हिरौली में रेस्क्यू किये गए तेंदुवा की इलाज के दौरान मुकुंदपुर में हुई मौत

हिरौली में रेस्क्यू किये गए तेंदुवा की इलाज के दौरान मुकुंदपुर में हुई मौत


उमरिया 

जिले के मानपुर परिक्षेत्र के खोरही बीट में रेस्क्यू कर कब्जे में लिया गया दो से ढाई साल के तेंदुवे की दुखद मौत की खबर मिल रही है।सूत्रों की माने तो रेस्क्यू के बाद पार्क प्रबन्धन तेंदुवे को ताला लाया था,जहाँ वन्य प्राणी चिकित्सकों की मदद से चिकित्सकीय उपचार किया जा रहा था,परन्तु अपेक्षाकृत स्वास्थ्य सुधार न होता देख तेंदुवे को भोपाल स्थित उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुकुंदपुर ले जाया गया था,परन्तु इलाज के दौरान कुछ ही घण्टे में तेंदुवे की मौत हो गई,इस दौरान वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ वैभव मौजूद रहे।विदित हो कि मृत तेंदुवा तीन वन कर्मियों समेत करीब 10 लोगों पर हमला किया था,जिसमे कई तो अभी भी इलाजरत है।कुल मिलाकर मानपुर परिक्षेत्र के हिरौली गांव में इन घटनाओं के दृष्टिगत लोगो मे जमकर दहशत रही है,तेंदुवे के इस अप्राकृतिक स्वभाव को देखते ये कयास लगाए जा रहे थे कि तेंदुवा रेबीज नामक बीमारी से ग्रस्त रहा होगा,हालांकि कुछ ही हफ्तों में 11 हाथियों की मौत के बाद तेंदुवे की मौत वन्य प्राणी प्रेमियों एवम पार्क प्रबन्धन के लिए गहरा सदमा है। देखना होगा विश्व विख्यात नेशनल पार्क बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के वन्य प्राणियों को सुरक्षा देने में नवांगत फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय कौन सा नया कदम उठाते है।हालिया दिनों में जिस तरह वन्य प्राणी के हमले और उनकी मौतों की खबर लोकल और राष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय बनी रही है,उन्हें फिर से पटरी पर लाना शायद नवांगत फील्ड डायरेक्टर के लिए चुनोती होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget