रंगदारी दिखा गुंडागर्दी कर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा रंगदारी दिखाकर गुंडागर्दी कर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। पीड़ित सतीश सिंह बारगाही उर्फ किला पिता सुरेंद्र सिंह निवासी पुरानी बस्ती कोतमा के द्वारा रिपोर्ट किया कि नीरज गुप्ता के ढाबा कोतमा में रात्रि करीब 10 बजे चाय पी रहा था, उसी समय अतुल मिश्रा निवासी बदरा के द्वारा अपनी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 65-ZA- 6653 से अपने दोस्त पप्पू मिश्रा, गोल्डी मिश्रा एवं शिवम मिश्रा तीनों निवासी पसान थाना भालूमाड़ा के साथ ढाबा में आकर रंगदारी करते हुए पैसे की मांग करने लगे, पैसा देने से मना करने पर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर राड, पत्थर एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 443/24 धारा 296,115 (2), 351(3),119(1),3/5 बीएसएस के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, आरोपी अतुल मिश्रा पिता विपिन मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी बदरा के पास से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग कार क्रमांक एमपी 18-ZC-6653 को एवं राड को जप्त किया गया, आरोपी अतुल मिश्रा पिता विपिन मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी बदरा थाना भालूमाड़ा एवं पप्पू मिश्रा उर्फ वीरेंद्र मिश्रा पिता पारसनाथ मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी पसान थाना भालूमाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।