सड़क की मांग पर विधायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन पूर्ण होने का मिला आश्वासन
अनूपपुर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन पर संभागीय प्रबंधन मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल ने विधायक को पत्र देकर पूरी तरह से आश्वासन दिया है कि 30 जून 2025 तक पटना,करपा,सरई,अहिरगवां, केलमनिया मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।जिसका पत्र धरना प्रदर्शन स्थल पर विधायक को सौपा गया।
ज्ञातव्य हो कि उक्त मार्ग दो जिला मुख्यालयों अनूपपुर व शहडोल को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक ने अपने पत्र में पुष्पराजगढ़ विधायक को लेख किया है कि लांघाटोला,पटना,करपा,सरई, अहिरगवां केलमनिया मार्ग का निर्माण कार्य अनुबंधकर्ता मेसर्स टीबीसीएल पटना सरई हाईवेज प्रायवेट लिमिटेड,बुढार के द्वारा प्रगतिरत है।मार्ग के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु कंसेसनायर द्वारा दिनांक 30 जून 2025 तक की समयावृद्धि चाही गई है।कार्य को समयसीमा में पूर्ण न करने के कारण कंसेसनायर के देयक से पेनाल्टी के रूप में राशि रोकी गई है।मार्ग के कंसेसनायर के संदर्भित पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि वित्तीय कारणों से उनके द्वारा कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं किया जा सका है।
बैंक द्वारा अनुबंधानुसार वित्तीय सहयोग 2-3 दिवस के अंदर प्रदाय किया जावेगा,अतः कंसेसनायर द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना अनुसार दिनांक 01 दिसम्बर 2024 से कार्य पुनः प्रारम्भ कर दिनांक 30 जुन 2025 तक कार्य पूर्ण कराया जावेगा। उक्त पत्र के आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेस ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित किया और निर्धारित समय सीमा पर पूर्ण न होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी।