33 के व्ही के मेंटिनेंस कार्य के कारण 8 घंटे बिजली रहेगी बन्द
अनूपपुर
जिले के कोतमा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि सहायक अभियंता म.प्र.पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड उपसंभाग कोतमा अंतर्गत 132 के.व्ही कोतमा में 33 के.व्ही मेन बस बार एवं नई 33 के.व्ही जे.एम.सी. एवं आर.डी.एस.एस. फीडर के जम्फर कार्य एवं खराब कन्डकटर को बदलने संबंधी कार्य 17 नवम्बर को सम्पादित किया जायेगा। जिस कारण उपसंभाग कोतमा अतंर्गत उपकेन्द्र कोतमा, निगवानी, परासी, पसान, कदमटोला, बिजुरी, आमाडांड, क्योंटार से निकलने वाले समस्त 33/11 के.व्ही लाइनो का एवं 33 के. व्ही राजनगर, 33 के.व्ही बिजुरी, 33 कोतमा ओल्ड, 33 के.व्ही कोतमा न्यू, 33 के. व्ही कोलमाइन्स एवं 33 के.व्ही निगवानी फीडर का विद्युत प्रवाह प्रातः 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक अवरूद्ध रहेगा।
ज्ञातव्य हो कि कोतमा क्षेत्र अंतर्गत जमुना कोतमा क्षेत्र हसदेव क्षेत्र मिलाकर लगभग 10 कोल माइंस है जिनकी विद्युत सप्लाई भी बाधित रहेगी । जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 5 खदानें एवं हसदेव क्षेत्र अंतर्गत पांच खदानें संचालित है जिनका भी विद्युत सप्लाई अवरोध होने के कारण प्रोडक्शन बाधित रहेगी।