फर्जी पुलिस अधिकारी चढ़े असली के हत्थेः रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे थे 50 हजार
उमरिया
जिले में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर फरियादी पक्ष को झूठे रेप केस में फंसाने के नाम पर डरा धमकाकर पैसे लेने बाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई देर रात करीब 9:00 बजे की। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
जानकरी के अनुसार, 29 अक्टूबर को फरियादी कौशल महरा और अन्य के साथ आरोपियों ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर फरियादी पक्ष को झूठे रेप केस में फंसाने के नाम पर डरा धमकाकर 50 हजार रूपए लिए। जब मामले की सूचना थाना कोतवाली में लगी तो फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इसी के चलते कल देर रात करीब 9:00 बजे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 535/24 धारा 308(7), 61(2) BNS मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान आरोपी दशरथ प्रसाद गौतम और जगन्नाथ मेहरा दोनों निवासी रोहनिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जिस पर कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया।