दिन में जगमगाती लाइटें, रात में अंधेरे में डूबा बरगंवा का वार्ड़
अनूपपुर
बरगंवा अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में मंदिर पहुंच मार्ग तक स्ट्रीट लाइट को लेकर इस समय गंभीर समस्या बनी हुई है। दिन के उजाले में तो स्ट्रीट लाइट जगमगाती रहती हैं, लेकिन रात होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है। समुचित रोशनी न होने से स्थानीय निवासी साथ ही प्रतिदिन रात में आवागमन करने वालो को काफी परेशानी हो रही है, जिससे कई तरह की परेशानियां बढ़ गई हैं। रात में स्ट्रीट लाइट बंद रहने से स्थानीय लोगों को अंधेरे में ही आवागमन करना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही समुचित रोशनी न होने से असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे स्थिति और भी खराब हो रही है। इसके अलावा, दिन में लगातार स्ट्रीट लाइट जलने से बिजली की बर्बादी भी हो रही है, जिससे नगर परिषद की कार्य कुशलता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने परिषद् के लंबे समय से चली आ रही लापरवाही पर निराशा जताते हुए तत्काल समाधान की मांग की है।