भू माफियाओं के द्वारा पत्रकारों के खिलाफ की गई शिकायत जांच मे निकली झूठी
*फर्जी शिकायत कर्ताओं के खिलाफ न्यायालय में किया परिवाद प्रस्तुत*
अनूपपुर
नगर जैतहरी मे नगर परिषद जैतहरी के अन्तर्गत करोड़ों की शासकीय आराजी की भूमि को भू माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मैनेंज कर कूट रचित दस्तावेजों को तैयार करते हुए फर्जी तरीके से रजिस्ट्री, वसीहत एवं अन्य प्रकार से दस्तावेज तैयार कर शासकीय जमीनों की खरीदी बिक्री कर संबंधित निकाय के विधिवत अनुमति के बिना भवन गोदाम होटल लाज बना लिया गया था, यहाँ तक नगर के एक भू माफिया ने बड़ी दिलेरी से आम रास्ते को पूरी तरह से बन्द कर दो मंजिला मकान बना लिया है, जिस पर जन हित शासन हित मे भू माफियाओं के खिलाफ नगर के समाज सेवी पत्रकार महेश प्रजापति ने उच्च न्यायालय जबलपुर मे शासकीय जमीनों को सुरक्षित रखने एवं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पिटीशन दायर किया है, जिस पर भू माफियाओं ने अपना दबाव बनाने और पत्रकारों को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से और अपने भृष्टाचार को छुपाने के लिये दिनांक 01 जून 2024 को फर्जी ज्ञापन बना कर नगर के नागरिकों को बरगला कर उनके हस्ताक्षर करवा कर थाना जैतहरी मे फर्जी शिकायत पत्रकार महेन्द्र कुमार सोनी एवं महेश प्रजापति के खिलाफ जैतहरी थाना मे ज्ञापन दिये जिस पर संज्ञान मे लेते हुए उक्त दोनों पत्रकारों ने नगर के नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों भू माफियाओं द्वारा दिनांक 01-06-2024 को दिये गये ज्ञापन मे लगाये गये आरोप की सम्पूर्ण विधीवत दस्तावेज के साथ शपथ पत्र मे शिकायत कर्ताओं का बयान लेते हुए विधिवत जांच एवं कार्यवाही के लिये दिनांक 11-06-2024 को थाना प्रभारी प्रभारी जैतहरी, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के साथ ही साथ वरिष्ठ प्रशासनिक एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जैतहरी थाना को जांच के लिये आदेशित किया, जिस पर जैतहरी पुलिस ने नगर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं भू माफियाओं के द्वारा उपरोक्त दोनों पत्रकारों के खिलाफ दिया गया ज्ञापन जांच मे झूठा पाते हुये फर्जी शिकायत करने वालो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही नही करते हुए एन.सी.आर.असंज्ञेय अपराध के सूचना एन. सी. आर.नं. 0582/2024 दिनांक 30 अक्टूबर 2024 अन्तर्गत धारा 174 बी एन एस एस के तहत धारा 500 ताहि के तहत न्यायालय मे फर्जी शिकायत कर्ताओं के खिलाफ परिवाद दायर करने के लिए प्रतिवेदन पत्र दिया गया है।
जिस पर दोनों पत्रकार महेन्द्र कुमार सोनी एवं महेश प्रजापति ने जिले के ओजस्वी उर्जावान पुलिस अधीक्षक मोतिउर्र रहमान जी से निवेदन करते हैं कि पत्रकारों के खिलाफ दिनांक 01 जून 2021 के फर्जी शिकायत कर्ताओं के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना जैतहरी को आदेशित किया जावे जिससे भविष्य मे समाज सेवी पत्रकारों को कोई परेशान न कर सके।