगती है। रेटीना में रक्त स्त्राव होने लगता है और सूजन आ जाती है, जिससे नजर कम होने लगती है। जागरूकता की कमी के कारण उचित समय में इसका जांच व उपचार न होने से नजर स्थाई रूप से कम हो जाती है। ऐसे व्यक्तियों को अपनी आंखों के रेटीना की जांच प्रत्येक 6 माह में कराते रहना चाहिए। उन्होंने विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर के अवसर पर मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों के रेटीना की जांच कराने की अपील की है। उन्होंने मधुमेह रोग से पीड़ितों को बीमारी से बचने जागरूक रहकर जांच एवं उपचार नियमित अन्तराल में कराने को भी कहा है।