खनिहाल में रखे धान में अचानक लगीं आग, 70 क्विंटल धान जलकर खाक

खनिहाल में रखे धान में अचानक लगीं आग, 70 क्विंटल धान जलकर खाक


शहडोल

जिले के सोहगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्री के पीपर टोला में खलिहान में रखे धान के ढेर में अचानक आग लग गईं। जब तक आग पर काबू पाया जाता, सारी फसल जलकर राख हो गईं। इस अग्नि दुर्घटना में करीब 70 से 75 क्विंटल धान के जलने की जानकारी मिली है। जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोहगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरी के पीपर टोला निवासी सुरेन्द्र मिश्रा पिता स्व. रामगोपाल मिश्रा के घर के पीछे आँगन में करीब 70 से 75 क्विंटल धान रखी हुईं थी। सुबह जब वह घर के पीछे गए तो देखा कि धान के ढेर में आग लगी हुई है, जिसके आड़ उन्होंने डायल 100 में काल किया। कुछ ही देर बाद सोहगपुर थाने की डायल 100 वाहन मौके पर पहुँच गया। साथ ही उसमे मौजूद पुलिस कर्मियों ने नापा को सूचना देकर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी साथ लेकर आए। जिसके बाद पुलिसकर्मी आरक्षक शिवकुमार व पायलट प्रदीप तिवारी ने फायर कर्मियों की मदद करतें हुए किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन तब तक करीब 80 प्रतिशत से अधिक फसल जलकर राख हो चुकी थी। यह आग कैसे लगी इस बात की जांच की जा रही है। फसल मालिक ने कहा कि यह हादसा और साजिश दोनों हो सकती है। उसने बताया कि एक अन्नदाता सालभर मेहनत करके फसल तैयार करता है। ऐसे में जब उसका मेहनताना मिलने की बारी आई तो सारी फसल ही जलकर राख ही गईं। उन्होंने इस अग्निकांड में हुए करीब दो लाख रुपए से अधिक के नुकसान की भरपाई कराए जाने की प्रशासन से मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget