कुत्ते का पीछा करते घर में जा घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा

कुत्ते का पीछा करते घर में जा घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा


शहडोल 

जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रिहायशी इलाके में विचरण कर रहा एक तेंदुआ कुत्तों का पीछा करते-करते एक किसान के घर में घुस गया. जिससे लोगों में दहशत फैल गई. जिसके बाद उसे कमरे में बंद कर वन अमले को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू से जंगल में रिलीज किया।

जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र के ग्राम साकिन ढोलर का है, दरअसल, तेंदुआ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में विचरण कर रहा था, तभी वह कुत्तों का पीछा करते-करते किसान शैखू बैगा के घर में घुस गया और एक कमरे में जा घुसा, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए, किसी तरह उन्होंने इस मंजर को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी।

इसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और घर में पीछे की ओर दीवार पर छेंद कर बाहर निकालने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया, फिर उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज किया गया। वनमंडलाधिकारी उत्तर शहडोल सुश्री श्रद्धा पंद्रे ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी वन्यप्राणी गांव के आसपास दिखे तो न घबराएं, उसके साथ छेड़खानी न करें, वह विचरण करते हुए अपने आप वनक्षेत्र की ओर चला जाएगा, वन्यप्राणियों से दूरियां बनाए रखे. साथ ही सावधान और सतर्क रहें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget