समाचार 01 फ़ोटो 01

वेयरहाउस गोदाम प्रभारी प्रीति शर्मा वर्षों से धान खरीदी चावल भंडारण में करोड़ों का लगा रही चूना 

*किस मिलर्स का मिला संरक्षण, 9 जिलों में गोदाम से भेजे गये चावल निकले कीड़े युक्त*

अनूपपुर

वेयरहाउस गोदाम प्रभारी प्रीति शर्मा अपने आप को महाप्रबंधक का दर्जा देकर अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा, जैतहरी, अनूपपुर, राजेंद्र ग्राम ,के धान खरीदी केंद्रों एवं चावल भंडारण व गेहूं खरीदी में प्रत्येक वर्ष विगत कई वर्षों से कई करोड़ रुपए का चूना लगा रही है, डुप्लीकेट महा प्रबंधक प्रीति शर्मा को अनूपपुर नगर के किसी बड़े व्यापारी राइस मिलर का खुला संरक्षण प्राप्त होने की खबर है जिसके चलते धान खरीदी में धान की जगह रेत, गिट्टी, मिट्टी, पत्थर धान की बोरियों में भर कर छल्ली दिखा दिया जाता है और राइस मिलरो के साठ गांठ से फर्जी धान का उठाव धान मिलिंग एवं चावल का भंडारण की फर्जी कागजी कार्रवाई की जाती है जो उच्चस्तरीय जांच का विषय माना जा रहा है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगों को सुविधाएं देने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं वेयर हाउस द्वारा जिले के गोदामो में भंडारित गुणवत्ताविहीन व अमानक चावल गरीबों की थाली में परोसने को तैयार है। जहां नये मामले में अनूपपुर जिले सहित प्रदेश के नौ अन्य जिलो में भेजे गये चावल के गुणवत्ताविहीन व कीड़े युक्त होने का पत्राचार किया गया है।सूत्रों से जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक कार्पोरेशन अनूपपुर के दार सागर गोदाम में भंडारित चावल के गुणवत्ताविहीन होने के बाद भी उन्हेेें शासकीय उचित मूल्य दुकानो में भेजा रहा है। उक्त भंडारित चावल के गुणवत्ता की न तो नागरिक आपूर्ति विभाग के क्यू वाई द्वारा जिले के राईस मिल से धान की मीलिंग कर भंडारित की गई अमानक चावल को गुणवत्ता युक्त बना दिया गया।

*नौ जिलो में भेजी गए चावल मिले कीड़े*

अनूपपुर जिले से प्रदेश के नौ जिलो में 16500 मैट्रिक टन चावल दार सागर गोदाम से भेजा गया। जिले से एलआरटी हुये चावल खरगौन, देवास, डिण्डौरी, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलो में पहुंचने के बाद एलआरटी चावल प्राप्तकर्ता ने चावल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिये। प्राप्तकर्ता जिलो के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर के प्रबंधक से पत्राचार कर प्राप्त हुये चावल के बोरो में कीड़ की बहुतायत मात्रा होने की शिकायत दर्ज कराई।

*गोदाम के चावल का नहीें किया कीटोपचार*

प्रदाय केन्द्र प्रभारी कोतमा द्वारा भी दार सागर गोदाम में भंडारित चावल के गुणवत्ताविहीन व अमानक होने की पुष्टि की गई, जिस पर दार सागर गोदाम के प्रभारी पर गोदाम में भंडारित चावल के भंडारण में वैैज्ञानिक पद्धति को दरकिनार करते हुये समय पर दवाईयों का छिडक़ाव व मानसून के अवसर पर कीटोपचार नहीं किया गया जिसके कारण चावल की गुणवत्ता लगातार गिरती चली गई। 

