सायबर सेल पुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्राड करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सायबर सेल पुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्राड करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार


अनूपपुर

आई टी एक्ट के प्रकरण में सायबर सेल गाँधीनगर गुजरात की टीम आरोपी प्रभात कुमार गुप्ता पिता छोटेलाल गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड न.03 बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर की पता तलाश हेतु आये जो आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस चौकी फुनगा से टीम गठित कर उक्त आरोपी को गिऱफ्तार कराया। उक्त आरोपी द्वारा अपने मोबाइल में वाट्सएप के माध्यम से नये नये लोगो को कॉल करता था उन लोगों को बातों में लगाकर (कॉलेज का रजिस्ट्रेशन करने, प्रतियोगी परीक्षा की फीस भरना आदि बताकर) ओटीपी नम्बर भेजकर वाट्सएप हैक करता था। अधिकतर लड़कियों / कॉलेज की छात्राओं को बनाता था शिकार वाट्सएप के माध्यम से हैक किए गए व्यक्ति के व्हाट्सएप से उसकी कॉन्टेक्ट/चैट लिस्ट से  दूसरे व्यक्तियों का  नम्बर निकालकर उनको मैसेज कर पैसा मांगता था । परिचित नम्बर होने के कारण इसे पैसा मिल जाता था । फिर उसी शिकार व्यक्ति के वाट्सएप से परिचितो के नम्बर लेकर यही प्रकिया आगे दोहराता था ।

पिछले 03-04 वर्षों से यही काम कर रहा था, गूगल पे/ फोन पे  स्केनर से पैसा ट्रान्जेक्सन करता था । बदरा, कोतमा,फुनगा के आम लोगों को 1000-2000 रूपये का कमीशन देकर  उन लोगो का गूगल/फोन पे स्केनर पीड़ितों को देकर उसमें पैसा ट्रान्जेक्सन कराता था  फिर उनसे कैश पैसा लेकर उनको कुछ खर्चा 1000/- या 2000/- रुपये दे देता था  और बाकी का पैसा लेकर आ जाता था । इस तरह अलग- अलग लोगो को अपना शिकार बनाता था । इस तरह उपयोग में लाए खातों को “म्यूल एकाउंट” कहा जाता है। आरोपी के पास से 02 नग एन्ड्रोईड मोबाइल फोन , 04 नग जियो सिम , VI सिम 01 नग, एयरटेल सिम 07 नग, बैंक की पास बुक पंजाब, एचडीएफसी, एक्सिस, फिनोबैंक एवं क्रेडिट/ डेबिट कार्ड 08 नग सामग्री जप्त किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget