समाचार 01 फ़ोटो 01
04 वर्ष पुराने हत्या के मामले का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारी
अनूपपुर
29-30 नवंबर 2021 की दरम्यानी रात सरस्वती स्कूल के सामने मीट मार्केट बिजुरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सुरेन्द्र बहादुर राय उर्फ दरबारी निवासी खोंगापानी बी सी एम चौकी खोंगापानी थाना झगराखांड़ की हत्या कर दी गई जिस पर से थाना बिजुरी मे अप.क्र. 350/21 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया प्रकरण के अनुसंधान मे साबिर अली पिता मो. हदीस निवासी अलीनगर थाना बिजुरी के द्वारा मृतक की हत्या पुराने लेन देन के विवाद के कारण किये जाने का खुलासा हुआ आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार था आरोपी की पता तलाश हेतु उद्घोषित ईनाम राशि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर महोदय शहडोल के द्वारा 30000 रुपये (तीस हजार) की गई थी जिसके संबंध मे इस्तेहार जारी कर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के थानो मे प्रसारित किया गया अनूपपुर जिले के सरहदी थानो से लगे सभी थाना प्रभारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर उक्त फरार आरोपी के संबंध मे जानकारी दी गई जो डोंगरगढ़ (छ.ग.) से यह सूचना प्राप्त हुई कि डोंगरगढ़ मे एक चोरी का आरोपी सुरेन्द्र विश्वकर्मा पिता विनय विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बिलासपुर का मिला है जिसका हुलिया व चेहरा प्रकरण के फरार आरोपी साबिर से मिलता है जिसकी तस्दीक पर यह पाया गया कि प्रकरण का फरार आरोपी साबिर अली पिता मो. हदीस निवासी अलीनगर थाना बिजुरी का रायपुर मे अपना उक्त नाम रखकर फरारी काट रहा था । थाना डोंगरगढ़ की सूचना पर दिनांक 12/11/24 को आरोपी साबिर अली को डोंगरगढ़ उपजेल से वारंट मे लेकर थाना बिजुरी लाया गया जिसने पूछताछ मे जुर्म स्वीकार किया है आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है, यह तत्थ्य उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध चोरी ,लूट ,गृह भेदन के 11 से अधिक अपराध हैं आरोपी दुर्ग (छ.ग.) मे अपने छद्म नाम सुरेन्द्र विश्वकर्मा से चोरी के एक प्रकरण मे जेल जा चुका है ।
समाचार 02 फ़ोटो 02
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक को कठोर कारावास
*लोक सेवक रहते हुए शासकीय राशि का अवैध तरीके से किया था आहरण*
अनूपपुर
जिला लोक अभियोजक पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय पंकज जायसवाल, प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर के न्यानयालय ने सत्र प्र0 क्र0 800045/2016 थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्र0 316/15 धारा - 409, 420, 467, 471, 120बी, 34 भारतीय दण्ड संहिता के आरोपीगण राजेन्द्र प्रसाद तिवारी तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा अनूपपुर, अनिल कुमार तिवारी पिता राजेन्द्र् प्रसाद तिवारी को 10 -10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 50-50 हजार रू. के अर्थदण्ड् से दण्डित किया है। न्यायालय द्वारा प्रकरण के अन्य 02 अभियुक्तएगण सुनील तिवारी एवं सतेन्द्र परौहा को दोषमुक्त किया है।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शहडोल, शाखा अनूपपुर द्वारा दिनांक 09 मई 2015 को पुलिस थाना अनूपपुर के समक्ष इस आशय की लिखित शिकायत की कि राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा अनूपपुर में दिनांक 18 जनवरी 2012 से 20 जनवरी 2014 तक प्रभारी शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे, जिनके द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच संयुक्त जांच दल से कराई गई थी। जांच प्रतिवेदन में अनियमितताएं कर राशि रू. 35,55,391/- गबन पाया गया। तत्कालीन शाखा प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, उसका पुत्र अनिल तिवारी संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर, उसका दूसरा पुत्र सुनील कुमार तिवारी के सहभागिता से गबन किया गया तथा तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल तिवारी द्वारा रामजी प्रसाद तिवारी तत्कालीन शाखा प्रबंधक एवं मुर्तजा अंसारी के कार्यकाल में भी उनकी आई.डी. का उपयोग करके कुल राशि रू. 35,55,391/- अपने खाते में स्थानान्तरण कर गबन किया गया है। उक्त लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली अनूपपुर द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया तथा अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग-पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचारण उपरान्त न्यायालय द्वारा अभियुक्त गण को दोषी पाते हुए उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
देवउठनी एकादशी पर संतो ने 11 हजार दीप जलाकर मनाया दीपोत्सव पर्व
*अमरकंटक के नर्मदा तट के रामघाट पर की गई महाआरती*
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक में प्रथम बार संतो द्वारा ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव पर्व मनाया जिसके मुख्य यजमान कलेक्टर हर्षल पंचोली परिवार सहित शामिल होकर दीप प्रज्ज्वलित किया।
दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत भजन कीर्तन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, यजमान द्वारा दीप प्रज्वलित, काशी के ब्राम्हणों द्वारा महाआरती की गई। संत मंडल अध्यक्ष द्वारा आशीर्वचन, आतिशबाजी की गई। समाप्तिी उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। अमरकंटक संत मंडल के पदाधिकारियों ने देव उठनी एकादशी पर्व पर नर्मदा तट के रामघाट के दोनो तटों दीप जलाकर दीपदान कर महाआरती की गई। दोनो तटो पर लाइटिंग, झालर से पूरा तट के साथ सड़क और घाटों पर भव्य लाइटिंग से रोशनी प्रकाशित रहीं।
नर्मदा के दोनो तटो पर व्यवस्था कायम रखने हेतु टोलियां बनाकर सेवा कार्य पर तैनात किया गया। घाटों को रंगोली से सजाया गया। सैकड़ों वालेंटियरों ने खास टीशर्ट पहने नजर आएं। जो ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित करने में मदद की गई। संत मंडल के आह्वान पर जनमानस समय पर पहुंच कर दीपोत्सव पर्व, मां नर्मदा की महाआरती में सम्मिलित कर जीवन पवित्र और पुण्यदायी बनाया।
*चलाया स्वच्छता अभियान*
पवित्र अमरकंटक, निर्मल नर्मदा का संदेश जन जन तक पहुंचे अमरकंटक संत मंडल के तत्वाधान में एक दिवसीय देवउठनी एकादशी पूर्व सोमवार को अमरकंटक के सभी संत महात्मा और भक्तजन सोमवार को प्रातः 8 बजे से नर्मदा तट रामघाट उत्तर और दक्षिण तटो पर स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छ अमरकंटक का संदेश देते हुए स्वच्छ बनाए रखने में शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन की गई।
कार्यक्रम में अमरकंटक संत मंडल के संरक्षक स्वामी नर्मदानंद महाराज, स्वामी हिमांद्री मुनि महाराज, स्वामी जगदीशानंद महाराज, संत मंडल अध्यक्ष श्रीमहंत रामभूषण दास महाराज, उपाध्यक्ष स्वामी महेश चैतन्य महाराज, सचिव स्वामी लवलीन महाराज, स्वामी राजेश , स्वामी रामानंद , प्रवीण ब्रम्हचारी , स्वामी अखिलेश्वर दास , फलाहारी आश्रम से उपाध्याय, मृत्युंजय आश्रम से योगेश दुबे, मारकंडेय आश्रम से शास्त्री रामनरेश, शिव खैरवार, उमाशंकर पांडेय, श्रवण उपाध्याय के साथ अन्य लोग शामिल रहे।
समाचार 05 फ़ोटो 05
मधुमेह रोगियों को आंखों की जांच कराना जरूरी- डॉ. जनक सारीवान
अनूपपुर
जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र सर्जन एवं रेटीना विशेषज्ञ डॉ. जनक सारीवान ने 14 नवम्बर विश्व मधुमेह दिवस पर जनजागरूकता के दृष्टिकोण से बताया है कि डायबिटिक रेटिनोपैथी आंखों की एक ऐसी बीमारी है जो शुगर से पीड़ित व्यक्तियों में होती है और उन व्यक्तियों में नजर खराबी और अंधापन का कारण बन सकती है। इस बीमारी में आंखों की रेटीना के रक्त वाहिकाएं प्रभावित होने लगती है। रेटीना में रक्त स्त्राव होने लगता है और सूजन आ जाती है, जिससे नजर कम होने लगती है। जागरूकता की कमी के कारण उचित समय में इसका जांच व उपचार न होने से नजर स्थाई रूप से कम हो जाती है। ऐसे व्यक्तियों को अपनी आंखों के रेटीना की जांच प्रत्येक 6 माह में कराते रहना चाहिए। उन्होंने विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर के अवसर पर मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों के रेटीना की जांच कराने की अपील की है। उन्होंने मधुमेह रोग से पीड़ितों को बीमारी से बचने जागरूक रहकर जांच एवं उपचार नियमित अन्तराल में कराने को भी कहा है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
मांगो को लेकर कई खदानों के समीप धरने में बैठे रहे लोकल क्षेत्रिय ट्रक मालिक संघ
*खबर लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुचे सक्षम अधिकारी*
अनूपपुर
जिले के कई खदानों में धरने पर बैठे लोकल क्षेत्रिय ट्रक मालिक संघ द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से सूचित किया गया था कि जिले मे संचालित कोयला खदानों मे ट्रांसपोर्टर द्वारा कोयला परिवहन पर बिल्टी में भाड़े का उल्लेख नहीं किया जाता साथ ही कोयला परिवहन होने के उपरांत भाड़ा देने मे लेट लतीफ किया जाता है। जिससे मोटर मालिकों को वाहन चालक, परिचालक को वेतन देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इन सभी बातों को लेकर लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ ने अपनी मांगे रखी की कोयला परिवहन के उपरांत बिल्टी जमा करने पर एक सप्ताह के अंदर पेमेंट किया जाएं। धरने पर बैठे संघ के लोगों ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया क़ी हमारे द्वारा कई बार ट्रांसपोर्टर से बैठक की गई और निष्कर्ष निकाला गया कि सब से पहले लोकल गाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही बिल्टी मे भाड़े का उल्लेख भी किया जायेगा। कोयले में लगने वाली गाड़ियों के बिल्टी में भाड़ा का उल्लेख किया जाए साथी लोकल ट्रक मालिकों को प्राथमिकता दी जाए लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार का पालन नहीं किया जा रहा है। व बाहर क्षेत्र की गाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है इन सब को देखते हुए हमारे संघ ने निर्णय लिया कि 13 नंबर से जिले की कई खदानों में कोयला परिवहन बंद किया जाएगा साथ ही शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। जिससे कि हमारा धरना प्रदर्शन निरंतर जारी है जब तक ट्रांसपोर्टर द्वारा सक्षम अधिकारीयों के समक्ष वार्तालाप नहीं होती है तब तक हमारा यह धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। 13 नवंबर बुधवार सुबह 6:00 बजे से हमारे संघ द्वारा जिले की आमाडाड, कोरजा, बहेराबांध राजनगर ओसिएम व छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में संचालित हल्दीबाड़ी खदान में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा खबर लिखें जाने तक ट्रांसपोर्टर,व कालरी प्रबंधक के कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं हुए हैं जब तक ट्रक मालिकों के हित में हमारे द्वारा दिए गए मांगों की पूर्ति नहीं की जाएगी तब तक हमारा धरना प्रदर्शन यूं ही निरंतर जारी रहेगा।
इनका कहना है।
सुबह से जिले के कई खदानों के समीप हमारे संघ के पदाधिकारी व ट्रक मालिक उपस्थित रहे जब तक ट्रक मालिकों के हित की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हमारा यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा आज के धरना प्रदर्शन में कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं हुए। कालरी मे हो रही छती के जिम्मेदार स्वयं सक्षम अधिकारी है।
राजेश रजक, अध्यक्ष लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ*
समाचार 07 फ़ोटो 07
पुलिस पर हमला करने वालों 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले के धनपुरी पुलिस ने संग्राम सिंह दफाई में जुआ एक्ट के विरूद्ध रेड कार्यवाही की गई। जुआड़ियो में से एक व्यक्ति बासु सिंह पकड़ा गया। बासु सिंह के परिजनों के द्वारा फरियादी व पुलिसवालों को अश्लील माँ बहन की गालियां देने लगे एवं भीड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर बासू सिंह व उसके परिजनों के द्वारा पत्थर से पुलिस कर्मियों को मारने लगे जिससे फरियादी व पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई। जिसकि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान उक्त अपराध मे नोटिस तामिल करने पुलिस टीम गयी तो उक्त सभी आरोपियों द्वारा पुलिस टीम का रास्ता रोककर झगडा वाद विवाद किय गया एवं जनकनंदिनी के द्वारा बेस बास के बल्ला से शासकीय वाहन मे मारकर उसे क्षतिग्रस्त किया गया। जिससे सहायक उप निरीक्षक अंजना अहिरवार को चोटे आई। जिस पर थाना धनपुरी में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों क्रमशः विक्रम सिंह पिता स्व.विजय सिंह उम्र 30 वर्ष, बासू प्रताप सिंह पिता स्व.विजय सिंह उम्र 22 वर्ष, जनकनंदनी सिंह पति स्व.विजय सिंह उम्र 48 वर्ष, जयनंदनी उर्फ वर्षा सिंह पिता स्व. विजय सिंह उम्र 28 वर्ष, साक्षी सिंह पिता स्व.विजय सिंह उम्र 26 वर्ष एवं नूतन कोल पिता श्यामकरण कोल उम्र 46 वर्ष सभी निवासी वार्ड नं. 17/20 संग्राम सिंह दफाई धनपुरी को गिरप्तार कर न्यायालय पेश कर माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी ने गला दबा, पानी मे डुबाकर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
*प्रत्यक्षदर्शी ने दी पुलिस को जानकारी, पांच माह बाद उठा पर्दा*
शहडोल
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ना नदी में करीब साढ़े पांच माह पहले मिली लाश के मामले का खुलासा हो गया है, युवक की नदी में डूबने से नहीं बल्कि उसे गला दबाकर पानी में डुबोकर मौत के घाट उसके ही साथी द्वारा उतारा गया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा उस समय घटना स्थल में मौजूद एक अन्य व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के बाद करीब साढ़े पांच माह बाद ह्त्या की इस वारदात से पर्दा उठा और आरोपी पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोयलारी निवासी निवासी राम नागर पिता मुन्नालाल नागर 30 वर्ष अपने परिचित भानू प्रताप सोनवानी पिता मंगलदास सोनवानी 50 वर्ष निवासी बिजली ऑफिस के पास शहडोल एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 मई 2024 को नहाने के लिए मुड़ना नदी गया था। जहां से वह घर नहीं लौटा। काफी देर बाद उसकी लाश नदी किनारे पड़ी हुई मिली थी। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी।
इस दौरान बीते दिवस एक व्यक्ति कोतवाली पुलिस के पास पहुँचा, उसने बाताया कि घटना दिनांक को मैं भी मुड़ना नदी गया था। जहां आरोपी भानू सोनवानी एवं मृतक राम नागर के बीच पैसों की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी भानू प्रताप ने रामसागर का गला दबाकर उसका सिर पानी में डुबो दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। घटना के बाद आरोपी ने मुझे भी काफी डराया धमकाया था और कहा था कि अगर मैंने किसी को यह बात बताई तो वह मुझे भी इसी तरह मार डालेगा। जिसके बाद मै काफी भयभीत हो गया था।
इस बीच मुझे अंदर ही अंदर वह बात याद आती रही, मुझे बार बार घटना की याद आ रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मै उस बात को जाकर पुलिस को बताऊ ताकि आरोपी पकड़ा जा सके । मेरी अंतरात्मा बार बार मुझे इसके लिए विवश कर रही थी। जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी द्वारा इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी। पहले से मामले की जांच में जुटी पुलिस को ज़रा सी भनक लगते ही वह सक्रीय हो उठी। जिसके बाद कुछ ही समय में आरोपी भानू सोनवानी पिटा मंगलदास सोनवानी 50 वर्ष निवासी बिजली आफिस के पास शहडोल को गिरफ्तार कर लिया गया।
समाचार
शादी का झांसा देकर नाबालिग से युवक 5 महीने तक बनाता रहा संबंध, आरोपी गिरफ्तार
*2 माह का गर्भ ठहरने पर आरोपी उसे छोड़कर हुआ था फरार*
शहडोल
जिले से नाबालिग किशोरी से दुराचार का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने किशोरी को शादी को झांसा देकर दुराचार किया. जब किशोरी 2 महीने की प्रेग्नेंट हुई तो उसने शादी से इंकार कर दिया, जिससे आहत होकर किशोरी महाराष्ट्र चली गई. जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है और इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
धनपुरी थाना क्षेत्र में 15 साल की किशोरी का 26 वर्षीय लखन सिंह गोंड ने शादी का झांसा देकर 5 महीने तक दुराचार करता रहा. 3 नवंबर को वह किशोरी को उसके घर से भगा ले गया और दुराचार किया. जब उसे पता चला की किशोरी 2 महीने की प्रेग्नेंट है तो वह उसे वापस उसके घर के पास छोड़ दिया और वह गोंदिया (महाराष्ट्र) चली गई।
इधर, परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, उधर, महाराष्ट्र में किशोरी को अकेले देखकर जीआरपी ने पूछताछ की और बाल कल्याण समिति (बाल संप्रेक्षण ग्रह) गोंदिया के हवाले कर दिया, इसके बाद समिति के लोगो ने किशोरी के संबंध में धनपुरी पुलिस से संपर्क कर किशोरी को उनके हवाले कर दिया, जब युवती धनपुरी आई तो उसने पुलिस और परिजनों को आप-बीती सुनाई।
पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लखन सिंह गोंड के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया और उसे धर दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया कि एक नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार का मामला सामने आया था, किशोरी के 2 माह का गर्भ ठहरने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार के न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
समाचार
बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न
शहडोल
महिला बाल विकास विभाग परियोजना बुढार अंतर्गत बाल विवाह की रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए उपस्थित समुदाय को बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। अधिनियम के सभी बिंदुओं से अवगत कराया गया उपस्थित जनों को यह भी बताया गया कि बाल विवाह में सम्मिलित होने वाला हर व्यक्ति बाल विवाह करने का जिम्मेदार माना जाता है चाहे वह पंडित हो नई हो बैंड बाजा वाला हो या परिवार के सदस्य उपस्थित समुदाय को यह भी जानकारी दी गई की बाल विवाह से नवदंपति दोनों का आगामी जीवन खराब हो जाता है महिला का स्वास्थ्य उसकी गर्भावस्था के कारण गिर जाता है अतः बाल विवाह से सामाजिक आर्थिक एवं स्वास्थ्य हर तरह से नुकसान होता है सभी को यह समझाइए दी गई की ना ही बाल विवाह करें ना ही किसी बाल विवाह में सम्मिलित हो और कहीं पर भी बाल विवाह होने की सूचना मिलती है तो तुरंत महिला बाल विकास एवं पुलिस को सूचना दें।