रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर 6 लोगों पर मामला दर्ज
शहडोल
जिले की ब्यौहारी थाना पुलिस ने बीती रात रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीन ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती रात नगर में पुलिस ने यह कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, झापर नदी से रेत का अवैध खनन कर तीन ट्रैक्टरों में इसका परिवहन किया जा रहा था। तीनों ट्रैक्टर ब्यौहारी नगर में रेत डंप करने पहुंचे, तभी पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर तीनों ट्रैक्टरों को रेत सहित जब्त कर लिया। इस दौरानकिया तीन चालकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में कुल छह आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण पांडे की टीम ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी पांडे ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगर में अवैध रेत डंप करने तीन ट्रैक्टर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों ट्रैक्टरों को जब्त किया और चालकों को गिरफ्तार किया। वाहन मालिक भी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं। कुछ 6 लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
बता दें कि इस क्षेत्र में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ महीने पहले रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर पटवारी और सहायक उप निरीक्षक की हत्या कर दी थी। जिसके बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी, लेकिन रेत का काला कारोबार अभी भी जारी है। पुलिस ने इस कार्रवाई से यह साबित कर दिया कि अवैध रेत क्षेत्र से निकाली जा रही है।