महिला श्रमिकों को प्रताड़ित करने वाले मोजर बेयर प्रबंधन के खिलाफ सीटू ने किया शिकायत

महिला श्रमिकों को प्रताड़ित करने वाले मोजर बेयर प्रबंधन के खिलाफ सीटू ने किया शिकायत


अनूपपुर

मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी के प्रबंधन के द्वारा लगातार श्रमिकों को प्रताड़ित किए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है ।जिसको लेकर के संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर ने श्रम पदाधिकारी जिला अनूपपुर के समक्ष शिकायत कर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग किया है ।

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी ने बताया कि मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन के द्वारा यहां के स्थानीय श्रमिकों, प्रभावित खातेदारों के साथ लगातार क्रूरता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है । मानो की मोजर बेयर पावर प्लांट में काम करने वाले स्थानीय मजदूर, प्रभावित खातेदार, मजदूर ना होकर के उनके गुलाम है । इस तरह का दुर्भावना पूर्वक व्यवहार आज से नहीं बल्कि कई सालों से करते आ रहे हैं लेकिन अब श्रमिकों की सहनशीलता की सीमाएं पार हो चुकी है और अब श्रमिक इनके अत्याचारों के खिलाफ यूनियन के पास शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं । शिकायत करने वाले महिला श्रमिक चमेली सिंह गोड़ सहित 7 श्रमिकों ने कम्पनी प्रबंधन गौरव पाठक, कुमार सत्यम सलिल, सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर अरविन्द कुमार सिंह के ऊपर माफीनामा लिखने, युनियन से स्तीफा देने एवं कम्पनी में तुम्हारा कोई इज्जत नहीं है जैसे गिरा हुआ शब्दों का प्रयोग कर प्रताड़ित किया गया था। इसके पहले ग्राम क्योंटार निवासी गणेश प्रसाद राठौर के साथ मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन त्रिदीप दत्ता के द्वारा मां बहन की गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया गया था। श्रमिक गणेश प्रसाद राठौर जिसकी शिकायत मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन  गौरव पाठक से किया था किंतु गौरव पाठक ने त्रिदीप दत्ता के अभद्र व्यवहार पर रोक लगाने के बजाय श्रमिक को ही माफी मांगने के लिए दबाव बनाया था ।श्रमिक ने माफी नहीं मांगी जिसके कारण आज श्रमिक को रोजी-रोटी के लिए दर-दर ठोकरें खा घूम रहा है जबकि श्रमिक प्रभावित खातेदार है जिनकी जमीन सोन नदी में बने बैराज के लिए अधिग्रहण किया गया है।लेकिन जिला प्रशासन इनके अत्याचारों पर अंकुश लगाने के बजाय मोजर बेयर पावर प्लांट के व्हीआईपी होटल नर्मदा भवन में डिनर का आनंद ले रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget