ट्रक के खलासी के ऊपर कोयला ट्रांसपोर्टर कंपनी का मुंशी ने किया हमला

ट्रक के खलासी के ऊपर कोयला ट्रांसपोर्टर कंपनी का मुंशी ने किया हमला


शहड़ोल

ओरिएंट पेपर मिल कागज कारखाना के बंबू गेट में कोल ट्रांसपोर्टर ओरिएंट पेपर मिल के मुंशी जिसका नाम आशीष बताया जा रहा है, उसके द्वारा गेट के अंदर गार्ड रूम पर बैठकर बिल्टी (चालान) एवं गेट पास तैयार किया जाता है, और वाहनों को जो कोयले से लदे हुए रहते हैं उन्हें अंदर करने का काम करता है। उसके द्वारा एक वाहन ट्रक जिसमें समीर चौरसिया नमक युवक खलासी का कार्य करता है, उसके सर पर जोरदार तरीके से लोहे के राड से प्राण घातक हमला किया गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही ट्रक के खालासी समीर चौरसिया निवासी केल्हौरी के परिजनों को लगा तो ग्रामीण और परिवारजन इकट्ठा होकर ओरिएंट पेपर में गेट पर विवाद एवं मारपीट जैसे गतिविधियों को अंजाम दिया साथ में इस प्रकार किए गए कृत को लेकर ओपीएम के सुरक्षा अधिकारी को भी गाली गलौज की गई, उसके बाद बंबू गेट में आकर सभी ट्रक ड्राइवर के द्वारा गेट जाम करते हुए शोर शराबा करना शुरू कर दिया और कोयला ट्रांसपोर्ट के मुंशी के ऊपर मुकदमा कायम करने की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget