खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर, घटनास्थल ओर 3 युवकों की मौत
अनूपपुर
जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर अनूपपुर चचाई मुख्य मार्ग के मध्य परसवार गांव में बुधवार की देर रात 10:30 बजे के लगभग नो एंट्री पर खड़े बलकर वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर नगर निरीक्षक अरविंद जैन व यातायात पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए मृतको के शवो को शव वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा तथा ट्रक को जप्त कर जांच व कार्यवाही प्रारंभ शुरू कर दी हैं। तीनों युवक अनूपपुर पटोरा टोला के विष्णु यादव, संकेत व प्रीतम निवासी थे।