अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर कार्यवाही
शहडोल
ज़िला अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु, खनिज , राजस्व एवं पुलिस बल के साथ तहसील जैतपुर के अन्तर्गत में. सहकार ग्लोबल लिमिटेड के पक्ष में ग्राम लुकामपुर एवम् जैतपुर में स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण कर पुनः सीमांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वीकृत खदान क्षेत्र में उत्खनन होना पाया गया। खदान क्षेत्र में खदान धारक के प्रतिनिधि को पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से रेत परिवहन में संलग्न वाहनों को तारपोल से रेत को ढक कर परिवहन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही ई- अभिवहन पारपत्र में अंकित मात्रा के बराबर रेत खनिज का परिवहन किए जाने एवं खदान क्षेत्र से लगे सार्वजनिक मार्ग के उचित रख-रखाव की हिदायत दी गई।