समाचार 01 फ़ोटो 01

पत्रकार यदुवंश दुबे के हमलावरों पर शीघ्र होगी कार्यवाही -- कलेक्टर हर्षल पंचोली

*जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

अनूपपुर 

जिले के राजेन्द्रग्राम के वरिष्ठ पत्रकार श्री यदुवंश दुबे और उनकी पत्नी पर हुए प्राणघातक हमले के बाद राजेन्द्रग्राम पुलिस द्वारा बरती गयी लापरवाही से नाराज जिले भर के वरिष्ठ पत्रकारों ने चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर हर्षल पंचोली को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट के सोन सभागार में पत्रकारों के साथ बैठक कर के उनकी बातों‌ को ध्यान से सुना और उनकी शिकायतों  में उपलब्ध तथ्यों से सहमति जताते हुए शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

जिले के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर पंचोली से भेंट की। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से वरिष्ठ पत्रकार यदुवंश दुबे और उनकी पत्नी पर प्राण घातक हमला होने के विरुद्ध आरोपियों के विरुद्ध अभी तक कोई  कार्यवाही ना होने और जांच में लापरवाही बरतने से नाराज पत्रकारों ने कलेक्टर को बतलाया कि  जिला अन्तर्गत राजेन्द्रग्राम थाना के राजेन्द्रग्राम में 4-5 नवम्बर की आधी रात राजेन्द्रग्राम के वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ नागरिक श्री यदुवंश दुबे और उनकी पत्नी पर घर में घुस कर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया गया। गश्त पर निकली पुलिस ने रात में उन्हे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया । लेकिन इसके बाद पुलिस दिन में लगभग 11 बजे चिकित्सालय पहुंच कर उनसे पूछताछ करती है। 14 घंटे बाद एफ एस एल और डाग स्क्वाड बुलाया जाता है। बाद में पत्रकारों द्वारा पुलिस महा निरीक्षक अनुराग शर्मा के संज्ञान में घटना लाए जाने और सोशल मीडिया में खबरें चलने के बाद राजेन्द्रग्राम पुलिस ने घटना के लगभग 20 घंटे बाद प्रकरण दर्ज किया। कलेक्टर को पत्र सौंपने तक आज दिनांक तक जांच शून्य है और पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। कलेक्टर श्री पंचोली को यह भी बतलाया गया कि किस तरह से इससे पूर्व कोतमा के  एक समाचार पत्र प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय में जाने पर उन्हे बिना किसी समुचित कारण के कोतवाली पुलिस द्वारा 151 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जिले के सभी पत्रकार पुलिस और पत्रकारों के बीच बढते इस अविश्वास से आहत हैं और स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हुए इसकी निंदा करते हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

रात्रि में चोरी के लिए घर में घुसे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

कोमल प्रसाद राठौर पिता घनश्याम प्रसाद राठौर उम्र करीब 50 साल निवासी अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात्रि करीब 01.00 बजे जब वह अपने घर में सो रहा था, आहट आने पर नींद खुलने पर देखा तो दो युवक चोरी की नियत से लोहे की राड एवं आरी लिए हुए घर के अंदर घुसे थे जो हल्ला करने पर पीछे के रास्ते से दीवाल फांदकर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 479/24 धारा 1331(4),3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर  आरोपियों की पतासाजी की गई। 

टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, आरक्षक दीपक बुन्देला, कपिल सोलंकी के द्वारा रात्रि में चोरी की नियत से घुसने वाले आरोपियो गोलू गोड़ पिता श्यामलाल गोड़ उम्र 21 साल निवासी चंदासटोला अनूपपुर एवं गुलाब पवार उर्फ विसम्भर पवार पिता नाथ सिहं पवार उम्र 32 साल निवासी जैतपुर जिला शहडोल से लोहे की राड एवं आरी जप्त कर गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी गोलू गोड़ एवं विसम्भर उर्फ गुलाब पंवार आदतन अपराधी है जिनके विरूद्ध पूर्व से चोरी नकबजनी एवं वाहन चोरी के कई मामले दर्ज है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

आदिवासी के घर में घुस कर जानलेवा हमला के मामले में शेष 3 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं पुलिस टीम के द्वारा 03 नवंबर 2024 की रात करीब 01.30 बजे रामजनम भरिया पिता स्व. रामनाथ भरिया उम्र करीब 75 साल निवासी ग्राम ताराडांड़ के घर में रात्रि में लाठी डण्डे सहित घुसकर तोड़‌फोड़ एवं हत्या के नियत से मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 476/24 धारा 331(6), 296,351(3), 324(4), 3(5),109,115(2), 324(5),324(6) बी.एन.एस. 3(2)5) एस.सी.एस.टी. एक्ट में मौके पर से फरार हुए आरोपीगण मोहम्मद आरिफ पिता इकबाल हुसैन, उम्र 32 साल निवासी वार्ड न. 10 ग्राम जमुड़ी अनूपपुर, गोलू उर्फ मोहम्मद अरवाज पिता कलाम आजाद उम्र 23 साल निवासी ग्राम ताराडांड़ एवं एजाज उर्फ बिलाल खान पिता कलाम आजाद उम्र 20 साल निवासी ग्राम ताराडांड़ को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2024 को आरोपियो वाहिद खान पिता जमीरूद्दीन उर्फ महाजन उम्र करीब 24 साल निवासी ग्राम ताराडांड़, शाहिद खान पिता जमीरूद्दीन उर्फ महाजन उम्र 21 साल निवासी ग्राम ताराडांड़, साबिर खान पिता जमीरूद्दीन उर्फ महाजन उम्र 38 साल निवासी ग्राम ताराडांड़, फैज मोहम्मद पिता असरूद्दीन उम्र करीब 20 साल निवासी ग्राम सकरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रकरण में पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मो. वाहिद अली एवं गोलू उर्फ मो. अरवाज निवासी ग्राम ताराडांड़ के विरूद्ध पूर्व से आपराधिक मामले होने के कारण जिला बदर की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

हत्या कब आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, जमीनी विवादमें  घर मे घुसकर की थी घटना

अनूपपुर

अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय राजेन्द्रग्राम की न्यायालय विशेष प्रकरण थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302 (हत्या) भादवि के आरोपी 29 वर्षीय अज्जूा लाल बैगा पुत्र रत्तुच लाल बैगा निवासी जमुनादादर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2,000 रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा के द्वारा की गई।

03 मई 2022 को थाना अमरकंटक पुलिस को सूचना प्राप्तस हुई कि जमुनादादर में हत्या हो गई हैं। सूचना पर पुलिस मौंक में पहुंची पाया कि सुनसान जगह पर खेतों के बीचो-बीच नारायण सिंह धुर्वे का मकान बना हुआ हैं। जहां पर नारायण सिंह धुर्वे का शव उसके मकान के रसोई में रक्तप रंजित हालत मे पडा हुआ हैं। तथा कमरे में नमक फैला हुआ था। जिस पर जूते के निशान थे। सूचनाकर्ता पवन सिंह द्वारा बताया गया कि वह मृतक नारायण सिंह के धुर्वे पडोस में रहता हैं। नारायण सिंह धुर्वे दूध लेता था। प्रतिदिन सुबह 7-8 बजे के बीच मेरा लडका धरम सिंह दूध लेकर नारायण के घर गया था। बाहर से आवाज देने पर कोई उत्त र नही मिलने पर धरम सिंह रसोई में दूध रखने गया और घबराकर भागता हुआ आया और हमारे पास घबराने की स्थिति में गिर पडा बडी मुश्किल से बोल पाया कि मामा को मार डाला हैं, बहुत खून पडा हैं। तब रामचंद के साथ नारायण सिंह के घर की ओर भागा तो जाकर देखा कि नारायण सिंह की शव उसके घर में रसोई में पड़ी थी और खून फैला हुआ था और पूरे घर में नमक फैला हुआ था।

सूचनाकर्ता की सूचना थाना राजेन्द्रघग्राम के अपराध की धारा 302 भादवि पंजीबद्ध की गई। साक्षियों के कथन के दौरान मृतक का अज्जू लाल बैगा से जमीनी विवाद की बात पर संदेही अज्जूवलाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर कथन लिया गया। जिसमे अभियुक्तव द्वारा नारायण सिंह को टांगी से मारना व उक्तं टांगी कोडार के जंगल में तोडकर फेकना व घटना के समय पहने गए जूते को घर में रखना व बरामद कराना बताया। मामले की विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया जहां पर अज्जूबलाल बैगा को आजीवन कारावास एवं 2,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

इंसान और जानवर भालू के बीच के अद्भुत प्रेम के संगम का अद्भुत एक नजारा 

अनूपपुर

अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार, भालुओं का पूरा परिवार कुटिया में देता है, जब दस्तक तो इंसान और जानवरों के बीच के अद्भुत प्रेम के संगम का एक नजारा दिखाई पड़ता है