*कलेक्टर के आदेशो की अवहेलना*

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को प्रदाय करने वाली खाद्यान्न के गुणवत्ता की शिकायत पर तत्कालीन कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 17 सितम्बर को जिले के आठ गोदामों में भंडारित चावल की परीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। जिसमें गोदाम में भंडारित चावलों की गुणवत्ता की जांच हेतु नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउस एवं खाद्य विभाग के अधिकारियेां की संयुक्त जांच दल बनाया गया था, वेयर हाउस में जांच दल द्वारा संयुक्त रूप से उक्त गोदामो के स्टेको का चयन कर खाद्यान्न की गुणवत्ता परीक्षण किया जाकर दो दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन मंगाया गया था। किंतु जांच के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियेां द्वारा अब तक उक्त 8 गोदामों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। 

समाचार 02 फ़ोटो 02

भू माफियाओं के द्वारा पत्रकारों के खिलाफ की गई शिकायत जांच मे निकली झूठी

*फर्जी शिकायत कर्ताओं के खिलाफ न्यायालय में किया परिवाद प्रस्तुत*

अनूपपुर

नगर जैतहरी मे नगर परिषद जैतहरी के अन्तर्गत करोड़ों की शासकीय आराजी की भूमि को भू माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मैनेंज कर कूट रचित दस्तावेजों को तैयार करते हुए फर्जी तरीके से रजिस्ट्री, वसीहत एवं अन्य प्रकार से दस्तावेज तैयार कर शासकीय जमीनों की खरीदी बिक्री कर संबंधित निकाय के विधिवत अनुमति के बिना भवन गोदाम होटल लाज बना लिया गया था, यहाँ तक नगर के एक भू माफिया ने बड़ी दिलेरी से आम रास्ते को पूरी तरह से बन्द कर दो मंजिला मकान बना लिया है, जिस पर जन हित शासन हित मे भू माफियाओं के खिलाफ नगर के समाज सेवी पत्रकार महेश प्रजापति ने उच्च न्यायालय जबलपुर मे शासकीय जमीनों को सुरक्षित रखने एवं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पिटीशन दायर किया है, जिस पर भू माफियाओं ने अपना दबाव बनाने और पत्रकारों को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से और अपने भृष्टाचार को छुपाने के लिये दिनांक 01 जून 2024 को फर्जी ज्ञापन बना कर नगर के नागरिकों को बरगला कर उनके हस्ताक्षर करवा कर थाना जैतहरी मे फर्जी शिकायत पत्रकार महेन्द्र कुमार सोनी एवं महेश प्रजापति के खिलाफ जैतहरी थाना मे ज्ञापन दिये जिस पर संज्ञान मे लेते हुए उक्त दोनों पत्रकारों ने नगर के नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों भू माफियाओं द्वारा दिनांक 01-06-2024 को दिये गये ज्ञापन मे लगाये गये आरोप की सम्पूर्ण विधीवत  दस्तावेज के साथ शपथ पत्र मे शिकायत कर्ताओं का बयान लेते हुए विधिवत जांच एवं कार्यवाही के लिये दिनांक 11-06-2024 को थाना प्रभारी प्रभारी जैतहरी, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के साथ ही साथ वरिष्ठ प्रशासनिक एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जैतहरी थाना को जांच के लिये आदेशित किया, जिस पर जैतहरी पुलिस ने नगर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं भू माफियाओं के द्वारा उपरोक्त दोनों पत्रकारों के खिलाफ दिया गया ज्ञापन जांच मे झूठा पाते हुये फर्जी शिकायत करने वालो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही नही करते हुए एन.सी.आर.असंज्ञेय अपराध के सूचना एन. सी. आर.नं. 0582/2024 दिनांक 30 अक्टूबर 2024  अन्तर्गत धारा 174   बी एन एस एस के तहत धारा 500 ताहि के तहत न्यायालय मे फर्जी शिकायत कर्ताओं के खिलाफ परिवाद दायर करने के लिए प्रतिवेदन पत्र दिया गया है।

जिस पर दोनों पत्रकार महेन्द्र कुमार सोनी एवं महेश प्रजापति ने जिले के ओजस्वी उर्जावान पुलिस अधीक्षक मोतिउर्र रहमान जी से निवेदन करते हैं कि पत्रकारों के खिलाफ दिनांक 01 जून 2021 के फर्जी शिकायत कर्ताओं के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना जैतहरी को आदेशित किया जावे जिससे भविष्य मे समाज सेवी पत्रकारों को कोई परेशान न कर सके।

समाचार 03 फ़ोटो 03

संगठन चुनाव में अच्छे कार्यकर्ता का चयन हो- वीरेंद्र गुप्ता 

*भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व की कार्यशाला हुई संपन्न*

अनूपपुर 

भारतीय जनता पार्टी के होने वाले संगठन चुनाव को लेकर 5 नवंबर 2024 को जिला संगठन पर्व 2024 कार्यशाला का आयोजन भाजपा कार्यालय अनूपपुर में किया गया कार्यशाला को संबोधित करने के लिए मुख्य रूप से प्रदेश नेतृत्व के द्वारा अधिकृत किए गए अनूपपुर  निर्वाचन के अधिकारी व सभी लोगों ने संगठन चुनाव को लेकर अपनी बात कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच रखी। 

भाजपा संगठन द्वारा अनूपपुर जिले के लिए संगठन चुनाव हेतु नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी रीवा जिले के पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता ने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं से कहा कि इस निर्वाचन में संगठन का जो भी कार्यकर्ता निकले वह हीरा निकले चुनाव में अच्छे कार्यकर्ता का चयन हो इसकी चिंता सबको करनी होगी। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर 2024 तक सभी बूथो का गठन करना होगा अभी 15 नवंबर तक प्राथमिक सदस्यता जारी रहेगी। बूथ गठन में 50 सदस्यों की संख्या होनी चाहिए और उसने सभी वर्गों को समिति में शामिल किया जाए। प्रत्येक बूथ पर दो से तीन सक्रिय सदस्य बनाया जाए 25 नवंबर को अंतिम प्रकाशन सक्रिय सदस्यता सूची की की जाएगी। 7 8 9 नवंबर तक प्रत्येक मंडलों में कार्यशाला का आयोजन तथा 12 13 14 नवंबर तक शक्ति  केंद्रो में कार्यशाला का आयोजन के साथ ही बूथ पर सूची तैयार करते हुए 20 नवंबर तक बूथों का गठन की प्रक्रिया को पूरा करना है कार्यक्रम में आभार प्रकट जिले के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी के द्वारा किया गया । उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

समाचार 04 फ़ोटो 04

आयोजित व जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करें अधिकारी- कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी 77 लोगों की समस्याएं

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्देश दिए कि जिले में आयोजित हो रहे कैंप, जनसुनवाई, समाधान ऑनलाइन तथा सीएम हेल्पलाइन की सभी शिकायतों एवं आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर गंभीरतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम  में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर ने जिले के 77 आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।   

जनसुनवाई में ग्राम बेलियाबड़ी के वृद्ध दम्पत्ति ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। मोजर बेयर प्लांट जैतहरी से महुदा-धुरवासिन मार्ग पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर की हाईट ज्यादा होने से दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए स्पीड ब्रेकर की हाईट कम किए जाने हेतु ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया,  ठोड़हा बस स्टैण्ड से जेएमएस माईन्स तक की सड़क माईन्स के परिवहन से खराब होने से इस मार्ग की मरम्मत के लिए ग्रामीणों द्वारा मांग की गई। ग्राम सुलखारी निवासी ममता राठौर ने अतिक्रमण कर रास्ता बाधित करने संबंधी आवेदन दिए। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार जैतहरी को आवेदन अग्रेषित करते हुए धारा 131 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनो पक्षों की पेशी करने व मौके पर जाकर निर्णय करने के संबंध में निर्देश दिए। धनपुरी जलाशय के लंबित भू-अर्जन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में प्रभावित काश्तकार के आवेदन पर कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को तत्काल कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। जनसुनवाई में तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम कटकोना के कृष्णपाल सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम करौंदी के मदन महरा ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने, तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम कोठी के रामलाल साहू ने ग्राम कोठी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा उनके साथ किए गए अभद्र व्यवहार पर कार्यवाही किए जाने, तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी जामवती पटेल ने उनके पट्टे की भूमि को बांध हेतु अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

समाचार 05 फ़ोटो 05

दो बच्चों के सीने में धड़क रहा एक दिल, दो जिस्म और एक दिल वाले बच्चे का हुआ जन्म

*ऑपरेशन आसान नही, चिंता में है परिवार*

शहडोल 

जिले के मेडिकल कॉलेज में जुड़ा बच्चों ने जन्म लिया है. बच्चों के शरीर की बनावट देख परिजन सहित डॉक्टर भी हैरान रह गए. क्योंकि बच्चों के दो शरीर तो हैं लेकिन दिल एक ही है. यानी दोनों शरीर से जुड़े हुए हैं. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर नागेंद्र सिंह का कहना है कि, दोनों बच्चे सीने से जुड़े हुए हैं. जिन्हें एसएनसीयू वार्ड में रखकर उपचार दिया जा रहा है. बच्चे दो हैं लेकिन दिल एक ही है।

*दो जिस्म, एक दिल वाले बच्चों का जन्म*

अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले रवि जोगी की पत्नी वर्षा जोगी को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां मेडिकल कॉलेज में उनका सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया जिसके दिल एक ही हैं, विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे मामले यदा कदा ही सामने आते हैं, जिसमें दो अलग-अलग भ्रूण प्रारंभ व्यवस्था में गर्भ के अंदर एक दूसरे से चिपक जाते हैं, जिससे ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है, ऐसे बच्चों का जीवन आगे स्थिर रह पाना बड़ा ही कठिन होता है।

*लाखों में एक ही होता है ऐसा बच्चा*

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर नागेंद्र सिंह का कहना है, ऐसे मामले लाखों में एक ही आते हैं, ऐसे नवजातों को सीमन्स ट्विंस भी कहा जाता है, जिसमें दो अलग-अलग भ्रूण शुरुआती अवस्था में गर्भ के अंदर एक दूसरे से चिपक जाते हैं, जिससे ऐसी स्थिति निर्मित होती है. ऐसे बच्चों का जीवन आगे स्थिर रह पाना बहुत कठिन होता है, दोनों के दो सर है दो चेहरे हैं लेकिन किडनी, लीवर और ब्लेंडर एक-एक हैं, इन्हें अलग नहीं किया जा सकता, ऐसे बच्चों को कोजॉइंड ट्विंस भी कहा जाता है, डॉक्टर का कहना है कि दुनिया में 2 लाख में से एक बच्चा ऐसा पैदा होता है. ऐसे 95 फीसदी बच्चे जन्म के 1 साल के भीतर दम तोड़ देते हैं, एक अनुमान यह भी है कि 2 लाख में से केवल एक जुड़वा बच्चा ही ऐसा होता है जो लंबा जीवन जीता है। डॉक्टर का कहना है कि दोनों बच्चे सीने से जुड़े हुए हैं, इनका शरीर सामान्य तरीके से विकसित नहीं हो सका है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

खेलने के लिए दौड़े रहे मासूम बच्चे को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत, पसरा मातम

शहडोल

जिले में घर से खेलने के लिए निकले चार वर्षीय बालक को मिनी ट्रक ने घर के सामने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार सदमे में हैं और गांव में मातम पसर गया है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे हुआ है।

बताया गया कि ब्यौहारी मानपुर मुख्य मार्ग पर कोठिया गांव में सड़क किनारे अजय सिंह का घर है, जिनका पुत्र सिब्बु सिंह (चार) घर से खेलने के लिए सड़क पर दौड़ पड़ा, तभी मानपुर की ओर जा रहा एक मिनी ट्रैक ने बालक को घर के सामने रौंदते हुए मौके से फरार हो गया है। आवाज सुनकर घर के लोग बाहर के लिए दौड़े, तब तक वाहन मौके से फरार हो गया था। बालक की मौके पर मौत हो चुकी थी। घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और बालक को अस्पताल ले जाने की लोग तैयारी कर रहे थे तो पता लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी है।

मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने मिनी ट्रैक को तेज रफ्तार जाते हुए देखा है। लेकिन वाहन का नंबर लोगों ने नहीं देख पाए हैं। पुलिस ने मानपुर थाने में इसकी जानकारी दी गई है। अज्ञात मिनी ट्रक की तलाश के लिए पुलिस टीम रावना की गई है।

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है। वाहन की तलाश जारी है, मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत

शहडोल

काम से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर की। घटना खैरहा थाना क्षेत्र के चौराडीह में हुई है।

बताया गया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 22 वर्षीय युवक अखिल द्विवेदी पिता कृष्णकांत द्विवेदी केशवाही अपने काम से गया हुआ था। सोमवार की रात करीब 8:00 बजे युवक वहां से सिंहपुर अपने घर के लिए मोटरसाइकिल में सवार होकर निकल पड़ा, लेकिन वह पूरी रात घर नहीं आया। उसकी लाश मंगलवार को खैरहा थाना क्षेत्र के चौरा डीह गांव के पास मिली है। युवक के शव के पास युवक की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की। मोटरसाइकिल और युवक की लाश देखकर पुलिस ऐसा अनुमान लगा रही है कि युवक को बीती रात किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है।

थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने मंगलवार की सुबह बताया कि गांव के बीच रास्ते में मोटरसाइकिल और लाश देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी थी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान कर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। पता लगा कि युवक सोमवार को घर से निकला था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। फोन बंद आने से परिजन परेशान भी थे। हालांकि पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना के बाद से युवक के घर और गांव में मातम पसर गया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

हाथियों का दल वन परिक्षेत्र में कर रहा विचरण दहशत में ग्रामीण

शहडोल

10 हाथियों की मौत से मचे बबाल के बाद बांधवगढ़ में विचरण कर रहे हाथियों का एक दल ने ब्यौहारी की ओर रुख कर दिया, पिछले कुछ दिनों से लगभग 10 हाथियों का एक दल ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों के मौत को लेकर देश में बबाल मचा है, इस दौरान हाथियों ने दो किसानों को भी मौत घाट उतार दिया था, जिसके बाद बेकाबू हाथी यहां वहा पलायन कर रहे है, इसी प्रकार बांधवगढ़ के हाथियों का दल   बांधवगढ़ से लगे शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में दस्तक दे दी है। हाथियों का दल खाने की तलास में रिहायशी इलाकों में नजर आ रहे है, हाथियों के आने की खबर सुनकर क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा, वही वन विभाग के अधिकारी  कर्मचारी हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। बीते साल हाथियों ने लगभग 6 से अधिक ग्रामीणों के एक- एक करके हमला कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद से हाथियों के प्रति लोगो में आज भी दहशत है, वही ये हाथियों का दल छत्तीसगढ़ से होकर ब्यौहारी होते हुए उमरिया बांधवगढ़ पहुंचा था जिसके बाद से क्षेत्र में हाथियों की संख्या बढ़ गई, जिससे अक्सर हाथी खाने की तलास में कभी बांधवगढ़ तो कभी शहडोल के ब्यौहारी में विचरण करता रहते है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जंगली हाथी का किया रेस्क्यू

उमरिया

जिले में 2 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जंगली हाथी का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने रेस्क्यू किया। इस जंगली हाथी को इसकी सजा भी दी जाएगी, जिसमें इसे कम से कम 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इसे विभागीय काम में रखा जाएगा।

बतादें कि, जिले में चंदिया से लगे ग्राम देवरा और बांका बरही में जंगली हाथी का रेस्क्यू किया गया। रविवार की सुबह से ही वन विभाग हाथी की तलाश में जुटा था। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के अमले को सफलता मिली। झुंड से बिछड़े हाथी को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर जन से रेस्क्यू किया।

बताया जा रहा है की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे चंदिया वन परिक्षेत्र में इस जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही वन विभाग हाथी हाथी की तालाश कर रहा था। कड़ी मशक्क्त के बाद विभाग के अमले को सफलता मिली और हाथी का रेस्क्यू किया गया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget