कलयुगी शिक्षक लगा रहा है शिक्षा विभाग की प्रतिष्ठा दांव पर, पुस्तकालय को ही बनाया मधुशाला
शहड़ोल
भारतीय समाज में पुरातन काल से ही विद्यालयों को एक पवित्र स्थल का दर्जा दिया गया था। वहीं दूसरी ओर इन विद्यालयों को शिक्षा का मंदिर भी कहा जाता है। लेकिन, जिले के एक विद्यालय से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आईं है, जो शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को शर्मसार कर रही है।
*यह है मामला*
दरअसल, यह तस्वीर जिले की शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकहो की बताई गई है। जिसमें उक्त विद्यालय में ही पदस्थ शिक्षक गोपाल चौधरी शराब बोतल सहित दिख रहे हैं। यह तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आधुनिक द्रोणाचार्य गोपाल बड़े गर्व के साथ मद्यपान के आगोश में शराब की बोतल से पैक बनाते भी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। विद्यालय के विषय में जानकारी रखने वाले कुछ लोग इस तस्वीर के आधार पर मद्यपान करते हुए शिक्षक की इस तस्वीर को विद्यालय के ही पुस्तकालय का बता रहे हैं। हालांकि, हम इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करते। लेकिन शिक्षक की इस मद्यपान करती हुई तस्वीर ने विद्यालय को अवश्य शर्मसार कर दिया है।
*इनका निलंबन से रहा है पूर्व से नाता*
सूत्रों की मानें तो, बुढ़ार का रहने वाला शिक्षक गोपाल अपनी हरकतों के कारण विभाग में चर्चा का विषय रहा है। पूर्व में इस शिक्षक की पदस्थापना रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान में थी। स्थानांतरण होने के बाद इसकी पदस्थापना जिले के लालपुर विद्यालय में हुई। जहां अपनी हरकतों की वजह से गोपाल चौधरी निलंबित हुआ। अब इसी शिक्षक की यह ताजी करतूत चर्चा का विषय बनी हुई है। शिक्षक गोपाल के अनुसार, यह तस्वीर लगभग हफ्ते भर पहले की है। उन्होंने, यह भी बताया कि, यह तस्वीर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है और सबने यह तस्वीर देख भी ली है।
*कार्रवाई विभाग के पाले में*
निश्चय ही इस शिक्षक की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं यह शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को कलंकित कर रही हैं , ऐसे में शिक्षा विभाग में बैठे हुए जिम्मेदारों को इस तस्वीर का स्वतः संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए। विचारणीय है, अब तक इन विभागीय आला अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई उक्त शिक्षक के विरुद्ध नहीं की है।
*इनका कहना है*
अभी हमारे पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। आई तो, निश्चित ही मामले में जांच कराई जाकर विधि सम्मत कार्रवाई शिक्षक के विरुद्ध की जाएगी।
*दिलीप निगम, बीईओ, बुढ़ार*
हां सोशल मीडिया में जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें विद्यालय के ही एक शिक्षक गोपाल चौधरी हैं। लेकिन, यह तस्वीर कहां की है, इस संबंध में जानकारी लेने के बाद ही बता पाऊंगा।
*महेंद्र सिंह, प्राचार्य, शा.उ. मा. विद्यालय, बकहो*
मेरे कुछ मेहमान आए हुए थे। मेहमानों के साथ मैं शराब पी रहा था। फोटो कैसे खींची गई मुझे नहीं मालूम। तस्वीर विद्यालय के अंदर की नहीं है। यह किसी की साजिश है। हालांकि शिक्षक होने के नाते मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
*गोपाल चौधरी, शिक्षक*