शादी का झांसा देकर नाबालिग से युवक 5 महीने तक बनाता रहा संबंध, आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर नाबालिग से युवक 5 महीने तक बनाता रहा संबंध, आरोपी गिरफ्तार

*2 माह का गर्भ ठहरने पर आरोपी उसे छोड़कर हुआ था फरार*


शहडोल 

जिले से नाबालिग किशोरी से दुराचार का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने किशोरी को शादी को झांसा देकर दुराचार किया. जब किशोरी 2 महीने की प्रेग्नेंट हुई तो उसने शादी से इंकार कर दिया, जिससे आहत होकर किशोरी महाराष्ट्र चली गई. जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है और इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

धनपुरी थाना क्षेत्र में 15 साल की किशोरी का 26 वर्षीय लखन सिंह गोंड ने शादी का झांसा देकर 5 महीने तक दुराचार करता रहा. 3 नवंबर को वह किशोरी को उसके घर से भगा ले गया और दुराचार किया. जब उसे पता चला की किशोरी 2 महीने की प्रेग्नेंट है तो वह उसे वापस उसके घर के पास छोड़ दिया और वह गोंदिया (महाराष्ट्र) चली गई।

इधर, परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, उधर, महाराष्ट्र में किशोरी को अकेले देखकर जीआरपी ने पूछताछ की और बाल कल्याण समिति (बाल संप्रेक्षण ग्रह) गोंदिया के हवाले कर दिया, इसके बाद समिति के लोगो ने किशोरी के संबंध में धनपुरी पुलिस से संपर्क कर किशोरी को उनके हवाले कर दिया, जब युवती धनपुरी आई तो उसने पुलिस और परिजनों को आप-बीती सुनाई।

पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लखन सिंह गोंड के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया और उसे धर दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया कि एक नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार का मामला सामने आया था, किशोरी के 2 माह का गर्भ ठहरने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार के न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget