शादी का झांसा देकर आदिवासी युवती से फिरोज ने बनाये अवैध संबंध, थाना में हुई शिकायत
*युवती से लिए 12 लाख रूपए, अब दे रहा जान से मारने की धमकी*
अनूपपुर
ग्राम चोडी थाना भालूमाडा निवासी एक युवती ने महिला थाना अनूपपुर को शिकायती पत्र देते हुये फिरोज खान पिता शाकिर खान निवासी वार्ड नं. 12 थाना भालूमाडा द्वारा शादी का झांसा देकर करीब 8 वर्षों से शारीरिक संबंध बनाकर गलत काम करने और अब शादी से इंकार करने पर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र मे पीड़िता ने लेख किया है कि प्रार्थिया आदिवासी गोड सामाज की हूँ। वर्ष 2017 में फिरोज खान पिता शाकिर खान निवासी वार्ड नं. 12 भालूमाडा से मेरी मुलाकात हुई थी इसके बाद हम दोनो आपस में बात करने लगे और दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने पर 12 मई 2018 को फिरोज खान ने मुझसे शादी का झांसा देकर बोला कि मैं तुमसे शादी करूंगा। इसके बाद मुझे अपने घर भालूमाडा ले जाकर शादी करने का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाकर गलत काम किया। फिरोज खान लगातार भालूमाडा में अपने घर ले जाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाकर गलत काम करता रहा है। मेरे पिता जी कालरी से रिटायरमेन्ट हुये थे। पिताजी का देहान्त होने के बाद उनके रिटायरमेन्ट का पैसा मेरी माँ के सेन्ट्रल बैंक शाखा राजनगर के खाते में जमा थी। मैने अपने माँ के सेन्ट्रल बैंक शाखा राजनगर के खाता में जमा पैसा अपने स्टेट बैंक शाखा कोतमा कालरी भालूमाडा के खाता एवं सेन्ट्रल बैंक कोतमा के खाता में ट्रासफर करवा ली थी। मेरी माँ को कैंसर की बीमारी थी और वर्ष 2023 में मेरी माँ का देहान्त हो गया है। वर्ष 2019 में फिरोज खान मुझे शादी का झांसा देकर बोला कि मैं तुमसे शादी करके तुम्हे अपने घर में रखंूगा तो मेरे घर वाले तुम्हे नहीं रखने देगे इसलिये हम दोनो भालूमाड़ा से बाहर गौरेला जाकर साथ मे रह कर वही काम धंधा करेंगे। इसके बाद फिरोज खान मुझे शादी का झांसा देकर अपने साथ गौरेला लेकर गया और मेरे बैंक खाते से मुझसे पैसा निकलवाकर गौरेला मे घर बनवाकर मुझे अपने साथ पत्री बना कर रखा रहा और वह मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बना कर गलत काम करता रहा। फिरोज खान बीच बीच मे धंधा करने के लिये मुझसे मेरे बैंक खाता से पैसा निकलवाकर खर्चा करता रहा। फिरोज खान में वर्ष 2018 से 2024 फरवरी के बीच मुझसे शादी करने का झांसा देकर मेरे साथ भालूमाड़ा एवं गौरेला में शारीरिक संबंध बनाकर लगातार गलत काम करता रहा और इसी बीच मेरे बैंक खाता से उसने 12 लाख रुपये मुझसे निकलवाकर मेरा पैसा ले लिया है। मै जब भी फिरोज खान को अपने साथ शादी करने को कहती थी तो वह कहता था कि काम धन्धा जम जाने दो इसके बाद तुमसे शादी कर लूंगा तथा शादी करने के लिये टालमटोल करता रहा। 05 मार्च 2024 को जब मै फिरोज खान को शादी करने के लिये बार बार कहने लगी तो उसने मुझे कहा कि मैं तुमसे शादी नही करूंगा तथा वह मुझे अश्लील एवं जातिगत गालियां देकर भगा दिया और बोला कि तुम्हे जहाँ जाना है वहाँ चली जाओ यदि मेरे विरुद्ध थाना में रिपोर्ट करोगी तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा। फिरोज खान 12 मई 2018 से 05 मार्च 2024 तक मुझे शादी का झांसा देकर अपने साथ रखे रहा है और मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाकर गलत काम किया है तथा मेरे खाते से 12 लाख रुपये निकलवाकर ले लिया है। अब फिरोज खान मुझसे शादी नहीं कर रहा है और मेरे 12 लाख रुपये भी वापस नहीं कर रहा है। फिरोज खान द्वारा जान से मारने की मुझे दी गई धमकी के डर एवं भय के कारण अभी तक रिपोर्ट नहीं की थी। 08 नवंबर 2024 को थाना आकर लिखित रिपोर्ट कर रही हूँ कार्यवाही की जाये। शिकायत पर पुलिस द्वारा धारा 376, 376 (2)एन, 294, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।