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर अनूपपुर जिले से 74 किलोमीटर दूर जनकपुर के पास उचेहरा गाँव के नज़दीक के जंगल में राजामाँड़ा नामक स्थान पर एक बाबा छोटी सी कुटिया बनाकर रहते हैं साथ ही एक उम्रदराज महिला भी रहती है । और यहां प्रतिदिन एक दो नहीं भालुओं का पूरा कुनबा जब दस्तक देता है तो यहां का नजारा देखने लायक होता है, बाहर से यहां पर पहुंचने वालों की सांस थम जाती हैं लेकिन उस बाबा और बुढ़िया मां के लिए मानो तो कोई मेहमान उनके यहां पधारा हो और उनकी सेवा भाव में मां बाबा लग जाते हैं, जंगल के जानवर और इंसानों के बीच यदि प्रेम का अद्भुत भाव देखना हो तो इससे बेहतर नजारा और कहीं नहीं मिल सकता है।

प्रतिदिन भालू का परिवार बाबा की इस कुटिया में पहुंचता है जिनकी सेवा मां बाबा सेवा करते हैं और उन्हें सीताराम के नाम से पुकारते हैं, कुटिया में पहुंचकर जंगली भालू का परिवार चुपचाप दिए गए भोजन को ग्रहण करता है और मां बाबा के इशारे पर पुनः जंगल की तरफ प्रस्थान कर जाता हैं। इस दृश्य को अनूपपुर प्रगतिशील लेखक संघ के गिरीश पटेल ने अपने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया में वीडियो और फ़ोटो साझा किया,निश्चित ही यह हमारे जल,जंगल,जमीन से जुड़ा हुआ एक बेहतरीन और अद्भुत वीडियो क्लिप है ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

रेत खदान के समर्थन में उतरे तीन पंचायतों के सरपंच व ग्रामीण, नेताओ का जताया विरोध 

*रेत मामले में अपनी रोटी सेंकने के लिए, नेताओं के पेट मे हो रहा है दर्द*

शहडोल

जिला मुख्यालय व जिले में कॉलोनी निर्माण में संलग्न कुछ नेताओ के पेट मे अचानक दर्द शुरू हो गया है। मामला यह है कि शहड़ोल जिले के कुछ बड़े नेता जिनका कॉलोनी निर्माण कुछ सामने से कुछ पर्दे के पीछे से कार्य कर रहे हैं वो लोग रेत खदान संचालक से कम दामों में रेत लेना चाहते हैं जब कंपनी ने कम दामो में रेत देने से इनकार कर दिया तो नेताओ ने रेत खदान के पास के ग्रामीणों के माध्यम से रेत बेचने वाली कंपनी का विरोध करवाना शुरू कर दिया है। और विरोध करवाकर रॉयल्टी कम करने का जबर्दस्ती मांग की जा रही है। क्या नेता अपने फायदे के लिए नियम कानून को ताक में रखकर काम करने के लिए आमादा हैं। इन नेताओं के बारे में बताकर हम उनकी बेइज्जती नही कर सकते व उनके पेट मे लात नही मार सकते, जिले के लोगो को सब ज्ञात हैं। 

*सोशल मीडिया में चली थी खबर*

सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले यह खबर जमकर वायरल हो रही थी उसकी सच्चाई की पुष्टि हम नही कर रहे है। शहडोल ज़िले में आम आदमी को राहत प्रदान करने हेतु रेत का भाव कम करने के लिए बीजेपी ज़िला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने कमर कसी है। ज़िले में रेत नहीं बिकेगी महँगे दामों पर, 3000-डग्गी 8000-हाइवा की रॉयल्टी काटे सहकार ग्लोबल कंपनी। क्या भाजपा नेता अपनी ही सरकार द्वारा दी गयी रेत खदान का विरोध करना कहा तक जायज हैं।

शहड़ोल जिले में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण रेत का विरोध करने वाले बताओ का ही उल्टा विरोध करते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आमतौर पर आपने रेत के उत्खनन और परिवहन का विरोध तो बहुत सारे लोग करते हैं मगर जिले में ठीक इसके उलटा हो रहा है। यहां रेत के कारोबार के समर्थन में तीन पंचायतों के सरपंच सहित ग्रामीण सड़क पर उतर कर रेत के कारोबार का समर्थन कर नेताओं का विरोध कर रहे हैं।  

जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत चंदपुर पंचायत के लुकामपुर कुनूक नदी में ग्लोबल सहकार कंपनी की रेत खदान ठेका है। इस खदान ने क्षेत्र के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया है, जो कि क्षेत्र के कुछ नेताओं को यह नागवार गुजर रहा है। यहां कुछ कथित नेता विरोध करते हुए रेत की खदान को बंद कराने में आमादा है।  इसी बात से नाराज ग्राम पंचायत कोलुहा सरपंच धन्नू कोल, भोगडा पंचायत सरपंच नागेश्वरी सिंह, चंदपुर पंचायत सरपंच शिव प्रसाद सहित ग्रामीणों ने रेत  खदान के समीप नेताओं की इस हरकत का विरोध किया।

आदिवासी सरपंचों ने बताया कि पेशा एक्ट के तहत प्रस्ताव पास कराकर खदान स्वीकृत के लिए भेजा था। अब जब खदान चालू हो गई पीएम आवास व अन्य विकास कार्यों के लिए रेत लगभग फ्री में मिल रही है, तो कथित नेताओं के पेट दर्द क्यों हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जो खदान संचालक क्षेत्र के बेरोजगारो को रोजगार दे रही, उस रेत खदान को किसी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे,  उसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े।

समाचार 07 फ़ोटो 07

विदेशी धरती पर जिले की बेटी लगाएगी निशाना, अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में अभीप्सा चयनित

*13 साल की उम्र में कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर महारत हासिल की*

शहड़ोल

विदेश की धरती पर आने वाले दिनों में भारत की बेटी अभीप्सा निशाना लगाते हुए नजर आएंगी। यह होनहार खिलाड़ी जिले के बुढार की रहने वाली हैं, जो वर्तमान समय में प्रदेश की भोपाल स्थित मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में अपने कैरियर की तैयारी में लगी हुई हैं।

बुढार की 15 वर्षीय अभीप्सा सिंह आने वाले दिनों में इटली में पिस्टल से निशाना लगाते हुए नजर आएंगी। आगामी अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में वह भारत की टीम के साथ हिस्सा लेंगी। बुढार की यह खिलाड़ी मध्य प्रदेश से इटली जाने वाली प्रतिभागियों में एकमात्र शूटर होंगी। शूटिंग में 25 और 50 मीटर रेंज में चयनित होने वाली वह एकमात्र खिलाड़ी हैं। अभीप्सा ने सिर्फ शूटिंग में ही नहीं, बल्कि कराटे में भी महारत हासिल की है। महज 13 साल की उम्र में उसने कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया था। उसकी इस सफलता से जिले, प्रदेश और अब देश का नाम रोशन हो रहा है। वह बुढार के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रमेश उर्फ दादू सिंह की सुपुत्री हैं। अभीप्सा अब तक शूटिंग में चार गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं, जो क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है।

*प्रतिभा चयन खोज परीक्षा में चयन*

अभीप्सा का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतिभा चयन खोज परीक्षा के माध्यम से हुआ था, जिसके बाद वह मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी भोपाल में ट्रेनिंग के लिए गईं। वह पिछले दो साल से वहाँ रहकर प्रदेश की शूटिंग स्पर्धाओं में भाग ले रही हैं। अब वह चेन्नई में आयोजित होने वाली शूटिंग स्पर्धा में शामिल होने जा रही हैं। इसके बाद वह देश से बाहर जाकर अपनी शूटिंग की प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी।

*देशवासियों के लिए गर्व*

इस छोटी सी उम्र में शहडोल जिले के बुढार जैसे छोटे नगर से निकलकर प्रदेश स्तर तक पहुंचना उसकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति उसकी लगन को दर्शाता है। जब वह देश के बाहर शूटिंग स्पर्धा में भाग लेगी, तो यह न केवल बुढार और शहडोल जिले, बल्कि मध्य प्रदेश और पूरे भारत के लिए गर्व की बात होगी। उसकी इस सफलता के बाद कोयलांचल के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।

*खेलो में थी रुचि*

परिजनों ने बताया कि अभीप्सा का बचपन से ही खेलों के प्रति झुकाव था। जब वह पांच साल की थी, तो अक्सर उसे घर में अकेले कराटे के हाथ-पैर उठाते देखा जाता था, लेकिन उस समय परिजनों को यह नहीं पता था कि यह उसकी भविष्यवाणी का संकेत होगा। धीरे-धीरे उसने कराटे में कदम रखा और कठिन मेहनत करके छोटी सी उम्र में ब्लैक बेल्ट हासिल किया, जो परिवार के लिए गर्व का क्षण था। इसके बाद उसने मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में जाकर शूटिंग में अपना करियर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

स्टेशन के पास यात्री ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत

शहडोल

चिरमिरी से चलकर चंदिया से जाने वाली यात्री ट्रेन से कटकर युवक मौत हो गई है। यह घटना बूढ़ार रेलवे स्टेशन के पास हुई है। बताया गया कि युवक बुढार का रहने वाला है और यूनियन बैंक के अंतर्गत कियोस्क बैंक का काम करता था, युवक का नाम आशीष त्रिपाठी बताया गया है, उसकी उम्र लगभग 30 साल की आसपास बताई गई है, मौत किन कारणों से हुई है। इसकी जानकारी अभी नही हो पाई है। बताया जा रहा है कि युवक संभवत किसी काम से रेलवे स्टेशन पहुंचा था और इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई, उसने आत्महत्या की या दुर्घटना का शिकार हुआ हैं, यह जांच के बाद ही चल पाएगा।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget