51 हजार का 69 लीटर अवैध शराब मोटरसाइकिल से पुलिस ने किया जप्त

51 हजार का 69 लीटर अवैध शराब मोटरसाइकिल से पुलिस ने किया जप्त   


       

अनूपपुर

मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि संतोष सारीवान पिता शिवराम सारीवान उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम लमसरई काफी दिनो से थाना करनपठार क्षेत्र में अधिक मात्रा में शराब बिक्री व परिवहन कर रहा है एवं मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक या दो दिवस के अंदर संतोष सारीवान के द्वारा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब परिवहन करने कि सूचना प्राप्त हुआ सूचना पर पुलिस मुख्य मार्ग सिद्ध बाबा मंदिर के पास पहुचा कि संतोष सारीवान पिता शिवराम सारीवान उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम लमसरई का काले कलर की होन्डा कम्पन्नी की बिना नम्बर के मोटर सायकल से बेनीबारी तरफ से लीला टोला तरफ जाते मिला जिसे रोक कर चैक किया तो मैकडावल नम्बर, रम, प्लेन का पाव व जीनीयस विस्की रखा होना पाया गया आरोपी के पास शराब संबंध में वैध दस्तावेज नही मिला। आरोपी ने बताया कि अनिल कुमार निवासी घुनघुटी से शराब खरीदकर अमरकंटक भीम कुण्डी ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने जप्त किया। जप्त शराब दो पेटी मैक डावल नम्बर -01 कुल 96 पाव मात्रा 17.280 ली. कीमत 16,320/-  जीनीयस के क्वार्टर कुल 70 पाव मात्रा 12.600 ली. कीमत 9,450/- सफेद प्लेन का पाव कुल 48 पाव मात्रा 8.640 ली. कीमत 2880/- रू . सफेद बोरी में जीनीयस के क्वार्टर कुल 100 पाव मात्रा 18.000 ली. कीमती 13,500/- रुपए कुल 69.120 ली. कीमती 51,600/- रू.  व मोटर सायकल होण्डा क्रमांक  MP 18 MK 3788 कीमती 60,000/- रू. का मुताबिक जप्ती पंचनामा के जप्त कर कब्जे पुलिस गया । आरोपी संतोष सारीवान पिता शिवराम सारीवान उम्र 48 वर्ष निवासी लमसरई व घुनघुटी शराब दुकान के सेल्स मैन अनिल कुमार जैसवाल पिता भैरवनाथ उम्र 54 वर्ष निवासी घुनघुटी जिला उमरिया  का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध क्र. 199/2024 धारा 34(2) आब. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । 

Post a Comment

facebook
blogger

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget