आदिवासी के घर में घुस कर जानलेवा हमला के मामले में शेष 3 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं पुलिस टीम के द्वारा 03 नवंबर 2024 की रात करीब 01.30 बजे रामजनम भरिया पिता स्व. रामनाथ भरिया उम्र करीब 75 साल निवासी ग्राम ताराडांड़ के घर में रात्रि में लाठी डण्डे सहित घुसकर तोड़फोड़ एवं हत्या के नियत से मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 476/24 धारा 331(6), 296,351(3), 324(4), 3(5),109,115(2), 324(5),324(6) बी.एन.एस. 3(2)5) एस.सी.एस.टी. एक्ट में मौके पर से फरार हुए आरोपीगण मोहम्मद आरिफ पिता इकबाल हुसैन, उम्र 32 साल निवासी वार्ड न. 10 ग्राम जमुड़ी अनूपपुर, गोलू उर्फ मोहम्मद अरवाज पिता कलाम आजाद उम्र 23 साल निवासी ग्राम ताराडांड़ एवं एजाज उर्फ बिलाल खान पिता कलाम आजाद उम्र 20 साल निवासी ग्राम ताराडांड़ को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2024 को आरोपियो वाहिद खान पिता जमीरूद्दीन उर्फ महाजन उम्र करीब 24 साल निवासी ग्राम ताराडांड़, शाहिद खान पिता जमीरूद्दीन उर्फ महाजन उम्र 21 साल निवासी ग्राम ताराडांड़, साबिर खान पिता जमीरूद्दीन उर्फ महाजन उम्र 38 साल निवासी ग्राम ताराडांड़, फैज मोहम्मद पिता असरूद्दीन उम्र करीब 20 साल निवासी ग्राम सकरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रकरण में पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मो. वाहिद अली एवं गोलू उर्फ मो. अरवाज निवासी ग्राम ताराडांड़ के विरूद्ध पूर्व से आपराधिक मामले होने के कारण जिला बदर की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।